त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग की मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई



देवास, त्योहारों का मौसम शुरू होते ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी लगातार सक्रियता दिखा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने कलेक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को मिठाइयों की दुकानों व रेस्टोरेंट पर कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से मिठाई बेचने वालों में हडक़म्प मच गया। मावे और मिठाईयों में कोई मिलावट न हो इसके लिए खाद्य विभाग, प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान मिठाई की दुकानों व रेस्टोरेंट से काली मिर्च, मेंगो कटलेट, केक, दूध, दही, पनीर और मिल्क केक सहित अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार, खाद्य अधिकारी, पटवारी सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि आगामी त्योहारों के चलते विभाग की यह कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। आमजन से भी यह अपील की गई है कि अगर कहीं पर खाद्य पदार्थों में मिलावट नजर आए तो तुरंत विभाग को सूचना दें। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय