Posts

मुख्यमंत्री ने किया जंबूरी मैदान का निरीक्षण, प्रधानमंत्री मोदी की जन-सभा और जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारियाँ देखी

Image
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिय और की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश -  मुख्यमंत्री चौहान ने सभा स्थल, मंच, विशिष्ट व्यक्तियों और आमंत्रित जनजातीय समुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, सचिव मुख्यमंत्र

कलयुग का श्रवण ! पिताजी कहते घोड़ा ले आना बेटा .... और 70 वर्षीय पिताजी की ईच्छा हुई पूरी ... Kalyug ka shravan

Image
  राहुल परमार, देवास। शहर में वरिष्ठ वर्ग युवाओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। कहीं दादी कार चला रही है तो कहीं वरिष्ठ घुड़सवारी और स्कूटी की सवारी का लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच 70 वर्षीय वरिष्ठ ने अपने बेटे से घोड़े पर बैठने की ईच्छा जाहिर की। लेकिन घोड़े को खरीदने और उसका ख्याल रखने के लिए जिन आवश्यक खर्चों और साधनों की आवश्यकता होती है, उनकी व्यवस्था न हो सकी । लेकिन मित्रों की सलाह के बाद बेटे को आखिर घोड़ा मिल ही गया जिससे न तो उसे आवश्यक साधनो की व्यवस्था करना पड़ी और न ही खर्चों की ....  फिर क्या था अपने 70 वर्षीय पिताजी की ईच्छा को पूरी की देवास के पत्रकार प्रवीण आचार्य ने। कलयुग में जहां कई बच्चे अपने माता पिता को वृध्दाश्रम और अकेला छोड़ आते हैं ऐसे में कई लोगों के लिए प्रेरणा बने प्रवीण को कलयुग का श्रवण कहा जा सकता है।  जानकारी देते हुए प्रवीण आचार्य ने कहा कि सर्वप्रथम भगवान आपके माता-पिता होते हैं, लोग भगवान का मंदिर मस्जिद में ढूंढते हैं उनके दर्शन करने के लिए बड़ी दूर दूर जाते हैं मगर जो असली भगवान है वह आपके माता पिता है क्योंकि उन्होंने ही आपको जन्म दिया है उन

पुलिस ने स्कूल में लगाई सुरक्षा की पाठशाला .... महिला अपराध में डीएसपी ने छात्राओं का बताये कई महत्वपूर्ण टिप्स | Police Class | Tips for Women Empowerment

Image
सतपुड़ा एकेडमी में पुलिस ने लगाई सुरक्षा की पाठशाला महिला पुलिस अधिकारी ने बच्चों को दी अपराध व उनसे बचाव की जानकारी देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में शुक्रवार को छात्राओं को अपराध संबंधी जानकारी देने हेतु पुलिस ने पाठशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिला अपराध शाखा प्रभारी डीएसपी शाबेरा अंसारी एवं महिला आरक्षक शाहीन खान द्वारा छात्राओं को महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के बचावों के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को घर से लेकर स्कूल तक विभिन्न माहौल में अपने और अपने परिवार को सुरक्षित बनाए रखने के पहलुओं के बारे में समझाया और उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। सुरक्षा की पाठशाला को लेकर छात्र छात्राएं भी काफी उत्सुक दिखाई दिए। समाज में छात्र छात्राओं को सुरक्षित रहने के और अपने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जानकारी दी, जिसमें उन्होंने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, पुलिस कंट्रोल रूम, महिला सहायता केंद्र, अपराध को किस तरीके से बचाना है और अपराधियों पर किस तरीके से कार्रवाई करानी है, इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी देकर अवग

कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 14 नवंबर को

Image
देवास। कलचुरि युवा संगठन द्वारा राजराजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जायसवाल ने बताया कि 14 नवंबर, रविवार को एबी रोड़ बस स्टेण्ड के पास स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में प्रातः 9 बजे कार्यक्रम प्रारंभ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक नितेश जायसवाल एवं नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। उक्त आयोजन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी होगा, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से देंगे। इस दौरान समाज के प्रतिभाशालियों का सम्मान किया जाएगा। संगठन ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।  

लैब कलेक्शन के नाम पर चल रही पैथोलॉजी ! मनमानी कर रहे मेडिकल एवं पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही करने के लिए युवक कांग्रेस मैदान में ... ड्रग इंस्पेक्टर पर आरोप ..

Image
राहुल परमार, देवास। कोरोना काल के बाद स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भ्रष्टाचार कितना पनप गया है ? इसका अंदाजा ऐसे ही लगाया जा सकता है कि लगातार अब इस क्षेत्र में भी विरोध होने लगा है। इन्हीं में संचालित कई मेडिकल और पैथोलॉजी लैब पर कार्यवाही करने के लिए युवक कांग्रेस ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया।  लैब कलेक्शन सेंटर के नाम पर चल रही पैथोलॉजी ...!  सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ लोग पैथोलॉजी लैब का पंजीयन कराये बिना ही पैथोलॉजी लैब संचालित कर हैं। यहीं नही उक्त लोगों ने इन स्थानों पर पैथोलॉजी कलेक्शन मतलब सैम्पल कलेक्शन का नाम भी लिख रखा है। अंदर तो पैथोलॉजी का सामान मिल जाएगा लेकिन पंजीयन नहीं । कलेक्शन सेंटर का नाम लिखा होने से अधिकारियों को कार्रवाई करने में आसानी नहीं होती क्योंकि यहां से केवल कलेक्शन होता है। लैबों में फर्जीवाड़ा केवल पंजीयन का ही नहीं होता बल्कि कई गंभीर बिमारियों की जांचों का दाम सरकारों ने तय कर दिया था जो कि अब समाप्त हो चुका है लेकिन लैब संचालक मनमाने दाम लेकर आमजन को लूटने का काम कर रहे हैं। वहीं मेडिकलों पर होने वाले निरीक्षणों में भी सां

बकरी चोरों पर लोगों ने किए हाथ साफ, इंदौर से कार में बकरी चुराने पहुंचे थे, केस दर्ज Goat Theft | Indore

Image
बकरी चोरों पर लोगों ने किए हाथ साफ, फिर किया पुलिस के हवाले  शहर के बाहर नागदा गांव में लोगों ने कार से आए बकरी चोरों को धरदबोचा, जो इंदौर से कार में बकरी चुराने यहां पहुंचे थे आक्रोशित लोगों ने कार में भी कर दी तोड़फोड़, वीडियो आया सामने, वीडियो में कई अपशब्द,  औद्योगिक पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच भारत सागर न्यूज, देवास । औद्योगिक थाना क्षेत्र में देर शाम एक प्रकरण दर्ज हुआ जहां प्रकरण के अनुसार दो चोर बकरी चुराने इंदौर से देवास पहुंचे थे। अब उसी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों चोरों की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी है और साथ में कार में भी तोड़फोड़ कर दी।  दरअसल बकरी चुराने देवास पहुंचे इंदौर के दो युवकों को नागदा के लोगों ने बुधवार शाम को दबोच लिया। बकरी  भी कार के अंदर ही मिली। जहां आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ की और दोनों चोरों पर भी हाथ साफ कर दिये। पुलिस के अनुसार मामले में शोएब पिता हमीद अंसारी निवासी खजराना इंदौर और गोपाल पिता हरिलाल गोयल निवासी काछी मोहल्ला शाजापुर हाल मुकाम मूसाखेड़ी इंदौर को गिरफ्तार करके इनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को ग

Khandwa - फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी ... सीसीटीवी फुटेज में खुद का बेटा रुपए चोरी करते दिखाई दिया Free Fire Game | Theft | Fraud

Image
संभ्रान्त परिवार के नाबालिग बच्चो के साथ ब्लेकमेलिंग के जरिये करीबन पांच लाख अस्सी हजार रू ऐठने का मामला आया प्रकाश मे   राज उजागर होते ही  पुलिस की शरण मे पहुचे बच्चेा के पिता  पुलिस को पेश की लिखित शिकायत , पुलिस ने कार्यवाही का दिया भरोसा फ्री फायर मोबाईल गेम के नाम से पहले दोस्ती की बाद मे डरा धमककर पैसा ऐंठने लगे       खंडवा।  जिले के मूंदी में  फ्री फायर गेम के नाम पर बच्चों से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मूंदी नगर में एक नाबालिग ने मोहल्ले के बच्चों को मोबाइल पर फ्री फायर गेम की लिंक दी। बदले में डरा-धमका कर अनाज व्यापारी के बेटे से 5 लाख रुपए वसूल लिए। घर से रुपए चोरी की आशंका में अनाज व्यापारी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो 14 साल का बेटा चोरी करते नजर आया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज खोल दिया। मूंदी के प्रतिष्ठित अनाज व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता ने पुलिस थाना मूंदी में शिकायती की है। बताया कि वार्ड 06 गायत्री मंदिर के सामने निवासी एक लड़के ने उनके 14 साल के बेटे को मोबाइल पर फ्री फायर की लिंक दी। फिर उसे डराया कि यह बात तेरे घर वालों को बता दूंगा। धीरे-धीरे वह बच

चामुण्डा स्टेंडर्ड मील की नीलामी में बिकी जमीन से कब्जा हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला......

Image
  सार्वजनिक शौचालय तोडऩे पर पूर्व पार्षद हुए नाराज, तहसीलदार ने भू स्वामी को पुन: बनाने के दिए आदेश  देवास। बालगढ़ क्षेत्र में स्थित स्टैंडर्ड मील की जमीन को लेकर विगत दिवस नीलामी हुई थी जिसें किसी बड़ी कंपनी खरीद लिया। गुरुवार को मील से जुड़ी जमीन से संबंधित भूमि स्वामी को कब्जा दिलाने प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा था जहां पहले से कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है उनका कच्चा पक्का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों की भी बहसबाजी होती रही। वहीं अतिक्रमण तोडऩे के बीच ही निगम के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक शौचालय पर भी जेसीबी चली जिस पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि वे अब शौच करने कहां जाएंगे। जिस पर काफी देर तक बहसबाजी चलती रही थी।  बालगढ़ क्षेत्र में स्थित चामुंडा स्टैंडर्ड मील की कंपनी की जमीन पिछले दिनों आगरा ग्वालियर पाथवे कंपनी ने नीलामी में खरीदी थी। जिसके बाद गुरुवार को प्रशासनिक अमला दोपहर को वहां पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा जहां पर रहवासियों के विरोध का सामना भी प्रशासन को करना पड़ा रहवासियों ने आरोप लगाया कि हमें कल शाम को ही नोटिस दिया गया है और आज

Video : कैसे आऊ तेरे दर पर .... यह तो है बड़ी दूर नगरी ! चौथी मंजिल पर दिव्यांगजनों का कार्यालय, पार्किंग में अधिकारियों का आरक्षण लेकिन दिव्यांगों को अपमान ...

Image
दस्तावेजों के सत्यापन की बजाय सत्यानाश करती प्रशासनिक व्यवस्था ....  राहुल परमार, देवास। शहर के दिव्यांगजनों को अपना कोई भी काम करवाना हो तो चार मंजिल ऊपर चढ़कर करवाना पड़ेगा। यही नही इस पांच मंजिला ईमारत पर जाने के पहले भी इन्हें अपमानित होना पड़ता है। शर्म की बात तो यह है कि शहर में बुधवार एक दिव्यांग युगल को इन सभी कठिनाईयों के चलते डायल 100 की मदद तक लेना पड़ी। जबकि इसी दौरान मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री की आगामी यात्रा को लेकर जिला भाजपा कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा था। बैठक की गंभीरता इतनी थी कि यहां होने वाली प्रेस वार्ता तक का पत्रकारों ने बहिष्कार कर दिया।  दरअसल मामला शहर के चामुंडा काम्पलेक्स पर स्थित सामाजिक न्याय विभाग से जुड़ा हुआ हैं जहां एक दिव्यांग युगल बागली से अपने विवाह के संबंध में मिलने वाली राशि के लिए दस्तावेजों के सत्यापन के लिए आए थे। पहले तो उन्हें पार्किंग में कर्मचारी की नाराजगी झेलना पड़ी। उक्त कर्मचारी आए दिन गाड़ियों की पार्किंग के लिए अभद्रता करते नजर आता है। यही नहीं नीचे बैठकर ऊपर लगी ड्यूटी को नीचे अधिकारियों के निर्देश से इसलिए भी नि

सनकी आवेदक ! पूर्व पुलिस का आरक्षक पुलिस अधीक्षक के नाम दे आया आम आदमी और पुलिसकर्मियों के मारे जाने की चेतावनी का आवेदन ... शाम को लिखा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा .... Sanki Avedak police

Image
राहुल परमार, देवास। लगता है आजकल पुलिस को हर किसी ने दुधमुंहे बालक के समान गंभीरता से लेना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस का खौफ तो मानो केवल कागजों में कार्यवाही होने के बाद ही बचा है। तभी तो एक आवेदक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक अजीबो गरीब आवेदन दे दिया। रोचक बात तो यह है कि उक्त आवेदक आवेदन में स्वयं को भूतपूर्व पुलिस विभाग का आरक्षक भी बता रहा है। हालांकि जानकारी अनुसार वह पूर्व में पुलिस विभाग में सेवारत था लेकिन देवास पुलिस के अनुसार उसे 32 वीं बटालियन उज्जैन से 10 वर्ष पूर्व बर्खास्त किया जा चुका है।       दरअसल आवास नगर निवासी मोहनसिंह का प्रकरण न्यायालय में है जो कि शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर है। उक्त प्रकरण में मोहनसिंह मोहन ने अपनी तो जमानत तो करा ली लेकिन गाड़ी नहीं छुड़ा पाया। गाड़ी छुड़ाने में परेशानी आने के कारण आवेदक मोहनसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अजीबो गरीब आवेदन दे डाला दिया। आवेदन में मोहनसिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस ड्यूटी में ली गई ट्रेनिंग का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरा पत्र आवेदन के रुप में लिख डाला।  नीचे आवेदन में पढ़िये क्या लिखा

इटावा क्षेत्र में फिर हुई चाकूबाजी की घटना, 24 घंटे में दूसरी घटना......

Image
चलते वाहन में एक युवक को मारा चाकू, आरोपी मौके से फरार देवास। शहर में लगातार बदमाशों व गुंडों का खोफ बढ़ता जा रहा है, आये दिन शहर में चाकूबाजी की घटनाएं देखने को मिल रही है। कल रात को ही उज्जैन रोड़ स्थित इटावा में चाकूबाजी की घटना हुई थी। इस घटना को पूरे 24 घण्टे भी नहीं हुए और आज दोपहर में उज्जैन रोड़ क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना हो गई। जबकि इटावा क्षेत्र में पुलिस चौकी पूर्व से संचालित की जा रही है। उसके बावजूद इस प्रकार के अपराध क्षेत्र में होना पुलिस का खौफ नहीं होना दर्शाता है। बुधवार दोपहर में उज्जैन रोड़ पर दो पहिया वाहन टकराने के बाद एक युवक को चलती गाड़ी से कुछ युवक चाकू मारकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फारुख पिता सलीम खान उम्र 25 निवासी अन्नपूर्णा नगर ईटावा अपने एक मित्र के साथ उज्जैन रोड स्थित श्याम गार्डन के समीप से गुजर रहा था, उसी दौरान वहां से अन्य वाहन पर जा रहे तीन युवकों ने फारुख को चलती गाड़ी पर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए। घायल को उसके दोस्तों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।  जहां उसका उपचार चल रहा है। घायल फारूक ने बताया क