सनकी आवेदक ! पूर्व पुलिस का आरक्षक पुलिस अधीक्षक के नाम दे आया आम आदमी और पुलिसकर्मियों के मारे जाने की चेतावनी का आवेदन ... शाम को लिखा दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा .... Sanki Avedak police

राहुल परमार, देवास। लगता है आजकल पुलिस को हर किसी ने दुधमुंहे बालक के समान गंभीरता से लेना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस का खौफ तो मानो केवल कागजों में कार्यवाही होने के बाद ही बचा है। तभी तो एक आवेदक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को एक अजीबो गरीब आवेदन दे दिया। रोचक बात तो यह है कि उक्त आवेदक आवेदन में स्वयं को भूतपूर्व पुलिस विभाग का आरक्षक भी बता रहा है। हालांकि जानकारी अनुसार वह पूर्व में पुलिस विभाग में सेवारत था लेकिन देवास पुलिस के अनुसार उसे 32 वीं बटालियन उज्जैन से 10 वर्ष पूर्व बर्खास्त किया जा चुका है। 

    दरअसल आवास नगर निवासी मोहनसिंह का प्रकरण न्यायालय में है जो कि शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर है। उक्त प्रकरण में मोहनसिंह मोहन ने अपनी तो जमानत तो करा ली लेकिन गाड़ी नहीं छुड़ा पाया। गाड़ी छुड़ाने में परेशानी आने के कारण आवेदक मोहनसिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अजीबो गरीब आवेदन दे डाला दिया। आवेदन में मोहनसिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस ड्यूटी में ली गई ट्रेनिंग का हवाला देते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी भरा पत्र आवेदन के रुप में लिख डाला। 

नीचे आवेदन में पढ़िये क्या लिखा आवेदक ने - 



हालांकि देर शाम डीएसपी किरण शर्मा ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि मोहन सिंह पिता अर्जुन सिंह के द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसके संबंध में स्थिति यह है कि मोहन 32 बटालियन विशेज शस्त्र बल  उज्जैन से वर्ष 2019 में शराब पीने और गैर हाजिर रहने में बर्खास्त हो चुका उपरोक्त व्यक्ति की  मोटरसाइकिल के विरुद्ध 6 अप्रैल 2021 में रामनगर चौराहे पर शराब पीकर वाहन चलाने की कार्रवाई हुई थी उसका चालान कोर्ट में पेश हुआ जिस पर इसके द्वारा स्वयं की तो जमानत करा ली गई परंतु वाहन छुड़वाया नहीं गया उक्त वाहन चालक के विरुद्ध  धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही हुई थी अगली तारीख 12 नवंबर 2021 लगी हुई है।

इसके साथ ही पुलिस विभाग द्वारा एक अन्य आवेदन और भी जारी किया गया जिसमें आवेदक मोहनसिंह ने दिए गए आवेदन पर कोई कार्यवाही न करने का आवेदन दिया है। उक्त आवेदन में आवेदक ने यह भी लिखा है कि उसका दिमाग अभी ठीक से तरह से काम नहीं कर रहा है। 

पढ़िये देर शाम को दिए आवेदन को भी ..... 










    




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?