Posts

15 से 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को स्कूल में वैक्सीन लगाई

Image
  हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) ग्राम देवगढ़ में कोरोनावायरस बचाव के लिए 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को स्कूल में वैक्सीन लगाई गई। संकुल प्रभारी प्राचार्य रविंद्र मालवीय ने बताया कि पूरे संकुल में 1191 छात्र एवं छात्राएं 15 से 18 वर्ष के है जिनमें से मात्र 47 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाना शेष रह गया है। जिन्हें जल्द ही वैक्सीन लगवा दी जाएगी। देवगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य रवींद्र मालवीय, शैलेंद्रसिंह राजावत, रामचंद्र बगानिया, सौरभ शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग रहा।

रात्रिकालीन सफाई कर शहिद स्मारकों का सम्मान किया

Image
हाटपिपलिया (संजू सिसोदिया) स्वच्छ भारत मिशन अभियान व स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनोज कुमार मौर्य और नोडल अधिकारी अजय पथरोड के मार्गदर्शन में नगर परिषद हाटपिपलिया स्वच्छता में स्वयं को आगे लाने में निरंतर कार्यरत है। इसी क्रम में नगर में स्थित स्वाधीनता सेनानी के स्मारकों की प्रतिदिन सफाई और उनके आस पास के क्षेत्र की सफाई कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वच्छता नोडल अधिकारी, स्वच्छता प्रभारी, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर साथ ही नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा स्वयं रात्रिकालीन सफाई के दौरान स्मारकों का सम्मान कर उनके आस पास सफाई की गई। नगर में स्थित सभी स्वाधीनता सेनानी स्मारकों, पार्कों का रख रखाव और उनके स्वच्छता के प्रति नागरीको व आमजनों को जागरूक करने हेतू समाजिक संस्था नि:शुल्क कार्य कर रही है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के साथ स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान के लिए नागरीको को जागरूक करना ओर उन्हे इसमें जोडऩा है।

भंवर अजय सिंह राजावत करणी सेना के जिला महासचिव नियुक्त

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर के निर्देश अनुसार एवं देवास जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह बिसाखेड़ी की अनुशंसा एवं समस्त पदाधिकारियों की सहमति से भंवर अजय सिंह राजावत ठि. हाटपीपल्या को करणी सेना के जिला महासचिव पद पर नियुक्त किया गया है। श्री राजावत की नियुक्ति पर समस्त राजपूत समाज हाटपीपल्या ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। श्री राजावत की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने बधाई दी।

अंधगति से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर........

Image
हादसे में एक महिला की हुई मौत देवास। सडक़ पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, भारी वाहन अंधगति से वाहनों को चलाते हैं जिससे घटनाएं निरंतर हो रही है। अब शुक्रवार को ही एक ट्रक चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर में जिले के बरोठा तहसील के मऊखेड़ा निवासी महिला सुनीता पति भंवर उम्र 40 वर्ष अपने ससुर मोहन गोस्वामी के साथ महूखेड़ा से बरोठा की ओर जा रही थी, तभी नेवरी से देवास की और जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 6098 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे महिला गिर गई व ट्रक की चपेट में आ जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे पोस्टमार्टम के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इधर हादसे के बाद बरोठा पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया था।

सूत्र सेवा बस ने सडक़ पार कर रहे दो पहिया चालक को मारी टक्कर.....

Image
दोपहिया वाहन चालक हुआ घायल, पुलिस ने बस को किया जब्त देवास। तेज रफ्तार बस चालक ने एक दो पहिया वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे युवक को पैर में चोंट लगी है। घटना के बाद फरियादी ने आरोपी बस चालक के विरूद्ध पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे सिविल लाईन थाना अंतर्गत आने वाले एबी रोड़ स्थित एसडीएफसी बैंक के सामने एक सूत्रसेवा बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9232 के चालक ने रोड़ पार कर रहे एक दो पहिया वाहन चालक आलोक पिता हनुमान अग्रवाल उम्र 34 निवासी लक्ष्मण नगर व उनकी बेटी को टक्कर मार दी जिससे आलोक के पैर में चोंट लगी थी। वहीं उनकी बेटी को भी इस हादसे में छुटपुट चोंट आई थी। दुर्घटना में उनके दो पहिया वाहन में भी नुकसान हुआ है।  पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रहा थे। उसी बीच एसडीएफसी बैंक के सामने सुत्रसेवा बस चालक अंधगति से बस को लेकर आया और बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार पिता व बेटी गिर गए थे। इसके बाद काफी देर तक बहसबाजी चलती रह

12 जनवरी से जया किशोरी की शुरू होने वाली भागवत कथा निरस्त.....

Image
देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति द्वारा 12 जनवरी से होने वाली जया किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा एंव सर्व समाज नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन को बढ़ते कोरोना केस देखते हुए निरस्त की जाती है। मंहत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया भागवत कथा का उद्देश्य लोगो को धर्म और आस्था से जोडऩा है ना कि कोरोना जैसी महामारी से, इस महामारी मे हम शासन और प्रशासन का सहयोग करे, क्योंकि दूसरी लहर में हमने कई अपनो व करीबियों को खोया है। साथ ही हमारी सुरक्षा में शहीद एसआई अशोक पटेल कोरोना में संक्रमित होने के कारण आज हमारे बीच नहीं है। अब हम वो गलती फिर से नहीं कर सकते। इसलिये इस आयोजन को निरस्त किया जाता है।

सिद्धिविनायक मंदिर मेें रखी दान पेटी हुई चोरी........

Image
चैनल पर लगे 2 तालों को तोड़ा और दान पेटी चोर चुरा ले गए देवास। शहर में सूने मकानों की रेकी कर अब तक चोरी की कई वारदातें हुई है। कहा जाए तो चोरों का गिरोह शहर में सक्रिय है, जो लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। अब शहर के सनसिटी-2 में स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर को भी अज्ञात चोरों ने नहीं छोड़ा। यहां पर चोरों ने दान पेटी ही चोरी की और फरार हो गए। घटना की सूचना क्षेत्र के रहवासियों ने पुलिस को दी जिसके बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। हांलाकि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला था जिसमें दो बदमाश बाइक पर दान पेटी ले जाते हुए नजर आ रहे थे।  शहर में लगातार सूने मकानों को अज्ञात बदमाश निशाना बना रहे हैं अब चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी को भी नहीं छोड़ा। औद्योगिक थाना अंतर्गत सनसिटी पार्ट-2 स्थित श्री सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में कल देर रात को अज्ञात चोर घुसे और चेनल पर लगे दो ताले तोडक़र दान पेटी चुरा ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश शर्मा मंदिर पहुंचे तो चेनल पर लगे ताले गायब थे। जब पुजारी ने मंदिर में अंदर जाकर देखा तो वहां

तकनीक के विकास के साथ बैंकिंग व्यवहार भी आसान .... वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न,

Image
हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) नगर हाटपीपल्या के रोटरी क्लब द्वारा लिटरेसी मिशन क्लब लेवल कमेटी चेयरमेन व बैंकिंग एक्सपर्ट संदीप भटनागर के मुख्य आतिथ्य में सहायक मंडलाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश शर्मा देवास के विशेष आतिथ्य, क्लब अध्यक्ष कमलचंद पाटीदार की अध्यक्षता में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन संपन्न हुवा ।      तकनीक के विकास के साथ बैंकिंग व्यवहार भी आसान हो गया है, ग्राहक  घर  बैठे बैठे ही एक क्लिक पर सारे बैंकिंग लेनदेन करने में सक्षम हो गये हैं। इन सुविधाओं ने आम आदमी की जिंदगी को सुविधाजनक बनाने में महती भूमिका निभाई है। वहीं दूसरी और तकनीक के उपयोग के आधे अधूरे ज्ञान ने समस्याएं भी पैदा की हैं।  इन्हीं कारणों से समाज के हर वर्ग को वित्तीय साक्षरता की निरंतर आवश्यकता है।  इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब हाटपीपल्या ने स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किये। शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय एवं श्री उमा विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए।  शिविर में रोटरी क्लब देवास के लिटरेसी मिशन क्लब लेवल कमेटी चेयरमेन व बैंकिंग एक्सपर्ट संदीप भटनागर

गुरू गोविंद सिंह जंयती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन ......

Image
शौर्य, गुरू वाणी व जयकारों के बीच निकले गुरू ग्रंथ साहेब जी  देवास। शहर के मुख्य मार्ग शौर्य व गुरू की वाणी व जयकारों से गूंज उठे। गुरू ग्रंथ साहेब को आकर्षक रथ में विराजमान कर पंचप्यारे एबी रोड स्थित गुरूद्वारे से दोपहर में निकले। करीब 3 किलोमीटर का सफर तय कर जुलूस पुन: गुरूद्वारा पहुंचा जहां आतिशबाजी हुई। मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए जुलूस में महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी। छोटे-छोटे बच्चे अखाड़े के करतब दिखाते हुए जा रहे थे, उनके पीछे युवाओं ने भी करतब दिखाए। श्री गोविंदसिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकले नगर किर्तन में शहर के साथ जिले से हजारों सिख समुदाय के लोग शामिल हुए, चल समारोह में बेंड की धून पर सिख समाज की महिलाएं गुरूवाणी सुना रही थी।  हाथों में तलवार लेकर पंचप्यारे चल रहे थे, उनके आगे सिख समाज की महिलाएं मार्ग को साफ सुथरा करती हुई जा रही थी। टोकरियों में पुष्प लेकर चल रहे लोग पंचप्यारे और गुरू गं्रथ साहेब जी के आगे राह में फूल बिछाते हुए जा रहे थे। कई स्थानों पर प्रसाद भी वितरित किया गया, वहीं विभिन्न समाज व संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत भी

खबर सावधानी के लिए .... जिले में कोरोना के 2 एक्टीव मरीज, आज खातेगांव में मिला एक और मरीज

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। जिले में वर्ष के प्रथम दिवस से ही कोरोना ने आमद दे दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 2 एक्टीव केस हैं। पहला केस मुंबई से आये एक व्यक्ति का बताया गया था। हालांकि इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उक्त व्यक्ति के उपचाररत होने का प्रेस नोट जारी किया था लेकिन देवास के आंकड़ों में उक्त व्यक्ति को नहीं जोड़ा था।आज जारी कोविड हेल्थ बुलेटिन में खांतेगाव क्षेत्र के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटीव आई हैं। यदि अब तक के कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा देखा जाए तो कुल 7725 लोग कोरोना से जिले में पॉजिटीव आये हैं। वहीं 51 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। बता दें डेल्टा वैरियेंट के बाद कोरोना के नए वैरियंट ऑमीक्रान से देशभर में दहशत सा माहौल है। ऐसी स्थिति में कई राज्यों में कोरोना गाईडलाइन पर सख्ती की जा रही है। 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष का तुलादान कर गर्मजोशी से ग्रामीण अंचल में हुआ स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज, देवास/चौबाराधीरा। भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी का प्रथम ग्राम आगमन पर गर्मजोशी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भाजयुमो युवा नेता लोकेंद्र सिंह टांक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोंकखुर्द भाजपा ग्रामीण मंडल चौबाराधीरा में नवनियुक्त भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी का प्रथम आगमन पर गर्मजोशी एवं आतिशबाजी के साथ साफा बांधकर पुष्प मालाओ पहनाकर भव्य स्वागत किया इस दौरान उनका तुलादान भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।  🔥 ना 144 का डर न कोरोना का .... ओमिक्रॉन की दहशत के बीच ये कैसा युवा नेतृत्व ... अपने ही कार्यकर्ताओं की जान लगा दी दांव पर .... BJYU RALLY DEWAS इस दौरान मंडल महामंत्री दिलीप मालवीय, मंडल उपाध्यक्ष महिपाल सिंह सेंधव, पूर्व जनपद प्रतिनिधि गोविंद सिंह गोलावटिया, वरिष्ठ भाजपा पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य निर्भय सिंह कराड़ा, मंडल मंत्री जानकीलाल कुशवाह, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप चौहान, भानुप्रताप सेंधव, देवीसिंह कुशवाह, भाजपा युवा नेता भगवान सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह गोहिल, गोपाल खिन्द्राखेड़ी, द