भाजपा-कांग्रेस के कार्यक्रमों से कोरोना ने बनाई दूरी...... क्या राजनीतिक हस्तियों के लिए कोरोना के नियम लागू नहीं होते.....?

भाजयुमो ने पंजाब सरकार के विरोध में बनाई मानव श्रृंखला



देवास। कोरोना वायरस कितना क्लासी और सेलेक्टिव है, इसकी जानकारी सिर्फ भाजपा और इसके अनुसांगिक संगठनों को है। भाजपा के अलावा इस वायरस के बारे में कुछ जानकारी कांग्रेसियों को भी है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि इन दोनों पार्टियों के कार्यक्रमों को देखकर लग रहा है। कोरोना इन राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं को धर दबोचने के लिए अपने वेरिएंट बदल तो रहा है लेकिन पार्टियों की जासूसी सेल पहले ही उसका तोड़ ढूंढ लेती हैं। 

सोमवार को भी भाजपा के युवाओं ने एमजी रोड पर ऐसा मजमा सजाया कि इसके आगे कोरोना का सबसे नया वेरिएंट डेल्टाक्रोन भी दम तोड़ देता। पीएम की सुरक्षा में लापरवाही पंजाब में हुई और इसका विरोध मानव श्रृंखला बनाकर देवास के एमजी रोड पर हुआ। फिर रैली भी निकली। अब ये साफ नहीं है कि पंजाब सरकार को इस रैली और मानव श्रृंखला की जानकारी मिली या नहीं लेकिन भाजपा के युवाओं ने गुस्सा बताने का मौका नहीं छोड़ा। वैसे पंजाब की सरकार को इस विरोध की जानकारी मिल भी जाये तो क्या फर्क पड़ेगा भगवान जाने। अलबत्ता देवास के एमजी रोड से निकलने वालों को बड़ी दिक्कत हुई। वैसे भाजपाइयों का दिल इतने से नहीं भरा तो वे अम्बेडकर प्रतिमा के पास अजा मोर्चा के बैनर तले धरने पर बैठ गए। पहले एमजी रोड से निकलने वाले परेशान रहे, फिर एबी रोड वाले। कांग्रेसियों ने भी वार्ड में जनजागरण यात्रा निकाल दी। एनएसयूआई भी पीछे नहीं रही। 

खैर दोनों ही दलों के कार्यक्रमों को देखकर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कोरोना कितने ही रूप बदल ले, राजनीतिक दलों को छू नहीं सकता।

कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन का प्रभाव लगातार बढ़ते जा रहा है कई मरीज प्रदेश में पॉजिटिव आए हैं। वहीं सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में सख्ती भी है। इसी के तहत शहर में भी जिला प्रशासन की ओर से सख्ती की जा रही है। तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने जूलुस, रैली और सभाओं पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद सोमवार को पंजाब में प्रधानमंत्री के रास्ते को रोकने के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला अध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाई थी। इस कार्यक्रम में भाजयुमो ने बड़ी भीड़ एकत्रित करते हुए मानव श्रंृखला बनाई साथ ही बगैर किसी अनुमति के रैली भी निकाली थी। इससे पहले सयाजी द्वार पर कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ भी जमा हुई थी। जहां सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा दी थी। 



इस कार्यक्रम के एक दिन पूर्व भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनजागरण यात्रा निकाली थी जिसमें कार्यकर्ता बगैर मास्क के ही नजर आ रहे थे। जबकि जिला प्रशासन ने सोमवार से फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज लगाना शुरू किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जहां एक और प्रशासनिक अधिकारी संभावित तीसरी लहर को लेकर सतर्क है वहीं राजनीतिक दल परस्पर कार्यक्रम करते हुए भीड़ जमा कर रहे है। वैसे अभी तक देवास शहर आसपास के शहरों में आए कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है। लेकिन इस प्रकार की भीड़ परस्पर बनी रहेगी तो वह दिन दूर नहीं जब संक्रमण तेजी से बढ़ता जाएगा। जब प्रशासन ने आम लोगों के लिए नियमों को बनाया है तो क्या फिर राजनीतिक हस्तियों के लिए नियम लागू नहीं होते हैं।



बनाई मानव श्रृंखला 

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो द्वारा विरोध में सांकेतिक मानव श्रंृखला का निर्माण स्थानीय सयाजी द्वार से युग पुरूष विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नावेल्टी चौराहा की ओर किया गया व विरोध जताया।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?