Posts

शिव शक्ति महायज्ञ व जया किशोरी की भागवत कथा 9 से 15 अप्रेल तक.....

Image
देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति के महंत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया कि सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया के उद्देश्य को लेकर पुलिस ग्राउंड दहशहरा मैदान पर 9 से 15 अप्रेल तक समिति द्वारा 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ एवं विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पं. दिनेश शास्त्री एवं गणेश मंदिर नागदा, माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा माता मंदिर, खेड़ापति मंदिर, शनि मंदिर, बिलावली महाकाल मंदिर तथा बांगर दत्त मंदिर के प्रमुख पुजारियों के सानिध्य में होगा साथ ही सर्वसमाज का निशुल्क सामूहिक विवाह 15 अप्रेल को होगा। सामूहिक विवाह के लिए आवास नगर मेनगेट स्थित समिति के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त सभी आयोजन केवड़ेश्वर धाम इंदौर के महामंडलेश्वर 1008 महंत धर्मेन्द्रपुरीजी महाराज के सानिध्य में होंगे।

बैंक नोट प्रेस के डिप्टी कंट्रोलर को न्यायालय ने दी आजीवन कारावास की सजा......

Image
चार वर्ष पूर्व जूते में नोट छुपाकर ले जाते हुए हुए सीआईएसएफ ने पकड़ा था  देवास। बैंक नोट प्रेस से करीब 90.59 लाख रुपए के नोट चुराने के चार साल पुराने मामले में आरोपी डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा उम्र 55 निवासी 35 साकेत नगर,देवास को न्यायालय ने बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाते अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को तीन अलग-अलग धाराओं में दंडित किया गया है साथ ही आजीवन कारावास के साथ ही 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने किया है। दरअसल 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को जूते में नोट छिपाते हुए पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। उसके बाद उसके आफिस व घर से कुल करीब 90 लाख 59 हजार 300 रुपए जब्त किए गए थे। बीएनपी से आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। उक्त मामला कोर्ट में विचारधीन था। आज मामले में कोर्ट ने आरोपी को दो धाराओं में आजीवन कारावास एक में 7 साल की सजा है।  यह था घटनाक्रम  राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक अभियोजन/जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया कि-

नेवरी - आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित

Image
आगामी त्यौहार को लेकर नेवरी पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित नेवरी में साथ दिवसीय मेले को लेकर ग्रामीणों ने पर्याप्त पुलिस बल व महिला पुलिस की मांग की त्योहारों में माहौल खराब करने वाले को बक्शा नहीं जाएगा: मीणा। ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट। नेवरी. ग्राम नेवरी पुलिस चौकी परिसर में शाम 5:00 बजे आगामी त्यौहार होली, धुलेंडी, रंगपचमी व नेवरी में शीला सप्तमी से साथ दिवसीय मेले को लेकर चौकी परिसर में आज शांति समिति कि बैठक आयोजित कि गई । बैठक में हाटपिपलिया थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के अध्यक्षता में सभी ग्रामीण जन व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व पत्रकार गण उपस्थित थे । बैठक को नेवरी पुलिस चौकी प्रभारी ने संबोधित किया और कह की आगामी त्यौहार सभी शांति एवं भाई चारे के साथ मनाये ।  कोई शरारती तत्व त्यौहारों में शांति भंग व माहौल खराब  करेगा उसके खिलाफ शक्त कार्यवाही कि जायेगी, उसे किसी भी हाल में बक्शा नही जायेगा । बैठक मे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को बताया कि नेवरी में शिला सप्तमी से सात दिवसीय मेले का आयोजन होता है, मेला रात के समय तक चलता है मेले में आसपास के करीब

Nevari- दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण, #ग्राम_शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित

Image
ग्राम शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण किया गया ठा. सुरेश कछावा की रिपोर्ट, नेवरी  दुग्ध सहकारी समिति शिवपुर मुंडला में वर्ष 2016-17 से2018/19 तक का बोनस एवं इंदौर दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश सहित 450000 रुपए दुग्ध उत्पादक पर्दे यको रामेश्वर गुर्जर, विक्रम संचालक, इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य अतिथि में एवं सज्जन सिंह मीणा चौकी प्रभारी नेवरी जनपद सदस्य श्रीमती शांताबाई जाट ,एसके जैन दूध सित केंद्र चापड़ा प्रभारी, जी एस जैन क्षेत्रीय प्रबंधक ,के विशेष अतिथि मैं एवं ग्राम पंचायत सरपंच पांचू भाई मालवीय की अध्यक्षता में वितरण किया गया वर्ष 2017/18 का बोनस सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से भवन निर्माण में सहयोग दिया गया अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, संस्था प्रतिनिधि तेज राम जाट ,संचालक कुलदीप सिंह राजपूत, देवी सिंह राजपूत, नानू राम, मांगीलाल, रामचंद्र जाट, तिलोक पाटीदार ,रामप्रसाद पाटीदार ,मुकेश जाट, संस्था कर्मचारी अशोक जाट ,शुभम प्रजापत,सतीश जाट, द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दूध संस्था द्वारा चलाई जा रही मेघाव

#Holi Special | #होली के रंग में गोबर से क्या बना रहे विधायक जी ...? Festivals | Holika Tradition

Image
ग्रुप में जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें .....  https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq भारत सागर न्यूज, देवास/खातेगांव । विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा हमेशा कुछ नया कर कर चर्चित रहते है। ऐसा ही रविवार छुट्टी के दिन सुबह से अपने निज निवास की छत पर गोबर से कुछ आकृति बना रहे थे। किसी परिचित व्यक्ति ने उनकी तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी जो कि वायरल हो रही है। जब इस विषय में विधायक आशीष शर्मा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही होली के त्यौहार के रंगों में रंगे नजर आते हैं, होली से पूर्व गोबर से निर्मित आकृतियां बनाकर उन्हें सुखाकर होली दहन से पूर्व मन्नताओं को लेकर अर्पित की जाती है, उसी को लेकर रविवार का दिन था हमने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए हमारे बच्चों को भी बताया कि इस प्रकार की आकृति हम बचपन में बनाते थे गांव में तो यह परंपरा आज भी प्रचलित है लेकिन शहरों में यह लुप्त होती जा रही है। यह हमारी परंपरा है हमारी संस्कृति का हिस्सा है। 

Dewas News - देवास आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

Image
मुखबिर सूचना पर मोटर साईकिल पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा , एक्टिवा पर 02 पेटी देशी मदिरा का परिवहन करते हुए पकड़ी गईं तथा अन्य स्थान से 40 देशी मदिरा के बरामद 02 आरोपी को किया गिरफतार एवम् 02 वाहन जप्त जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 115500 रु* आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक  15.03.2022 को *कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं  जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती वंदना पांडे के मार्गदर्शन में एवं सहायक  जिला आबकारी अधिकारी श्री आर पी दुबे के नेतृत्व*  मे शहर में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें  *वृत्त देवास ए में कार्यवाही* वृत्त देवास ए में मुखबिर सूचना  के आधार पर  ग्राम नेवरी देवास में मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 09जे जेड 4697 पर 20 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके  विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य

Dewas News - वाल्मिकी समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए

Image
वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाए - मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने सौंपा ज्ञापन  देवास । धार जिले के राजगढ़ में वाल्मीकि समाज के युवक भूपेन्द्र उर्फ गोलू की विगत दिनों कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे समग्र वाल्मिकी समाज में रोष व्याप्त है।  दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मालवांचल सर्व  श्री वाल्मीकि समाज कल्याण समिति ने प्रदेशाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे के नेतृत्व में मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 10 मार्च 2022 को राजगढ़ जिला धार में किशोर नाथ जी महाराज के इकलौते सुपुत्र भूगेन्द्र उफ गोलू झून्जे की आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने सामूहिक घराव कर गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई, जिससे वाल्मीक जाति के लोगों में रोष व्याप्त है। मध्यप्रदेश में वाल्मिकी समाज पर आए दिन बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार के विरोध में ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई कि हत्या के आरोपियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए पीडि़त परिवार को शासन द्वारा आर्थिक मदद दी जाए।