Nevari- दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण, #ग्राम_शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित

  • ग्राम शिवपुर मुंडला में बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित
  • दूध उत्पादकों को 450000 का बोनस वितरण किया गया




ठा. सुरेश कछावा की रिपोर्ट, नेवरी 

दुग्ध सहकारी समिति शिवपुर मुंडला में वर्ष 2016-17 से2018/19 तक का बोनस एवं इंदौर दुग्ध संघ से प्राप्त लाभांश सहित 450000 रुपए दुग्ध उत्पादक पर्दे यको रामेश्वर गुर्जर, विक्रम संचालक, इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य अतिथि में एवं सज्जन सिंह मीणा चौकी प्रभारी नेवरी जनपद सदस्य श्रीमती शांताबाई जाट ,एसके जैन दूध सित केंद्र चापड़ा प्रभारी, जी एस जैन क्षेत्रीय प्रबंधक ,के विशेष अतिथि मैं एवं ग्राम पंचायत सरपंच पांचू भाई मालवीय की अध्यक्षता में वितरण किया गया वर्ष 2017/18 का बोनस सदस्य द्वारा सर्वसम्मति से भवन निर्माण में सहयोग दिया गया अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, संस्था प्रतिनिधि तेज राम जाट ,संचालक कुलदीप सिंह राजपूत, देवी सिंह राजपूत, नानू राम, मांगीलाल, रामचंद्र जाट, तिलोक पाटीदार ,रामप्रसाद पाटीदार ,मुकेश जाट, संस्था कर्मचारी अशोक जाट ,शुभम प्रजापत,सतीश जाट, द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा दूध संस्था द्वारा चलाई जा रही मेघावी छात्र पुरस्कार योजना, सदस्य अनुग्रह राशि योजना, कर्मचारी सहायता योजना, के साथ सरकार द्वारा पशु पालन हेतु दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध किसान क्रेडिट कार्ड योजना, के बारे में बताया गया आश्वस्त किया गया की  संघ द्वारा दूध के क्रय भाव शीघ्र बढ़ाए जाएंगे साथ ही कृषक भ्रमण एवं सांची बीमारी सहायता योजना पुणे प्रारंभ की जाएगी कार्यक्रम का संचालन जी एस जैन प्रबंधक, द्वारा किया गया प्रगति प्रतिवेदन का वाचन हरि सिंह जाट, द्वारा एवं आभार प्रदर्शन संस्था अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?