Posts

अवैध रूप से हथियार का निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने दी दबिश......

Image
दो दर्जन से अधिक अवैध हथियारों सहित दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में  देवास। जिले के हाटपिपलिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथियारों का निर्माण करने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। आरोपीगण इस फैक्ट्री में अवैध रूप से हथियार बनाकर बाहर विक्रय करते थे। इस कारखाने में बने हथियारों की सप्लाय मप्र के अलावा देश के कई अन्य राज्यों तक में होती थी। हाइवे से निकलने वाले ट्रक चालकों को भी हथियार बेचे जाते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दर्जन से अधिक अलग-अलग हथियार सहित हथियार बनाने वाले औजार भी जब्त किए हैं।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा कर बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति करनावद फाटे पर यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध कट्टा/पिस्टल बेचने लिये खड़ा है जिस पर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा आरोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिससे पता लगा कि हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के कालापाठा में एक घर फैक्ट्री है वहां से हथियार लाकर बाहर विक्रय कर रहा था। पुलिस ने उक्त फैक्ट्री पर दबिश दी जहां हथियार सप्लाय करने वाला सरगना सहित एक आरो

जवेरी श्रीराम मंदिर में तीन दिवसीय एक कुंडीय श्रीराम यज्ञ आज से ......

Image
देवास। एमजी रोड स्थित जवेरी श्रीराम मंदिर में रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में तीन दिनों तक विविध आयोजन होंगे। एक कुंडीय श्रीराम यज्ञ की शुरुआत आज शुक्रवार से होगी। पं. धर्मेंद्र भारद्वाज के आचार्यत्व में भावेश शर्मा तुषार जोशी पहले दिन मंडल स्थापना, अग्नि स्थापना, दूसरे दिन शनिवार को पूजन एवं यज्ञ, तीसरे दिन रविवार को रामनवमी पर सुबह भगवान श्रीराम का अभिषेक, पूजन-अर्चन किया जाएगा। यज्ञ की पूर्णाहुति सुबह 11.30 बजे होगी। इसके बाद महाआरती दोपहर 12 बजे करके प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम 7 बजे से सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार व शनिवार को सुबह 9 से दोपहर 12, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक यज्ञ में आहुति दी जाएगी। 

तेज गर्मी का दिखा असर, स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन.......

Image
स्कूलों में परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होगी  देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के अध्यापन का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया है। परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार ही संचालित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। छात्र-छात्राओ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। जिले में पिछले करीब 25 दिनों से तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पिछले करीब एक पखवाड़े से अधिकतम तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो रहा था जो अब 40 डिग्री तक पहुंच गया है। आगामी दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते बुधवार शाम को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। स्कूलों में पूर्व से संचालित परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार होने का उल्लेख है। 

मजाक बनी जनसुनवाई ! कलेक्टर जनसुनवाई में लगे रहे और अधिकारी मोबाइल पर गेम में व्यस्त रहे .... Dewas ... Officer playing game

Image
कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस जारी करने की बात कही  देवास। जिले में जनसुनवाई आमजन की सुनवाई के लिए जिला प्रशासन के द्वारा लगाई जाती है। लेकिन इस जनसुनवाई में विभागीय अधिकारी अधिकांश मोबाइल पर लगे हुए दिखाई देते हैं और कलेक्टर जनसुनवाई में लोगों की जनसमस्या का निराकरण करने में लगे रहते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में ऐसा ही एक नजारा दिखाई दिए। जिसमें एक विभाग के अधिकारी मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए जिन्हें कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस देने की बात कही है। मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय में चल रही थी, इसी दौरान अधिकांश अधिकारी लोगों की समस्याओं पर ध्यान देने की अपेक्षा अपने मोबाइल पर ही व्यस्त दिखाई दे रहे थे। इसी बीच जहां एक और कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एडीएम महेंद्र कवचे लोगों की समस्याओं को सुनते रहे तो दूसरी और जिला विकलांग पुनर्वास विभाग के अधिकारी प्रदीप पाल जनसुनवाई कक्ष में मोबाइल पर गेम खेलते नजर आए।  इस बात की जानकारी कलेक्टर को लगी तो जिला विकलांग पुनर्वास विभाग अधिकारी को कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए शोकाज नोटिस जारी करने की बात कही। इस दौरान संबंधित अधिका

प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न, जाजू अध्यक्ष एवं जोशी सचिव पद पर मनोनित \ Sonkach Press Club News

Image
विजेन्द्र नागर, सोनकच्छः- रविवार को प्रेस क्लब सोनकच्छ की बैठक स्थानीय रेस्ट हाऊस पर संरक्षक सलीम लोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श कर चर्चा की गई। वर्ष 2021-22 का आय-व्यय का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद हेतु अंकित जाजू एवं सचिव कैलाश जोशी को मनोनित किया। शेष पदों की घोषणा नवीन अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा की आगामी समय में की जाएगी। इस अवसर पर क्लब के भारत कुमार लुनिया, राजेश बिजोनिया, सुनिल श्रीवास्तव, हेमेश सिसोदिया, पवन परमार, विजेन्द्र नागर ,निशांत तिवारी, जगदीश जोशी, रमेश खेलवाल, कपिल पाटनी, मनीष सोनी मौजूद थे। सभी सदस्यों ने नवीन पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर व मुंह मिठा कराकर बधाई प्रेषित की। 

7 साल के मासूम ने रखा पहला रोज़ा, रमज़ान का चांद देखकर इबादत में लगे समाज_जन ! 7-year-old innocent kept the first fast, seeing the moon of Ramadan, people engaged in worship!

Image
मुस्लिम समाज के सबसे पाक़ (पवित्र) माह रमज़ान की हुई शुरुआत, रमज़ान का चांद देखकर इबादत में लगे समाज_जन! हाटपिपलिया (संजू सिसौदिया) - मुस्लिम समाज के सबसे पाक़ महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है । शनिवार शाम को मग़रिब की नमाज के बाद रमज़ान माह का चांद देखा गया, चांद देखकर सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और रमज़ान माह के शुरू होने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ झलक रही थी ।  रमज़ान के शुरू होने से पहले ही लोगों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी । अपने घरों के साथ साथ अल्लाह के पाक़ घर मस्जिदों की भी साफ सफाई कर रंग रोगन करके रोशनी से सजाया-संवारा और खुशबू से महकाया । रमज़ान के महीने में ही अल्लाह ने पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही व सल्लम के सामने इस्लाम की पाक़ किताब क़ुरान शरीफ को दुनिया में नाज़िल (उतारा) फरमाया और तभी से इस्लाम में रमज़ान के महीने में रोजे रखने की शुरुआत हुई । रमज़ान के महीने में सुबह 4:00 बजे उठकर सहरी करके रोजे़ की नियत की जाती है और दिन भर अल्लाह की इबादत की जाती है । जिसमें नमाज़े पढ़ना, कु़रान शरीफ की तिलावत करना, अल्लाह का ज़िक्र करना आदि शामिल है । मग़रि

भौंरासा में चला प्रशासन का बुलडोजर, रास्ते के अतिक्रमण पर कार्रवाई ...Administration's bulldozer started in Bhaurasa, action on road encroachment...

Image
रविवार को भी भोरासा में चला प्रशासन का बुलडोजर नगर में जगह-जगह रखी अवैध गुमटिया हटाई गयी भौरासा  - नगर भौरासा में नायब  तहसीलदार सुभाष सुनेरे, भोरासा थाना प्रभारी हितेश पाटील व नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती सविता सोनी अपने दलबल के साथ नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने  निकले व नगर से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही कई लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी मौके पर दिए गए अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों ने यह कहा की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी प्रतिदिन अलग अलग जगह को चिन्हित कीया जायेगा  और अतिक्रमण हटाया जायेगा साथ ही नगर मे शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 4 में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था तो वही आज बस स्टैंड सहित मुख्य मार्ग व आजाद चौक में अतिक्रमण हटाया गया जहां मध्यप्रदेश सहित देवास में अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्यवाही सतत जारी है तो वही प्रशासन द्वारा भी अब गुंडा अभियान के साथ-साथ कई जगहों पर अन्य लोगों द्वारा भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं  वही श्री सुनेरे ने बताया कि एसे ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी भोरासा नगर में पहली बार जेसीबी और क्रेन की मदद से अतिक्र

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन......

Image
पहले महंगाई कमरतोड़ हुआ करती थी अब जानलेवा हो चुकी : वासनिक देवास। देश में लगातार बढ़ती जा रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। इसी तारतम्य में महंगाई के खिलाफ बिगुल बजाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मप्र प्रभारी मुकुल वासनिक, मध्यप्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा देवास आए थे। महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने जवाहर चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। उसके बाद एडीएम महेन्द्र कवचे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस की रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए इसके साथ ही रैली में भूतों की टोली में शामिल कुछ युवा ढोल तासों पर नाचते हुए चल रहे थे।   अतिरिक्त भार लोगों की जेब पर पढऩे वाला है मंहगाई मुक्त भारत अभियान रैली में शामिल होने आए श्री वासनिक ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए हमारा प्रदर्शन महंगाई को लेकर जारी है। आज जो स्थिति है वह अनेक वर्षों में देखने को नहीं मिली। 1 तारिख से ज

वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर आया पुलिस गिरफ्त में........

Image
आरोपी के पास से 2 लाख 50 हजार रूपए की 6 मोटरसायकिल जब्त  देवास। शहर ही नहीं वरन जिले में भी वाहन चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है, जिसके चलते पुलिस फरियादी की रिपोर्ट कार्रवाईयां कर रही है। इसी के तहत जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में चोरी की बाइक पुलिस ने जब्त कर शातिर चोर को भी गिरफ्तार किया है। गत 1 अप्रैल को जिले के नेवरी में एक बाइक चोरी होने की रिपोर्ट फरियादी ने हाटपिपलिया थाने पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को पकड़ा जिसके पास से और भी बाइक मिली जिस पर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी वाहनों की चोरी का खुलासा हो सकता है।  जिले के हाटपिपलिया थाना अंतर्गत पुलिस ने एक आरोपी को 6 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में वाहन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहा था। जिसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा है। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड मांगा है। जिससे और भी वाहन चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।  गत 1 अप्रैल को फरियादी बंस

मोबाइल गुम होने पर उम्मीद खो चुके लोगों को पुलिस ने लौटाए उनके मोबाइल......

Image
साइबर सेल ने एक से डेढ़ साल के अंदर गुम हुए मोबाइल खोज निकाले देवास। जिले में लोगों के गुम व चोरी हुए मोबाइल की शिकायत मिलने पर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत मोबाइल मालिकों के बिल सहित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की सायबर सेल टीम ने मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिको को लौटाए है। मोबाइल खोजने के लिए तकनीकी उपकरण से ट्रेस कर मोबाइल खोजे गए है। देवास पुलिस ने कुल 54 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 10 लाख रूपये मोबाइल मालिको को लौटाए है।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि सायबर सेल की टीम ने गुमे हुए मोबाइल को मोबाइल धारकों को लौटाए है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस का भरोसा बढ़ जाता है। जहां साइबर सेल की टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 54 मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल सुपुर्द किये है। इसमें अन्य प्रदेशों से भी मोबाइल बुलाकर लोगो को सुपुर्द किये गए है। जिसमें एक मोबाइल चोरी होकर मुंबई तक पहुंच गया था जिसे कोरियर के जरिये मंगाया गया था और मोबाइल मालिक को दिया गया है।  डीएसपी किरण शर्मा ने बताया गुमे हुए मोबाइल के संबंध में संबंधित लोगों

ऑपरेशन प्रहार ! उड़ता इन्दौर बना सकती थी यह गैंग ? पुलिस की सक्रियता से 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई गैंग | Indore News | 04 of his associates including the mastermind who made fake brown sugar made from alprazolam powder were arrested

Image
पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 04 साथियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से लगभग 01 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 4 लाख रूपये नगद जब्त । उक्त (नशीले पदार्थ) ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये । मास्टरमाइण्ड आरोपी एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी जुडें हैं तार इन्दौर शहर व अन्य जिले एवं प्रदेशों की युवा पीढ़ी को व्यापक स्तर पर नशे की लत में धकेलने वाली गैंग के इरादों को, इंदौर पुलिस ने चकनाचूर कर, लाखों युवाओं एवं अन्य लोगों को नशे की चपेट में जाने से बचाया । भारत सागर न्यूज, इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उसमें लिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी से कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध माद