Posts

अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

Image
मुखबिर की सूचना पर रात्रि के समय हीरो H F डीलक्स वाहन से परिवहन करते तीन पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त जप्त  मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 63,550 रु देवास ,आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज *दिनांक  26.05.2022 को कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडे के मार्गदर्शन*मे *वृत्त देवास ब* के *वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक डी पी सिंह* द्वारा मुखबिर की सूचना पर रात्रि के समय बरोठा देवास मार्ग से हीरो H F डीलक्स  वाहन पर परिवहन की जा रही तीन पेटी देशी मदिरा का अवैध रू प से परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 63,550 रुपए है। आज की कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक डी पी सिंह, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता एवं सैनिक केदार चौधरी * सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

समीर रॉय हत्याकाण्ड के पांच आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास से किया दंडित.......

Image
  देवास। गत वर्ष 1 जून को शहर के मध्य करोली नगर में समीर रॉय नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण को लेकर बताया गया था कि मृतक व आरोपियों के बीच किराए से लिए गए कैमरे के पैसों के लिए आपसी विवाद था। जिस पर आरोपियों ने मौका मिलते ही समीर रॉय की हत्या कर दी थी। प्रकरण को लेकर मृतक की पत्नी ने एक आरोपी को लेकर प्रेस वार्ता भी की थी। उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था। गुरूवार को प्रकरण की सुनवाई पंचम अपर सत्र न्यायाधीश ने की जिसमें पांच आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास व अर्थदंड से दंडित किया है।  यह था मामला प्रकरण इस प्रकार है कि दिनांक 1 जून 2021 को समीर राय जो कि 2013 के हत्या के प्रकरण में 2 माह से पैरोल पर जमानत लेकर घर आया था। दिन के लगभग 4.30 बजे मोबाईल पर बात करता हुआ घर से बाहर गया तभी गोली चलने जैसी आवाज आई आवाज सुनकर उसकी पत्नि व सास बाहर आये तो देखा कि दो लडक़े उनके घर के सामने से भागकर जा रहे है जिनमें से एक के हाथ में बन्दूक थी व एक लडका ऐक्टिवा गाडी से भाग रहा था। तीनों लोगों को भागते हुये फरि

दो अलग-अलग सडक़ हादसों में चार लोग हुए घायल......

Image
बाइक पर जा रहे 2 महिला व 1 युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक अन्य हादसे में युवक घायल देवास। शहर के भोपाल रोड़ पर हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में चार लोग घायल हो गए। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसमें एक महिला की हालत गंभीर थी जिसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया गया है।   देवास से जावर मेहतवाड़ा माता के दर्शन करने बाइक पर जा रहे सचिन पिता राजेश उम्र 22 वर्ष निवासी रेवाबाग, संगीता पति राजेश उम्र 35 वर्ष निवासी रेवाबाग व सकूबाई पति दिनेश उम्र 36 वर्ष निवासी बालगढ़ को भोपाल रोड़ स्थित कौटिल्य एकेडमी के आगे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें सचिन, सकूबाई व संगीता तीनों घायल हो गए। तीनों घायलों को उज्जैन की और जा रहे एक युवक अपनी कार से जिला चिकित्सालय लेकर आया था। जहां तीनों का उपचार किया गया। इस संबंध में डॉक्टर मालवीय ने बताया कि घायल सकूबाई को कुछ गंभीर चोंट है। जिस पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।  वहीं दूसरा हादसा मक्सी रोड़ स्थित ग्राम बिलावली के नजदीक हुआ जिसमें बाइक चालक शेरू पिता देवीसिंह 40 वर्ष निवासी मक्सी बाइक से जा रहा था उसी दौरान बाइक अनियंत्रि

ईंट से भरे मिनी ट्रक का टायर फट जाने से हुआ हादसा........

Image
चार लोग हुए गंभीर घायल, प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर देवास। मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के नजदीक एक मिनी ट्रक का टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रहे अन्य मिनी ट्रक से भिडंत हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि एक मिनी ट्रक में  ईंट भरी हुई थी। वाहन की भिडंत होने पर ईंट से भरे ट्रक का टायर फट गया था जिसमें चारों लोग घायल हो गए थे।  मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के निकट गुरूवार दोपहर में एक ईंट से भरे मिनी ट्रक का टायर अचानक से फट गया और वाहन अनियंत्रित होकर अन्य मिनी ट्रक से भीड़ गया था। ट्रक में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें धर्मेन्द्र, कुमेर, कल्लू व कमल बोड़ाना सभी निवासी इटावा उज्जैन रोड़ के बताए जा रहे हैं।  एक घायल ने बताया कि वह लोग सुबह 4 बजे ईंट लेने के लिए देवास से नैनावद के लिए निकले थे, जहां नैनावद पहुंचे और ईंट भरकर वापस देवास की और लौट रहे थे उसी दौरान मक्सी रोड़ स्थित ग्राम कलमा के निकट आमने

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा गांवों की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के हेतु चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

Image
केयर इंडिया तथा गैप इन द्वारा  चलाए जा रहे महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत नालछा और उमरबन ब्लॉक के कई गावो  में प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीण महिलाओं को संस्था से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में महिला सशक्तीकरण, पानी संरक्षण, बेहतर संवाद, समस्या समाधान और बेहतर निर्णय लेने , समय प्रबंधन, साफ सफाई, व स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता के जीवन कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण देकर महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है । साथ ही  अधिकारों की समझ, समाज के हित के लिए उनके योगदान के लिए, उनके मानसिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों के विकास के लिए, शासन की योजनाओं से जुड़ी जानकारी हेतु इस प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । केयर इंडिया से फील्ड कोआर्डिनेटर कंचन कोचुरे, मास्टर ट्रेनर माया, मलखान, किरण, अफसाना , वरालिया, दिनेश और सीता आदि द्वारा 3-4 दिनों से चलाया  ये जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा...

Image
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या ! नगर के ग्रीन पार्क कालोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में एक धर्ममयी वातावरण को लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक भागवत मर्मज्ञ श्री शिवम् बापूजी के मुखारविंद से मोक्षदायिनी, सुखदायी, कलियुगी पंचम वेद श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ हेतु सनातन धर्म का प्रतिपालन कर नगर में भव्य कलश यात्रा नगर के बजरंग चौराहा स्थित श्री बजरंगबली मंदिर में दर्शन आरती पूजन कर निकाली गई । जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती मंजु रमेश मोदी, मुकेश जाट, सुनील जाट, राजेश नेहरनिया, भानु सोनी द्वारा मंदिर दर्शन कर आचार्य श्री के मार्गदर्शन में सिर पर श्रीमद् भागवत जी को लिए नन्हीं नन्हीं बच्चियों व महिलाओं ने सिर पर कलश लिए श्री हनुमान मंदिर से कलश यात्रा को प्रारम्भ किया ! जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों ने भाग लिया ! कई जगह पुष्प पंखुड़ियों द्वारा कलश यात्रा का अभिनंदन भी किया गया ।  कथा के प्रथम दिन बापूजी ने सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत कथा का परिचय करवाया और बताया कि श्रीमद् भागवत कथा भगवान श्री हरि विष्णु के मुखारविंद से प्राकट्य हुआ है ! उन्होंने सृष्टिकर्ता श्री ब्रह्मा जी को दी तथा

Video News : सावधान इधर ग्रामीणों के मुआवजे की फाईल धीरे चल रही है ! सीएम तक कर दी शिकायत लेकिन समस्या जस की तस ! देवास-उज्जैन रोड में ग्रामीणों को नहीं मिला उचित मुआवजा !Singawada Village News Dewas Ujjain Road

Image
  मामला देवास के सिंगावदा ग्राम का है जहां देवास से उज्जैन के बीच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में सिंगावदा सहित कई ग्रामों की कृषि और रहवासी क्षेत्र की भूमि आने से अधिग्रहित की गई थी लेकिन उसमें कई विसंगतियों के होने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं। ग्राम सिंगावदा के ग्रामीणों के अनुसार उनकी कृषि और रहवासी क्षेत्र की भूमि रोड निर्माण कार्य में आने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीनों के बदले उन्हें उचित मुआवजा नही दिया गया। जो मुआवजा उन्हें मिला है वो मुआवजा कम जमीन का मिला है जबकि उनकी जमीन इस निर्माण कार्य में अधिक ली गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों के जल स्त्रोतों का मुआवजा भी उन्हें नहीं मिला है। एक ग्रामीण का कुंआ संपूर्ण बंदकर उसे सीमेंट से कांक्रीट कर दिया गया है, उसका मुआवजा भी उन्हें नही मिला है। साथ ही एक अन्य ग्रामीण का कहना है कि उनके फलदार वृक्षों को काटकर जिम्मेदारों ने उनका भी मुआवजा नहीं दिया है। इन्ही के अतिरिक्त एक ग्रामीण का गोबर गैस संयंत्र भी निर्माण कार्य के लिए हटाया गया । फिलहाल निर्माण एजेंसी और प्र