श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा...
संजू सिसोदिया, हाटपीपल्या ! नगर के ग्रीन पार्क कालोनी स्थित शिव मंदिर परिसर में एक धर्ममयी वातावरण को लिए सुप्रसिद्ध कथावाचक भागवत मर्मज्ञ श्री शिवम् बापूजी के मुखारविंद से मोक्षदायिनी, सुखदायी, कलियुगी पंचम वेद श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ हेतु सनातन धर्म का प्रतिपालन कर नगर में भव्य कलश यात्रा नगर के बजरंग चौराहा स्थित श्री बजरंगबली मंदिर में दर्शन आरती पूजन कर निकाली गई । जिसमें मुख्य यजमान श्रीमती मंजु रमेश मोदी, मुकेश जाट, सुनील जाट, राजेश नेहरनिया, भानु सोनी द्वारा मंदिर दर्शन कर आचार्य श्री के मार्गदर्शन में सिर पर श्रीमद् भागवत जी को लिए नन्हीं नन्हीं बच्चियों व महिलाओं ने सिर पर कलश लिए श्री हनुमान मंदिर से कलश यात्रा को प्रारम्भ किया ! जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों ने भाग लिया ! कई जगह पुष्प पंखुड़ियों द्वारा कलश यात्रा का अभिनंदन भी किया गया । कथा के प्रथम दिन बापूजी ने सर्वप्रथम श्रीमद् भागवत कथा का परिचय करवाया और बताया कि श्रीमद् भागवत कथा भगवान श्री हरि विष्णु के मुखारविंद से प्राकट्य हुआ है ! उन्होंने सृष्टिकर्ता श्री ब्रह्मा जी को दी तथा उन्होंने उनके मानस पुत्र नारद जी के बाद श्री शुकदेव जी ने राजा परीक्षित के उद्धार के लिए उनको कथा का श्रवण करवाया और कथा के अंतिम दिन उनका उद्धार हुआ ! साथ ही आचार्य जी ने इस बात को प्रमुखता से कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को सुसंस्कारित बनाएं उन्हें उन्हें धार्मिक शिक्षा भारतीय संस्कृति के बारे में बताएं जिससे वह अपना मनुष्य जीवन सार्थक करें और अपने माता पिता की सेवा करें और अपने जीवन को धन्य करें ! यदि आप लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो हर जगह हर क्षेत्र में वृद्धाश्रम खुलने जारी रहेंगे और मेरा आप सभी से अनुरोध है, कि आप अपने माता-पिता की सेवा करें और इस भारतवर्ष में कहीं भी एक भी वृद्धाश्रम न हो और सभी अपने माता-पिता सास ससुर की सेवा करें और अपना जीवन धन्य करें ! कथा समाप्ति पर आरती पूजन में सैकड़ौ की संख्या में महिला पुरुष बच्चे आदि उपस्थित थे !
Comments
Post a Comment