Posts

पत्रकारों का आंदोलन लगातार जारी.......

Image
प्रशासनिक हठधर्मिता के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध किया देवास। गत तीन दिनों पूर्व नगर निगम सभापति चुनाव में पत्रकारों को कवरेज के लिए निगम कार्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि अनाधिकृत लोगों का प्रवेश जारी रहा था। उस दौरान कवरेज के लिए दो-तीन पत्रकारों को चुनावी प्रक्रिया के विडियो, फोटो लाने के लिए भी अनुामति पत्रकारों ने चाही तो जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए मना कर दिया। उसके बाद पत्रकारों और प्रशासन के बीच ठन गई और मीडियाकर्मियों ने इस बात पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया था। उक्त घटना के तीन दिनों के बाद भी प्रशासनिक अमले ने चुप्पी साध रखी थी, जिस पर समस्त मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जारी रखा था।  तीन दिन पूर्व 3 अगस्त को नगर निगम कार्यालय में निगम अध्यक्ष (सभापति) चुनाव का कवरेज करने के लिए समस्त मीडिया साथी पहुंचे थे। जहां अनाधिकृत लोगों जिसमें विधायक पुत्र, महापौर पति, पार्षद पतियों का कार्यालय में प्रवेश जारी था। लेकिन सभी मीडियाकर्मियों के साथ पक्षपात करते हुए उन्हें कवरेज करने से रोका गया

अपना स्वीट्स की कचोरी में बदबू आने पर ग्राहक पहुंचा दुकान, मैनेजर ने बदबू आने से किया इंकार.........

Image
ग्राहक की शिकायत पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर लिए सैंपल, भेजे जांच के लिए  देवास। शहर में कई होटलें और रेस्टोरेंट है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों लोग भोजन करने व नाश्ता करने जात हैं। कई प्रकार के व्यंजन इन होटलों और रेस्टोरेंटों पर बनाए जाते हैं लेकिन उन्हें बनाने में अच्छी गुणवत्ता की सामाग्री का उपयोग कहीं-कहीं पर ही मिलता है। कई रेस्टोरेंटों पर अमानक स्तर की सामाग्री लोगों को इस तरह परोसी जाती है कि वह बिलकुल अभी ही बनाई गई हो। लेकिन ऐसी सामाग्री को खाने से ही लोग बिमारी के शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही देखने को मिला जहां शहर के मध्य एबी रोड़ पर अपना स्वीट्स नामक दुकान पर से एक ग्राहक ने कचोरी ली और घर ले जाकर जैसे ही उसे खाने लगे तो उसमें से बदबू आने लगी, इसके बाद वह दुकान पर गए और इस बात की शिकायत दुकान के मैनेजर से की। लेकिन मैनेजर इस बात से साफ इंकार करता रहा कि उसकी दुकान पर ऐसी बदबू वाली खाने की सामग्री नहीं बेची जाती। इसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग अधिकारी से की जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और खाने के सैंपल लेकर कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई

उच्च तकनीक की सिलाई मशीन से बनेंगे आजादी के अमृत महोत्सव झंडे, महिलाओं को मुदा योजना से मिला सहयोग

Image
ग्राम सिंगावदा मे आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत मुद्रा योजना मे 19 महिलाओ को एक कार्यक्रम के तहत उच्च तकनीक की सिलाई मशीन हेतु कुल 4,75,000 का ऋण वितरण किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला कार्यपालक अधिकारी प्रकाश सिंह चौहान, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल झवर, मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी श्रीमती मरिशा शिंदे, एनआरएलएम की जिला प्रबंधक सुश्री शीला शुक्ला, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक विश्वास वडनेरकर, शाखा सिंगावदा के शाखा प्रबंधक रविंद्र मालवीय , नवनिर्वाचित सरपंच हुकमसिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम  जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सिंह चौहान एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल झवर द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद मंच पर आसीन सभी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मशीनों का फीता काटकर उनका उद्घाटन किया। श्री चौहान द्वारा हर घर झंडा योजना अंतर्गत बैंक द्वारा किये गए इस कार्य के लिए सराहना की गयी। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि क

निगम सभापति चुनाव में मीडिया का प्रवेश प्रतिबंध कर अनाधिकृत लोगों को दिया प्रवेश........

Image
भाजपा से रवि जैन को मिले 40 वोट सभापति हुए निर्वाचित  देवास। नगर निगम सभापति के लिए चुनाव नगर पालिका निगम में बुधवार को हुए जिसमें भाजपा व कांग्रेस से दो उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें भाजपा प्रत्याशी को महापौर के मत सहित 40 मत प्राप्त हुए व कांग्रेस के प्रत्याशी को सिर्फ 6 मत ही मिल सके। जिस पर भाजपा प्रत्याशी सभापति पद के लिए निर्वाचित हुए। निर्वाचन की इस पूरी प्रक्रिया को कवरेज करने के लिए समस्त मीडिया कर्मी भी नगर निगम कार्यालय पहुंचे थे। जहां अनाधिकृत लोगों का प्रवेश निगम कार्यालय में दिया गया, किंतु मीडिया कर्मियों से जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने दूरी बनाकर उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। जबकि देश में लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनावी प्रक्रिया से मीडिया को दूर रखा जाए। लेकिन यहां पर जिला प्रशासन ने नया इतिहास लिख डाला और मीडिया को समस्त प्रक्रिया से दूर रखा।  इस बात का विरोध जब मीडिया कर्मियों ने किया तो भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस बीच काफी देर तक मीडिया कर्मियों और पुलिस के बीच बहस भी हुई, जिस पर एसडीएम कुछ देर के बाद यहां आए और उन्होनें भी प्रवेश देने

अंकुर योजना के तहत शा.उ.मा.वि.सिंगावदा में लगाए 508 पौधे लगाए

Image
देवास। अंकुर योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगावदा में 508 पौधे लगाए गए। माननीय न्यायाधीश महोदय श्रीमती निहारिका सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रकाश चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल खुशहाल द्वारा पौधे रोपे गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सोमानी, सीएम राइम्स के प्राचार्य श्री बंसल, महारानी राधाबाई विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती काले, महारानी चिमनाबाई की प्राचार्य श्रीमती निगम, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगावदा के प्राचार्य अनिल सोलंकी ने अपने अपने विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए। माननीय न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में वृक्ष के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि आज सभी छात्र छात्राओं के चेहरे पौधारोपण कर खुशी से खिल गए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से पूछा कि वृक्ष हमारे जीवन में क्यों आवश्यक है साथ ही सिंगावदा के छात्र छात्राओं को सभी 508 पौधों के लालन पोषण के लिए प्रेरित किया तथा सभी को पांच-पांच पौधे लगाने हेतु प्रेरित करते हुये कहा कि पेड़ पौधों

नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

Image
महापौर व पार्षद शहर हित के विकास कार्यो को आगे बढ़ायेगे : विधायक   देवास। शहर के एबी रोड़ स्थित आईटीआई ग्राउंड पर नव नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल एवं 45 नव नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण मंत्रोच्चार के साथ हुआ। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के द्वारा पहले नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात नवनिर्वाचित पार्षदगणों को भी शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि इसके पूर्व परिषद काल से देवास शहर में जो विकास कार्य हुए है ओर चल रहे है उन विकास कार्यो को देखते हुए जनता द्वारा नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल को अपार आशीर्वाद दिया है।  शहर में चल रहे विकास कार्यो को और आगे बढाते हुए संपूर्ण शहर में नये विकास कार्यो की जो नींव रखी गई है उस नींव से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में देवास शहर को विकास कार्यो की ओर नई उंचाईयो पर ले जायेंगे। विधायक ने कहा कि कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला एवं नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा भी शहर विकास हित को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में प

निगम सभापति चयन के लिए पार्षदों की हुई रायशुमारी......

Image
संभवत: कल नगर निगम को मिल सकेगा नया सभापति देवास। भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को नगर निगम चुनाव में विजयी हुए पार्टी के पार्षदों के साथ नगर निगम सभापति पद के लिए रायशुमारी की गई थी। रायशुमारी के लिए सभी पार्षदों से सभापति पद के लिए नाम भोपाल गए है। भाजपा संगठन से आए सदस्यों के पास पहले चार नाम थे लेकिन दो नाम पैनल से गए हैं, जिसमें से एक पर सहमति होनी है। अगर सहमति नहीं हुई तो चुनाव हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक संगठन से एक नाम पर निर्विरोध करने की भी बात सामने आई है। अब किसके सिर पर सेहरा बंधेगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।  नगर निगम को संभवत: बुधवार को नया सभापति मिल जाएगा। उसके लिए मंगलवार को भाजपा कार्यालय में नवनिर्वाचित पार्षदों की रायशुमारी हुई। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा पर्यवेक्षक श्याम बंसल सहित भाजपा के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। मंगलवार को हुई रायशुमारी के लिए सुबह से ही भाजपा कार्यालय पर पार्षदों का आगमन होने लगा था। जिलाध्यक्ष कक्ष में एक कमरे में पर्यवेक्षक बैठे हुए थे जहां बारी-बारी से भाजपा के नवनिर्वाचित 32 पार्षदों को सूची के आधार पर भेजा जा रहा था। पर्यवेक्षक कक्ष में

दो दिनों से लापता युवक का शव ब्रिज के पास खेत में मिला......

Image
परिजनों ने लगाए आरोप : रूपए मांगने पर किया था रिश्तेदारों ने  प्रताड़ित देवास। एक व्यक्ति का शव सोमवार दोपहर में बायपास मार्ग स्थित कालूखेड़ी के समीप खेत में पड़ा मिला था। जिसकी सूचना पाते ही मौके पर बीएनपी थाना पुलिस पहुंची जहां उन्होनें मृतक के पास से मिले मोबाइल से मृतक के परिजनों से संपर्क किया था। मृतक के शव को पुलिस ने जिला चिकित्सालय भेज दिया था। शाम को परिजन जिला चिकित्सालय आए जहां उन्होनें बताया की मृतक दो दिनों पूर्व रविवार दोपहर में अपने घर से निकला था। मृतक के भाई ने बताया कि वह कालूखेड़ी के समीप ग्राम मढक़ा उनके लडक़े के ससुराल रिश्तेदारों के यहां गए थे। लेकिन वह घर पर दो दिनों तक नहीं आए और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। जिसको लेकर परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस थाने गए थे जहां उन्हें देवास से बीएनपी पुलिस थाने से फोन आया और वह देवास आए थे। मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई ने रिश्तेदारी में रूपए दिलवाए थे। लेकिन जब रूपयों की मांग की गई तो उसे प्रताडि़त किया जा रहा था। जिस पर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल मामले को लेकर मृतक का मंगलवार दोपहर

Kannod News- पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार

Image
सावन माह के तीसरे सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पीपल्दा रोड पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार मेंं बाबा नर्मदेश्वर महादेव को मां भद्रकाली का रूप दिया गया और महाआरती के साथ महा प्रसादी का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर टोनी श्रोत्रिय एवं उनके परिवार के द्वारा दर्शनार्थी को रुद्राक्ष वितरण किए गए । साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद फारुख भाई केले वाले और वार्ड क्रमांक 11 की नवनिर्वाचित पार्षद रचना संजय शर्मा का नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वागत किया गया। समिति के सदस्य ललित बब्बर बेस ने बताया कि हर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को  बाबा नर्मदेश्वर महादेव का अलग-अलग रूपों में श्रंगार किया जाता है। इस बार भी बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदीर पर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बनी हुई है। 

लोकायुक्त टीम ने उद्यानिकी विभाग में ड्रीप संयत्र योजना अंतर्गत दस्तावेजों को किया जब्त..

Image
विभाग के अधिकारियों ने 2 वर्ष में कई हितग्राहियों को एक ही खसरे पर योजना का लाभ दे दिया था देवास। उद्यानिकी विभाग ने 2 वर्ष के अंदर ही कई हितग्राहियों को एक ही खसरे पर योजना का लाभ दे दिया था। इसको लेकर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से शिकायतें सामने आई थी। इस मामले में पूर्व में करीब 15 प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। जिसकी विवेचना लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसी के तहत सोमवार को उज्जैन से लोकायुक्त टीम उद्यानिकी विभाग पहुंची जहां उन्होनें मामले से जुड़े दस्तावेजों को जांचा व उन्हें जब्त कर लिया। उद्यानिकी विभाग देवास में सोमवार को अचानक उज्जैन से लोकायुक्त की टीम पहुंची। जहां उन्होनें ड्रीप संयत्र योजना से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला था। इस संबंध में लोकायुक्त अधिकारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि उद्यानिकी विभाग देवास में वर्ष 2013-14, 2014-15 में ड्रीप संयत्र कन्नौद व देवास में हितग्राहियों को बांटे गए थे। इन हितग्राहियों को दो बार यह संयत्र बांट दिए गए थे। जबकि योजना अंतर्गत 5 हेक्टयर तक अलग-अलग वर्ग के हिसाब से इसमें सब्सिडी दी जाती थी। 10 वर्ष के अंतराल में हितग्र

दिनदहाड़े सूना मकान देख चोरों ने किया था हाथ साफ, पुलिस ने दो आरोपियों को धरदबोचा......

Image
उज्जैन गया था परिवार चोर समेट ले गए थे 8 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर व नगदी        देवास। देवास-विजयागंज मंडी मार्ग पर ग्राम रालामंडल में दो दिन पहले उज्जैन गए परिवार के सूने मकान का ताला तोडक़र लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकदी पर चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर दिया था। मामले में विजयागंज मंडी पुलिस ने जांच करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से 8 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर, 12 हजार रुपए नकदी सहित चोरी की वारदात में उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार 30 जुलाई को फरियादी जितेंद्र सिंह पिता परमानंद राठौर परिवार सहित किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन गए थे। 30 जुलाई को दिन में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा और जेवर व नकदी समेट ले गए। मामले की सूचना मिलने पर विजयागंज मंडी पुलिस ने नकबजनी का केस दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर गांव के ही दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूला। थाना प्रभारी मलखान सिंह भाटी ने बताया आरोपी शाकिर उर्फ कय्यूम पिता मन्न