Posts

ज्वैलर्स की दुकान के सामने फूल का ठेला लगाने पर हुआ विवाद

Image
दुकानदार से मारपीट कर पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने वाले आरोपी का निकाला जुलूस, उठक-बैठक लगावाई देवास। शहर में ठेलेवालों की मनमानी पर न तो नगर निगम अंकुश लगा पा रहा है और न ही दो-चार जगह को छोड़ उचित व्यवस्था इनके खड़े होने की हो पा रही है। ऐसे में कई जगह प्रमुख चौराहों व सडक़ों पर भी ठेलेवालों का कब्जा बनता जा रहा है। इससे जहां आवागमन बाधित हो रहा है वहीं विवाद भी हो रहे हैं। शनिवार को सुभाष चौक क्षेत्र में दुकान के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर ठेले वाले ने दुकानदार के साथ व पुलिस जवान से भी मारपीट की। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को पकडक़र कान पकड़वाकर जुलूस निकाला और उठक-बैठक भी लगवाई। मामले में पुलिस ने दुकानदार व पुलिस आरक्षक की और से आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किए हैं। जानकारी के अनुसार सुभाष चौक क्षेत्र में अभिमन्यु पिता विपिन चौधरी की ज्वैलर्स दुकान है। वहां आरोपी जाकिर पिता गम्मू ने फूल का ठेला लगा लिया। जब दुकान मालिक ने उसे हटाने के लिए कहा तो जाकिर ने उसके साथ मारपीट की। सूचना मिलने पर पुलिस के दो जवान मौके पर पहुंचे तो बदमाश ने उनके सा

जिला पंचायत चुनाव: भाजपा की हुई करारी हार, कांग्रेस का बना कब्जा, दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रही भाजपा जिलाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बीच हुई बहस

Image
जिला पंचायत का दायित्व गृहणी के हाथ में, उपाध्यक्ष भी कांग्रेस का बना मैं भागने वाला अध्यक्ष नहीं हूं, जहां हमारी कमजोरी रही है उसे हम दुरूस्त करेंगे : राजानी  देवास। जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया शुक्रवार सुबह जिला पंचायत कार्यालय में की गई थी। सुबह से ही जिला पंचायत कार्यालय के आसपास बेरिकेट्स लगा दिए थे। वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित था। दोपहर 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय के बाहर नेताओं और समर्थकों का मजमा लगाना शुरू हो गया था। वाहनों के मार्ग को डायवर्ट भी कर दिया था। सबसे पहले कांग्रेस के 11 जिला पंचायत सदस्य पूर्व मंत्री व शहर कांग्रेस अध्यक्ष की गाड़ी में पहुंचे थे। बताया गया है कि सभी सदस्यों को गुरूवार रात्रि से ही एक निजी होटल में रखा गया था। वहीं कुछ देर के बाद भाजपा के 6 सदस्य विधायक पुत्र के साथ पहुंचे थे। यहां पर विधायक पुत्र जिला पंचायत कार्यालय में चले गए थे। जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पर विरोध प्रकट किया और बेरिकेट्स हटाकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष व शहर कांग्रेस अध्यक

Crime - बयान बदल गये लेकिन साइंस ने बताया सच, फेयर एंड लवली बुलाने के बहाने मासूम से बलात्कार करने वाले किशन को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास Rape Case

Image
"पीडिता के पक्षविरोधी होने के बाद भी वैज्ञानिक साक्ष्‍य के आधार पर न्‍यायालय ने दी सजा"

महिला एवं पानी परियोजना के तहत इंटरफ़ेस बैठक हुई संपन्न Care India / Bharat Sagar News

Image
केयर इंडिया द्वारा नालछा में हर बार की तरह इस बार भी पेस परीक्षार्थियों में से चयनित मेल और पेस चैंपियन ग्रामीणों की इंटरफेस बैठक आयोजित की गई। महिला एवं पानी परियोजना पर आधारित इस बैठक के कार्यक्रम में नालछा महिला बाल विकास से कविता सिसोदिया ,वाटरएंड से शीतल शिवले और पशुपालन विभाग से पंकज जैन, छत्स्ड से राहुल, कार्ड संस्था से सीमा सोलंकी आदि अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी की वंदना कर शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नालछा और  उमरबन ब्लॉक के लगभग 40 से 50 अलग-अलग गांव से आये केयर के पेस चैंपियन एवं मेल चैंपियन प्रशिक्षणार्थी का स्वागत भी किया गया । अधिकारियों ने योजनाओं से अवगत कराया तथा महिला सशक्तिकरण ,स्वास्थ्य सेवाएं, जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि केयर इंडिया से जुड़ने पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया एवं बदलाव देखने को मिले और आर्थिक स्थिति में भी

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रेली

Image
हाटपीपल्या (नि.प्र.) । देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में भारत शासन द्वारा " आजादी का अमृत महोत्सव " के अन्तर्गत गत एक वर्ष से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इसी कड़ी में नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने व्यायाम शिक्षिका हर्षा जोशी व रेडक्रास काउंसलर मुफीद एहमद पठान के मार्गदर्शन में नगर हाटपीपल्या में स्कॉउट बैंड के साथ वार्ड क्रमांक 1, 2,3,5,6 व 11में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया । रैली के माध्यम से रहवासियों व राहगीरों को तिरंगे का महत्व बताते हुंए, जागरूक किया गया तथा हर घर तिरंगा अभियान में 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 को अपने घर , दुकान व प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लगाकर अभियान से जुड़ने के लिये प्रेरित किया गया ।             रेली में प्रभारी प्राचार्य जाकीर हुसैन पठान, शिक्षक सचिन चौधरी, दीपिका विश्वकर्मा, घनश्याम कारपेंटर, अशोक सोलंकी, रामसिंह चौहान, भंवरसिंह गेहलोत, , भारत मालवीय, महेश वर्मा, आदि सम्मिलित हुए।

स्कूल बसों में नहीं मिले फस्ट एड बॉक्स व स्पीड गर्वनर .....

Image
तीन स्कूलों में 55 बसों की जांच करने पर मिली त्रुटी, परिवहन विभाग ने की चालानी कार्रवाई देवास।  जिला परिवहन विभाग के द्वारा स्कूल बस की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही बसों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर कार्रवाई भी की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूल संचालक उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 15 दिनों में समस्त दस्तावेज पूर्ण कर लें। चेकिंग अभियान के तहत गुरूवार को परिवहन अधिकारी ने शहर के कौटिल्य ऐकेडमी, सेन्ट्रल इंडिया ऐकेडमी(सीआईए), सेंट थॉमस स्कूल में 55 बसों की जांच की जिसमें दो स्कूलों की बसों में दस्तावेज व सपीड गर्वनर नहीं होने पर चालानी कार्रवाई की गई।           परिवहन विभाग अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार स्कूल बसों की चेकिंग की जा रही है। ऐसी बसें जिसमें सभी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है उन स्कूल संचालकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होनें बताया कि आदेशानुसार बारिश के दौरान बस चालक को पुल पर पानी होने पर बस पार ना करने के सख्त निर्देश दिए गए है। इसी के तहत कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के आदेशानुसार गुरूवार क

भंगार की दुकान से 1 लाख 10 हजार रूपयों से भरी थैली चुराने वाला आरोपी व दोस्त धराया

Image
आरोपी ने दोस्त के बैंक खाते में 60 हजार रूपए जमा किए, मोबाइल भी खरीदा था देवास। शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक भंगार दुकान से 1 लाख 10 हजार रुपए से भरी थैली बुधवार सुबह चोरी हो गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का सुराग लगा। इस मामले का खुलासा अगले दिन गुरूवार को किया गया। चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक चोर ने थैली चोरी कर 60 हजार रूपए उसके दोस्त के बैंक खाते में जमा करा दिए थे। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन भी आरोपी ने खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 हजार रूपए नगदी जब्त कर बैंक में जमा किए गए रूपए भी निकलवाए हैं।  बुधवार सुबह करीब 9 बजे बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित भंगार की दुकान पर 1.10 लाख रुपए से भरी थैली  कोई अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया था। जिस पर फरियादी कुलदीप पिता लाखनसिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया था। पुलिस ने क्षेत्र क

केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का आयोजन Care India

Image
 केयर इंडिया महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत इंटरफेस मीटिंग का किया आयोजन, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से कराया अवगत INTERFACE MEETING WOMEN + WATER PROJECT केयर इंडिया ( महिला एवं पानी परियोजना ) द्वारा मालवीय सेन धर्मशाला बस स्टेंड देवास में हर बार की तरह इस बार भी पेस प्रशिक्षार्थी में से चयनित मेल और पेस चेम्पियन ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विशेष अतिथि पीएचई से श्रीमती रश्मि रोकड़े जिला अधिकारी, श्रीमती कमला जादोन ब्लाक समन्वयक, वाटर डाट ओआरजी माखन सिंह पवार , प्रेमनाथ तिवारी सरस्वती ज्ञान पीठ विद्यालय संचालक,  श्रीमती चंदा बाई सरपंच ग्राम खरेली  कार्ड संस्था से जितेंद्र राठौर धर्मेंद्र गुनाया उपस्थित थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल एव  पुष्प मालाओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के लगभग 40 से 50 अलग अलग गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का  तिलक लगाकर स्वागत किया गया । उपस्थित अधिकारियों  ने अपने अ

देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए रवाना

Image
देवास। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल ने कर्नाटक में होने वाली 19 वीं सब जूनियर ,जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप , फेडरेशन कप और विश्व रिकॉर्ड चैम्पियनशिप के शहर का नाम रोशन करने जा रहे बच्चों का माला पहनाकर स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अग्रवाल ने बताया कि जंप रोप के कोच सुशील सोनोने के द्वारा प्रशिक्षित देवास के 28 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की जंप रोप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए देवास से कर्नाटक के लिए प्रस्थान कर रहे है जिसमे से 12 बच्चे डबल डच वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए चयनित हुए हैं जोकि 36 घंटे तक जंप रोप करने का रिकॉर्ड बनाएगे। यह प्रतियोगिता 29,30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने पर बच्चो को वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट किया जायेगा जिसका आयोजन जुलाई 2023 में  यूएस किया जायेगा। स्वागत के पश्चात प्रवेश अग्रवाल गाड़ियों में बच्चो को बैठाकर बस स्टैंड पहुंचे जहां वे बच्चो का समान उठा कर उन्हे बस में बैठाते नजर आए एवं उन्होंने बच्चो को बस में बैठाकर प्रतियोगिता हेतु उनके विजय की कामना कर बच्चो की विदा कर बस को रव

संदिग्ध स्थिति में एक युवक की हुई मौत.....

Image
परिजनों ने लगाए आरोप : जबरजस्ती दो लोगों ने खिलाया जहरीला पदार्थ  देवास। एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की देर रात को मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि युवक की तबीयत अधिक खराब होने पर देर रात में जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रात को बाथरूम जाने के लिए उठा था, घर से कुछ ही दूरी पर गया था, वापस लौटते समय वह बदहवास होकर वहीं गिर गया था। जब वह उसे जिला चिकित्सालय देवास लेकर आ रहे थे उसी दरमियान मृतक ने परिजनों को बताया कि उसे दो लोगों ने जबरजस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया था। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार सूरज पिता मानसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी भौंरासा मंगलवार रात अपने घर से कुछ दूरी पर बाथरूम करने के लिए गया था, वहां पर वह बदहवास पड़ा हुआ था। उसी दौरान उसकी हालत बिगड़ी और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पूर्व मे

ओरायन एकेडेमी के बच्चों ने जीते रजत पदक

Image
देवास। ओरायन एकेडेमी की स्पोर्ट्स प्रभारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि 24 जुलाई रविवार सुबह 8 बजे तुकोजीराव पंवार इंडस्ट्री पार्क में आयोजित सब जूनियर रग्बी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2022 में ओरायन एकेडेमी के खिलाडिय़ों ने उत्तम प्रदर्शन कर बालक और बालिका वर्ग ने रजत पदक प्राप्त किये और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया । बालक वर्ग में विजय बागवान , विक्की बागवान और बालिका वर्ग में यशविनी जांगिड़, सोनाक्षी कुंडू का चयन रतलाम में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी प्रतियोगिता में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका राधा श्रीवास्तव , समन्वयक संगीता विलेकर और समस्त विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी ।