Kannod News- पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार

सावन माह के तीसरे सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पीपल्दा रोड पुलिस लाइन कन्नौद में बाबा नर्मदेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार मेंं बाबा नर्मदेश्वर महादेव को मां भद्रकाली का रूप दिया गया और महाआरती के साथ महा प्रसादी का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर टोनी श्रोत्रिय एवं उनके परिवार के द्वारा दर्शनार्थी को रुद्राक्ष वितरण किए गए । साथ ही नवनिर्वाचित पार्षद फारुख भाई केले वाले और वार्ड क्रमांक 11 की नवनिर्वाचित पार्षद रचना संजय शर्मा का नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्वागत किया गया। समिति के सदस्य ललित बब्बर बेस ने बताया कि हर सावन माह के प्रत्येक सोमवार को  बाबा नर्मदेश्वर महादेव का अलग-अलग रूपों में श्रंगार किया जाता है। इस बार भी बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदीर पर बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार बनी हुई है। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया