Posts

भाजपा महिला मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ........

Image
प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदर्शनी का किया अवलोकन भाजपा सरकार ने महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देने का काम किया : शिवराजसिंह चौहान लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी : विष्णुदत्त शर्मा देवास। शहर में पहली बार आयोजित हुए भाजपा महिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ बुधवार को उज्जैन रोड़ स्थित रॉयल पैलेस में दो दिनों के लिए आयोजित किया गया। महिला मोर्चे के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की। प्रशिक्षण वर्ग में मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, विधायक कृष्णा गौर, सांसद महेन्द्र सिंह सोंलकी, विधायक गायत्री राजे पवार सहित विभिन्न जिलों से आई महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रही। भाजपा महिला मोर्चा का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शहर में पहली बार आयोजित हुआ। शुभारंभ पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्ग में शामिल हुए। कार्यक्रम में पहले कलश पूजन कर दीप प्रज्वलित के साथ सरस्वती पूजन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी

बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Image
दो युवक हुए घायल, जिला चिकित्सालय में उपचार जारी  देवास। बाइक से उज्जैन से जिले के देवगढ़ की और जा रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों का उपचार जारी है।  जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को तेजसिंह सेंधव उम्र 35 वर्ष निवासी सोनकच्छ और राजपाल सेंधव उम्र 27 वर्ष निवासी शमसाबाद दोनों अपने दो पहिया वाहन से उज्जैन गए थे वहां से लोटकर देवगढ़ की और जा रहे थे तभी बरखेड़ा मार्ग स्थित बरखेड़ा कोतापाई के समीप एक अज्ञात वाहन चालक इनकी बाइक को टक्कर मार कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में राजपाल को अधिक चोंट लगी है। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में किया गया। बताया गया है कि दोनों मासी के लडक़े हैं और तेजसिंह राजपाल को शमसाबाद छोडऩे जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।   

मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित हुआ जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह, प्रभारी मंत्री सीधे निकल गये भोपाल

Image
 मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों तथा खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्‍मानित जिले में मध्‍य प्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 07 नवंबर तक आयोजित हुए विभिन्‍न कार्यक्रम देवास । मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर किया। समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में मध्‍यप्रदेश स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्‍न खेल गतिविधियों के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को सुना गया। जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, मनीष सोलंकी, गोपाल आचार्य, पोपेंद्र बग्गा, भरत चौधरी सहित

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...

Image
मोहन वर्मा-देवास इस दुनिया मे ईश्वर ने अपनी रचना मनुष्य को अलग अलग सांचों में ढालकर भेजा है । स्त्री हो या पुरुष, किसी को गोरा तो किसी को काला, किसी को मोटा तो किसी को छोटा, किसी को लंबा तो किसी को बौना। अब कोई तो जैसा है उसमें खुश है और कोई जो मिला उसमें परेशान है। आज अगर व्यंग्य में बात करें तो बड़े कद के मगर व्यवहार में बौने एड़ियां ऊंची कर कर के लोगों को दिखाना चाह रहें है..देखो देखो मेरा कद देखो और कोई अपने किरदार में बड़ा और ऊंचा होकर भी अपनी विनम्रता और काम से अपने कद से भी बड़ा नज़र आता है । प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ! कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें यह है लिस्ट https://www.bharatsagar.page/2022/11/many-ias-officers-transferred-including.html प्रदेश के सभी मुख्यालयों की तरह देवास जिला मुख्यालय में भी प्रति मंगलवार जनसुनवाई होती है जिसमें यहां वहां से दुखी और परेशान जन अपनी व्यथा कथा फरियाद वहां उपस्थित जिलाधीश और दूसरेअफसरों से करते है । कथित सरकारी व्यवस्था में कई बार तुरंत सुनवाई होकर न्याय भी मिल जाता है और कई बार सरकारी आश्वासन । जनसुनवाई में कई बार बेहद गंभीर मामले स

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ! कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें यह है लिस्ट

Image
 

कल बांगर दत्त मंदिर चंद्र ग्रहण के दौरान खुला रहेगा......

Image
देवास। वर्ष का आखरी चंद ग्रहण कल 8 नवम्बर, मंगलवार को आ रहा है। इस दिन कार्तिक पुर्णिमा के खग्रास चंद्र ग्रहण है। मंदिर के व्यवस्थापक ओर पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया कि ग्रहण का स्थानीय समय शाम 5.13 पर प्रारम्भ होकर शाम 6.19 पर समाप्त होगा। ग्रहण के पर्वकाल में जो 46 मिनिट का होगा। बांगर का श्री दत्त पादुका मंदिर खुला रहेगा। इस दौरान दत्त पादुका का जलाभिषेक होता रहेगा। ग्रहण के मोक्ष के बाद पूजा होगी। भोग के बाद आरती होगी। ग्रहण के दौरान भक्त गुरुनाम का जाप, दर्श, प्रदक्षणा एवं मंत्र साधना कर सकेंगे।

सिटी फॉरेस्ट उद्यान का शुभारंभ कर किया पौधारोपण......

Image
शहर में पहला सिटी फॉरेस्ट 1 करोड़ 15 लाख की लागत से बन रहा, तीन माह में होगा पूर्ण देवास। सिटी फॉरेस्ट उद्यान का शुभारंभ रविवार को स्थानीय मधुमिलन चौराहे पर किया गया। यहां एबी रोड़ के दोनों और उद्यान को पर्यावरण विभाग के द्वारा नगर निगम के सहयोग से बनाया जा रहा है। इसकी लागत करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए है। रविवार को विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन सहित, एमआईसी सदस्य व पार्षदगण एवं निगम अधिकारियों ने पौधारोपण किया।  शहर में वायु गुणवत्ता सुधार तथा हरित क्षेत्र में वृद्धि हेतु मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल द्वारा वित्त पोषित तथा पर्यावरण एवं वन विभाग के संयुक्त निर्देशन में नगर पालिक निगम देवास के द्वारा सिटी फॉरेस्ट उद्यान का शुभारंभ किया गया। रविवार को यहां पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन सहित अन्य पार्षद व निगम अधिकारियों, पर्यावरण बोर्ड के अधीक्षण यंत्री श्री आदेश जी, बोर्ड जिला अधिकारी सुश्री निकिता, सहायक वास्तुविक इ.पी.सी.ओ. योगेश, निगम

आयशर वाहन अनियंत्रित होकर नाले में गिरा......

Image
इंदौर की और जा रहा था, हादसे में एक युवक की हुई मौत  देवास। इंदौर रोड़ स्थित अमोना चौराहे के समीप शुक्रवार रात एक आयसर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि आयशर वाहन खाली था जो इंदौर की और जा रहा था।  जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10 बजे एबी रोड़ स्थित अमोना चौराहे के समीप नागधम्मन नदी के नाले में एक आयसर अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। जिसमें चालक मुकेश पिता फूलसिंह नायर उम्र 32 वर्ष निवासी सेमराखेड़ा जिला रायसेन की मौत हो गई। परिजनों के आने के बाद शनिवार दोपहर में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि आयसर वाहन खाली था और देवास की और से इंदौर की तरफ जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही 108 एबुलेंस के पायलेट रविन्द्र सिंह पवार और रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 

4 बदमाशों ने कार के आगे बाइक खड़ी कर चाकू से वारकर कि लूट की वारदात........

Image
फरियादी व उसके दोस्त को चाकू मारा, नगदी व दस्तावेज लूटकर हुए थे फरार, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में  घबराकर गया कार चालक, कार अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पिलर से टकराई देवास। इंदौर से देवास की और कार से अपने दो दोस्तों के साथ आ रहे युवक की कार निर्माणाधीन ब्रिज के पिल्लर से टकरा गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कार में सवार युवक के साथी घटना से पूर्व रसूलपुर चौराहे पर उतर गए थे। युवक कार से कुछ ही दूरी पर आया ही था कि एक बाइक पर सवार 4 लोगों ने कार के आगे बाइक लगा दी, और युवक को धमकाने लगे। इसी बीच रसूलपुर से युवक के दोनों दोस्त भी वहां आ गए। युवक के दोस्तों ने पूछा की क्यों रोका इसी बीच एक आरोपी ने युवक के एक दोस्त पर चाकू वार कर दिया। जिसमें उसे अंगूठे में गंभीर चोंट लगी। वहीं आरोपी के एक और साथी ने युवक पर भी वार कर दिया। आरोपियों के दो अन्य साथियों ने कार में रखा पर्स जिसमें 25 हजार रूपए रखे थे, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम, लायसेंस और मोबाइल, स्मार्ट वॉच लेकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। युवक घबरा कर शहर की और अंधगति से कार लेकर आ रहा था

मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, खेलों में बच्चें अपना भविष्य बनाएं : प्रभारी मंत्री

Image
सॉफ्ट बाल और सॉफ्ट टेनिस में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया  देवास। जिले की प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, मध्य प्रदेश गान का गायन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।   प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 में सॉफ्ट बाल और सॉफ्ट टेनिस में पदक जीतने वाले जिले के खिलाडिय़ों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिले में सभी विकासखंडों में भी प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। खेलों में स्कूली बच्चे अपना भविष्य बनाएं  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स पार्क देवास में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ

महिला के अधिपत्य की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर हकाई, बुआई कर रहे कुछ लोग......

Image
पीडि़त महिला पहुंची जनसुनवाई में, अभद्र व्यवहार व मारपीट कि शिकायत की देवास। कृषि पर जबरन कब्जा कर बुआई करने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत बागली तहसील के ग्राम मातमौर निवासी सुशीला बाई शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर की। शिकायकर्ता महिला ने बताया कि मेरी कृषि भूमि ग्राम बामनखेडी में स्थित है। जहां मैं वर्ष 1995 से कृषि करती आ रही हूं। लेकिन वहीं के रहने वाले राजेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, आनंदगल सिंह ने जबरन कब्जा करने की नियत से जमीन पर हकाई व बुआई की जा रही है, जबकि उक्त भूमि मेरे स्वामित्व एवं अधिपत्य की है। मैं वर्ष 1995 से उक्त भूमि पर कृषि करती चली आ रही हूँ। मेरे द्वारा विरोध करने पर ये लोग गुण्डे बदमाश लाकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हुए कहते है कि तू इस जमीन पर आई तो तुझे जान से मरवा देंगे। इस मामले में न्यायाधीश बागली व देवास द्वारा मेरे कब्जे में कोई भी दखल न दे ऐसे आदेश भी दिए है। उसके बाद भी इन लोगों द्वारा न्यायालय के आदेश अवहेलना की जा रही है। मैं भूतपूर्व सैनिक की पत्नि हूँ, मेरे पति का निधन हो चुका है। पीडि़ता सुशीला