मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है, खेलों में बच्चें अपना भविष्य बनाएं : प्रभारी मंत्री

सॉफ्ट बाल और सॉफ्ट टेनिस में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया 



देवास। जिले की प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, मध्य प्रदेश गान का गायन किया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।


 

प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 में सॉफ्ट बाल और सॉफ्ट टेनिस में पदक जीतने वाले जिले के खिलाडिय़ों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिले में सभी विकासखंडों में भी प्रभात फेरी निकाली गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।



खेलों में स्कूली बच्चे अपना भविष्य बनाएं 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर स्पोर्ट्स पार्क देवास में आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, नागरिकगण तथा विद्यार्थी मौजूद थे। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने सभी जिलेवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी। 


प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश नई ऊंचाइयों को छू रहा है। खेल विभाग भी कामयाब हो रहा है। आप सभी का सहयोग चाहिए। खेलों में स्कूली बच्चें अपना भविष्य बनाएं। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने 36वें राष्ट्रीय खेल में देवास का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को बधाई दी। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने स्पोर्ट पार्क का निरीक्षण कर खिलाडियों से चर्चा की।



इन खिलाडिय़ों को दिए पदक 

36 वें राष्ट्रीय खेल में देवास का नाम रोशन करने वाले खिलाडी सॉफ्ट टेनिस में एकल में स्वर्ण पदक और टीमइवेन्ट में रजत पदक जितने वाले जय मीणा, स्वर्ण पदक विजेता आध्या तिवारी, रजत पदक विजेता राजवीर नागर, आदित्य दुबे, अभिषेक परिहार, योगेश चौधरी, सॉफ्ट टेनिस में पदक विजेता अनुष्का दबंडे, देविका चौधरी, दीपा बिल्वे और मानसी राठौड़ का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान की गई।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?