ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...



मोहन वर्मा-देवास

इस दुनिया मे ईश्वर ने अपनी रचना मनुष्य को अलग अलग सांचों में ढालकर भेजा है । स्त्री हो या पुरुष, किसी को गोरा तो किसी को काला, किसी को मोटा तो किसी को छोटा, किसी को लंबा तो किसी को बौना। अब कोई तो जैसा है उसमें खुश है और कोई जो मिला उसमें परेशान है।

आज अगर व्यंग्य में बात करें तो बड़े कद के मगर व्यवहार में बौने एड़ियां ऊंची कर कर के लोगों को दिखाना चाह रहें है..देखो देखो मेरा कद देखो और कोई अपने किरदार में बड़ा और ऊंचा होकर भी अपनी विनम्रता और काम से अपने कद से भी बड़ा नज़र आता है ।

प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी ! कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, देखें यह है लिस्ट https://www.bharatsagar.page/2022/11/many-ias-officers-transferred-including.html

प्रदेश के सभी मुख्यालयों की तरह देवास जिला मुख्यालय में भी प्रति मंगलवार जनसुनवाई होती है जिसमें यहां वहां से दुखी और परेशान जन अपनी व्यथा कथा फरियाद वहां उपस्थित जिलाधीश और दूसरेअफसरों से करते है । कथित सरकारी व्यवस्था में कई बार तुरंत सुनवाई होकर न्याय भी मिल जाता है और कई बार सरकारी आश्वासन । जनसुनवाई में कई बार बेहद गंभीर मामले सामने आते है तो कई बार मजेदार और रोचक मामले भी ।



दो सप्ताह पहले देवास जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला  के समक्ष ऐसा ही एक रोचक मामला उस समय आया जब वे लोगों की परेशानियों को जन सुनवाई में सुनकर उनपर त्वरित कार्यवाही कर रहे थे । मामला कुछ यों था कि उस दिन जनसुनवाई में लाड़सिंह एक नामक व्यक्ति उनके समक्ष उपस्थित हुआ जिसकी हाईट साढ़े तीन फीट होगी। बौने कद के उस व्यक्ति ने अपनी परेशानी जिलाधीश के समक्ष रखते हुए कहा कि श्रीमान मैं 12 वी तक पढ़ा लिखा व्यक्ति हूँ, कम्प्यूटर चलाने में भी सक्षम हूँ और शारीरिक रूप से भी सक्षम हूँ । मेरी उम्र 28 बरस है और पारिवारिक जिम्मेदारी भी,एक बच्चा भी है । मगर कद में छोटा होने से मुझे कोई काम नहीं मिल पा रहा,जिससे परिवार पर आर्थिक संकट है। उनकी पत्नी भी उन्हीं की तरह कम हाईट की हैं ।


       जिले के मुखिया बड़े कद के अधिकारी जिलाधीश ने गंभीरता से उसकी फरियाद सुनी, कागजपत्रों की जांच की और तुरंत लाड़सिंह को कहा- सब चिंता छोड़ दो और कल से मेरे ऑफिस में ज्वाईन करो । और दूसरे दिन से ही लाड़ सिंह जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला की टीम में शामिल होकर जिलाधीश से मिलने आने वालों के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपनी ड्यूटी निभा रहे है । टीम के कम्प्यूटर संबंधी कामों में भी हाथ बंटाते है । बीते पंद्रह दिनों के उनके कामकाज से सभी खुश है ।

       अपने बौनेपन और छोटे कद को लेकर परेशान एक आदमी की समस्या को जिस तरह से बड़े कद के जिला प्रमुख ने सरलता से त्वरित निपटा कर लाड़सिंह की समस्या हल कर दी वो उन तमाम अफसरों के लिए भी एक मिसाल है जो आमजन को टालमटोल करते हुए आश्वासन के झूले झुलाते है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय