Posts

ग्राम सांवेर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन:नहर पर कॉलोनाइजर ने किया था कब्जा, जेसीबी से दीवार तोड़कर हटाया!!

Image
 देवास -  सोनकच्छ के ग्राम सांवेर में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई में अतिक्रमण हटाकर 3 करोड़ 72 लाख रुपए की भूमि मुक्त कराई। एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि सोनकच्‍छ के ग्राम सांवेर में कॉलोनाइजर याकूब पिता छोटे खां ने लाइफ सिटी कॉलोनी सर्वे क्रमांक-641 पर निर्मित कॉलोनी में शासकीय नहर कुल रक़बा 0.32 हेक्‍टेयर (34432 वर्ग फिट) पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया था। प्रशासन ने मामले को लेकर राजस्व में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद वहां चली सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया। अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार राधा महंत सहित अन्य राजस्व का दल मौजूद रहा।अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग ने नहर पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। जबकि विभाग के कार्यालय के सामने प्रगति नगर में बनी एक वर्षों पुरानी नहर पर एक कॉलोनाइजर ओर सीसी रोड का निर्माण कर नहर को जमीदोंज कर दिया। विभाग ने कॉलोनाइजर की शिकायत नहीं की। बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है। देखते है कि प्रशासन-शासन की करोड़ों रुपए की नहर को कैसे अतिक्रमण मु

शादी समारोह में गए किसान घर नहीं पहुंचे, परिजन तलाश करने निकले नाले में मिला शव!!

Image
खेत पर पानी देने जा रहे किसान ने देखा शव, अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की आशंका   देवास।  जिले के ग्राम नराना में रहने वाला किसान शादी समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को बाइक से घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों व परिचितों ने तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला, शनिवार को किसान का शव नेवरी-बागली मार्ग पर मिला, बताया गया है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर भौंरासा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम नराना निवासी संतोष पिता कालूसिंह चावड़ा उम्र 42 वर्ष शुक्रवार शाम को बाइक से नेवरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं आए। शनिवार सुबह परिजन संतोष को यहां-वहां तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह संतोष का शव पुलिया के समीप वहां से गुजर रहे ग्रामीण संदीप ने देखा उसने बताया कि वह खेत पर पानी देने बुधन गांव जा रह था उसी दौरान उसने पुलिया के समीप पड़ा हुआ शव देखा उसके बाद सूचना परिजनों को दी।

तीन बसों का हादसा मामला अब तक 15 की मौत दर्जन भर से ज्यादा लोग गंभीर!!

Image
  सीधी में शुक्रवार रात हुई हदृय विदारक घटना में अब तक पंद्रह लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।बसें कल रात कौल महाकुंभ मैहर सतना से लौटी थी।सीधी जिला के चुरहट क्षेत्र के अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास हादसा हुआ था देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटना स्थल में पहुंच कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि टनल के पास रैली से लौटी बसों को रोका गया था।यहां पर लोगों को चाय नाश्ता देने का स्थल बनाया गया था दो बसें पहले से ही खड़ी थी तीसरी बस भी वहां पहुंची थी।तभी पीछे से रफ्तार से आ रहा  ।  सीमेंट से लदा ट्रक का टायर फट गया जिससे अनियंत्रित होकर तीनों ही बसों को जोरदार टक्कर मारी दो ।  बसें खाई में जा गिरी जबकि तीसरी बस सड़क किनारे ही पलट गई चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया था और पुलिस को सूचना दी थी। घटना स्थल में अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में अड़चन का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल में ही नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि छः लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ी : अब यहां छाने वाले हैं बादल! किसानों को होगी समस्या!!

Image
मध्य प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है, जिसकी वजह से कई जिलों में 25 दिनों बाद रात का पारा 15 डिग्री के पास गया हैI वहीं दिन का तापमान भी कई जिलों में 33.7 डिग्री दर्ज किया गया  I इस सीजन के ठंड के आखिरी दिन चल रहे हैं  मध्य प्रदेश में भी मौसम ने अपना रूख बदलना शुरू कर दिया है  I  दिनों में सुबह और रात ठंड का आलम था, लेकिन अब  मौसम ने करवट ली है और रात में भी ठंड कम हो गई है  I  रात का पारा भी 15 डिग्री पर पहुंच गया है  I  इसके अलावा दिन का तापमान भी बढ़ने लगा है  I  बीते रोज राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान समान्य से 5 डिग्री ज्यादा 33.7 डिग्री दर्ज किया गया  I    हवा का पश्चिमी रूख  :  मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में हवा के पश्चिमी रूख रहने की वजह से मौसम में परिवर्तन आ रहा है. इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है  I अगर हम शुक्रवार दिन की बात करें तो तेज धूम होने की वजह से सुबह 11.30 के आस पास ही पारा 30 डिग्री के पार पहुंच गया था  I इसके अलावा मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एक दो दिन तक भी ऐसा आलम बना रहेग

गांव में भी मकान बनाना हुआ अब महंगा, देना होगा शुल्क : मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनता को महंगाई का एक और झटका !!

Image
भोपाल।  मध्यप्रदेश में महंगाई से पहले से त्रस्त ग्रामीण जनता को एक झटका और लगने वाला है। अब गांव में पक्का मकान बनाना भी मंहगा हो गया है। मकान बनाने के लिए ग्रामीणों को निर्धारित शुल्क देन पड़ेगा। गांव में घर बनाने के लिए अब सरकार को शुल्क देना होगा। शहरों की तरह गांवों में भी मकान बनाना अब आसान नहीं होगा। अब मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से परमिशन लेना पड़ेगी। परमिशन के साथ दो हजार से पच्चीस हजार तक चुकाने होंगे। पुराने मकान की जगह नया निर्माण करने के लिए भी परमिशन लेना होगी। पंचायत से भवन अनुज्ञा लेना अब जरुरी हो गया है।अनुज्ञा जारी करने का अधिकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को होगा। भूमि पर मिट्टी, गारे या स्थानीय सामग्री से बनने वाले मकानों के लिए भवन अनुज्ञा की जरूरत नहीं होगी। कमर्शियल यूज के लिए बनने वाले भवन, दुकान, गोदाम, कारखाना, व्यापार, कारोबार के लिए फीस अदा करनी होगी। 2500 वर्गमीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिए 15 हजार फीस होगी। यह खबर भी पढ़े -   मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

10 मार्च से काम करेंगे बंद, शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग : देवास में कोटवार संघ का विरोध प्रदर्शन!!

Image
देवास - मप्र जिला कोटवार संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। कोटवार संघ अध्यक्ष अंबाराम मालवीय ने बताया कि कोटवार गांव का सबसे छोटा कर्मचारी होता है तथा शासन के सभी विभागों का कार्य कोटवार 24 घंटे शासन को सेवा देकर करता है। वर्तमान में कोटवारों को नाम मात्र का मासिक वेतन दिया जा रहा है जो पर्याप्त नहीं है। हमारी मांग है कि मप्र के समस्त कोटवारों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। विलम्ब होने पर कोटवारों को कलेक्टर रेट पर वेतन दिया जाए। सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि स्वामी स्वत्व प्रदान किया जाए। शहरी क्षेत्र में कोटवार का पद समाप्त न किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में भी एक ग्राम में एक से अधिक कोटवार पद होने की स्थिति में उक्त कोटवार पद समाप्त न किया जाए। राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर योग्यता के आधार पर रिक्त पद पर पूर्व से कार्यरत कोटवारों को नियुक्ति प्राथमिकता से दी जाए। मांगे समय रहते पूर्ण नही होने पर 10 मार्च से समस्त कोटवार जिला मुख्यालय पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर काम बंद हड़ताल करेंगे। 20 मार्च को मजबूरीवश प्रदेश के 38

मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

Image
  देवास -  मार्च हर वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है लेकिन हर साल यह महीना छुट्टियों से भी प्रभावित रहता है I होली के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाला है  I   मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए खास होता है, क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है  I  इस कारण हर साल मार्च महीने में बैंकिंग कामकाज पर ज्यादा प्रेशर रहता है  I  हालांकि लगभग हर साल इसी महीने में होली जैसा त्योहार भी आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर  पर मार्च महीने के दौरान छुट्टियों का भी दबाव रहता है  I  इस बार भी परिस्थितियां अलग नहीं हैं  I  फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद इस साल होली वाले महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं   I  इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं  I  अगर आपका भी कोई जरूरी कामकाज अटका हुआ है तो बिना देरी किए उसे अभी ही निपटा लें  I  वरना बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है   I  वहीं अगर अगले महीने बैंक का कोई काम है, तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की यह लिस्ट जरूर चेक कर लें   I मार्च महीने की छुट्टियों -  1.  03 मार्च: