Posts

पुलिस ने लूट की वारदत करने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 3 लाख रूपए की सामाग्री जब्त.....

Image
वैलेंटाईन डे पर गर्लफ्रेंड को नहीं मिला था गिफ्ट, गर्लफ्रेंड नाराज हुई तो दिया लूट की वारदात को अंजाम देवास। पिछले दिनों 17 फरवरी को औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी द्वारा अपनी महिला मित्र को महंगे गिफ्ट देने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों को टेटू बनवाने का शौक भी था लूट के बाद आरोपियों द्वारा अपने शरीर पर टेटू भी बनवाए थे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो अन्य व दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 50 हजार रूपए नगद 1 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल सहित एक पिस्टल सभी की अनुमानित किमत 3 लाख रुपए बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को महंगी गाडियां रखने का शौक भी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन आरोपियों के परिवार मध्यमवर्गीय ही है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस को फरियादी दीपक पिता शिवलाल पितलिया उम्र 48 वर्ष निवासी संजय नगर ने सूचना दी थी कि मैं ध्वनी कंपनी में इलेक्ट्रानिक का कार्य करता हूं मुझे कंपनी के अकाउंट मैनेजर शक्तिवर्धन निगम ने 1 ल

गर्मी का बढ़ने लगा असर, अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंचा!!

Image
  देवास- फरवरी माह के अंतिम दिनों में ही गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है। दोपहर के समय गर्मी लोगों को अभी से परेशान करने लगी है। हालांकि सुबह और शाम को हल्की गुलाबी ठंड अब भी बराकरार है। लेकिन इन दिनों घरों में पंखें-कूलर का उपयोग शुरू हो गया है। दिन का तापमान भी 33 डिग्री पर पहुंच गया है। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज कियागया। पिछले तीन चार दिनों से लगातार अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। शुक्रवार को सुबह से मौसम साफ रहा सुबह से तेज धूप खिली। 11 बजे तक सूर्य के किरणे चुभने लगी थी। बताया जा रहा है।  कुछ दिनों में अब अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने का अनुमान है। इसे भी पढ़े -  इंदौर - देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई!!

अभिभाषक संघ कि बैठक-अभिभाषक 22फरवरी से 28फरवरी तक रहेंगे कार्य से विरत !!

Image
सोनकच्छ - स्थानीय अभिभाषक संघ कक्ष में एक असाधारण बैठक राखी गई जिसमे उच्च न्यायलय द्वारा व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में चयनित प्रकरणों का तिन माह निराकरण करने के सख्त निर्देश प्राप्त हुवे है ।  जिसके कारण व्यवहार एवं जिला न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण में आ रही है । व्यावहारिक परेशानियों को देखते हुवे सर्वानुमति से तय किया है कि इस आदेश का पक्षकारो व न्यायहित में विरोध होना चाहिए ।  विरोध स्वरुप 22 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक संघ के सदस्य सभी राजस्व, सिविल एवं जिला न्यायालयों में न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे । सभी नोटरी व शपथ आयुक्त भी न्यायालयीन शपथ पत्र तस्दीक नहीं करेंगे तथा अभिभाषक संघ से अभिभाषक पत्र एवं मेमो जारी नहीं किए जायेंगे । इस खबर को भी पढ़े -   सैटेलाइट से कनेक्ट ट्रेन ने रात में नई-पुरानी लाइन का किया ट्रायल!!

7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का करेंगी शुभारंभ-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 मार्च को एमपी दौरे पर आयेंगी!!

Image
भोपाल। आगामी 3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एमपी दौरे पर आयेंगी। महामहिम राष्ट्रपति 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देश के प्रतिनिधि और 6 देश के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियां होंगी। धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे। इस खबर को पढ़िए -  विकास यात्रा में जनभागीदारी से होंगे नवाचार, बच्चों को मिलेगी खुशियों की टोकरी | DEWAS VIKAS YATRA

अपराजिता प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ,बालिकाओं के लिए 15 दिवसीय आत्मरक्षा!!

Image
देवास। देवास महिला एवम बाल विकास विभाग तथा खेल एवम युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से देवास में बालिकाओ हेतु तुकोजीराव पंवार इंडोर स्टेडियम भोपाल चौराहे में निः शुल्क 15 दिवसीय आत्मरक्षा एवं अपराजिता प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। अपराजिता प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को जुडो कराते, कुश्ती इत्यादि आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। शिविर का प्रारम्भ गुरुवार शाम 4 बजे से किया गया है।प्रशिक्षण लाडली लक्ष्मी बालिकाओ,शौर्य दल सदस्य बालिकाओ एवम अन्य प्रशिक्षण हेतु इच्छुक 12 वी कक्षा तक की किशोरी बालिका को दिया जा रहा है।जो भी बालिका इसमें प्रशिक्षण लेना चाहती हैं वह शाम साढ़े चार बजे तक तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम पर पहुंचकर संपर्क कर सकती है।प्रशिक्षण उपरांत समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जावेगा। उक्त जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कि प्रियंका जयसवाल ने दी । इस खबर को भी पढ़े -  MP के किसानों को मिलेगी सोयाबीन की नई किस्म, कम पानी में जल्दी पकेगी, देखें अन्य खासियत

इंदौर की कान्ह और सरस्वती होंगी निर्मल, स्वच्छ कर नदियों में डाला जाएगा जल!!

Image
इंदौर -   इंदौर की कान्ह और सरस्वती नदियों की सेहत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने इंदौर को 511 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह राशि नमामि गंगे मिशन के तहत मिलेगी। इससे नगर निगम तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाएगा। 13 से 15 किमी रियूज नेटवर्क भी रहेगा, यानी पानी को साफ कर वापस नदियों में डाला जाएगा। इन एसटीपी का निर्माण करने वाली कंपनी को 15 वर्ष तक मेंटेनेंस भी करना होगा।हाल ही में नगर निगम की टीम ने दिल्ली में नमामि गंगे मिशन के तहत एसटीपी व दोनों नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के संबंध में प्रेजेंटेशन भी दिया है। कान्ह-सरस्वती नदियां उज्जैन में शिप्रा नदी में मिलती हैं। शिप्रा चंबल में, चंबल यमुना नदी में और यमुना गंगा में मिलती है। नमामि गंगे मिशन के तहत इंदौर की कान्ह-सरस्वती नदी को स्वच्छ करने के लिए केंद्र सरकार ने 511 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि देशभर में करीब 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाएं मंजूर हुई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 511 करोड़ रुपये इंदौर को मिले हैं। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत गंगा में मिलने वाली नदियों को प्रदूषण को मुक्

पीपलरावां केंद्रीय सहकारी बैंक का कई साल पुराना मामला, मुख्य आरोपी सहित उसके भाई पर 6 धाराओं में केस दर्ज

Image
बैंक कर्मचारी ने परिजनों-रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर हड़पे 15.69 लाख रुपए!!                 देवास -   जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने किसानों के रुपयों में हेराफेरी करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिए। चार साल में उसने करीब 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। बाद में मामला बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच व कर्मचारी को हटाने की प्रक्रिया चली। अब इस मामले में शाखा प्रभारी की ओर से पीपलरावां थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पीपलरावां थाना टीआई सीएल कटारे ने बताया आरोपी राम सिंह सेंधव निवासी मुरमिया पहले जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पीपलरावां में नियमित कर्मचारी नहीं था, बाद में वो नियमित हो गया था और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम देखता था। इस दौरान उसने मार्च 2014 से लेकर जुलाई 2017 तक 15.69 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। अपने भाई नरेंद्रसिंह सेंधव के खाते में अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर किए। मामले में फरियादी छतरसिंह की शिकायत पर रामसिंह व उसके भाई नरेंद्र के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है।