मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

 देवास - मार्च हर वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है लेकिन हर साल यह महीना छुट्टियों से भी प्रभावित रहता है I होली के महीने में बैंक कितने दिन बंद रहने वाला है I मार्च का महीना हर साल बैंकिंग के लिए खास होता है, क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी महीना होता है I इस कारण हर साल मार्च महीने में बैंकिंग कामकाज पर ज्यादा प्रेशर रहता है I हालांकि लगभग हर साल इसी महीने में होली जैसा त्योहार भी आता है, जिसके चलते बैंकिंग सेक्टर  पर मार्च महीने के दौरान छुट्टियों का भी दबाव रहता है इस बार भी परिस्थितियां अलग नहीं हैं I फरवरी महीने की 10 छुट्टियों के बाद इस साल होली वाले महीने यानी मार्च में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं I अगर आपका भी कोई जरूरी कामकाज अटका हुआ है तो बिना देरी किए उसे अभी ही निपटा लें I वरना बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है I वहीं अगर अगले महीने बैंक का कोई काम है, तो घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की यह लिस्ट जरूर चेक कर लें I




मार्च महीने की छुट्टियों - 

1.  03 मार्च: चापचर कूट
2.  05 मार्च: रविवार
3.  07 मार्च: होली/ होलिका दहन/ धुलेंदी/ डोल जात्रा
4.  08 मार्च: धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग
5.  09 मार्च: होली
6.  11 मार्च: दूसरा शनिवार
7.  12 मार्च: रविवार
8.  19 मार्च: रविवार
9.   22 मार्च: गुडी पाडवा/प्रथम नवरात्र
10. 25 मार्च: चौथा शनिवार
11. 26 मार्च: रविवार
12. 30 मार्च: राम नवमी 

बैंकों के ब्रांचेज बंद रहने के बाद भी कई तरह के बैंकिंग कामकाज डिजिटली निपटाए जा सकते हैंI यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा I छुट्टियों के समय सभी बैंक पहले से ही इस बात का ध्यान रखते हैं कि ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने में दिक्कत नहीं हो I

इसे भी पढ़े - गर्मी का बढ़ने लगा असर, अधिकतम तापमान 33 डिग्री पर पहुंचा!!



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?