ग्राम सांवेर में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन:नहर पर कॉलोनाइजर ने किया था कब्जा, जेसीबी से दीवार तोड़कर हटाया!!

 देवास - सोनकच्छ के ग्राम सांवेर में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई में अतिक्रमण हटाकर 3 करोड़ 72 लाख रुपए की भूमि मुक्त कराई। एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि सोनकच्‍छ के ग्राम सांवेर में कॉलोनाइजर याकूब पिता छोटे खां ने लाइफ सिटी कॉलोनी सर्वे क्रमांक-641 पर निर्मित कॉलोनी में शासकीय नहर कुल रक़बा 0.32 हेक्‍टेयर (34432 वर्ग फिट) पर अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण किया था।प्रशासन ने मामले को लेकर राजस्व में प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद वहां चली सुनवाई के बाद आदेश पारित किया गया। अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी पीएन गोयल, तहसीलदार राधा महंत सहित अन्य राजस्व का दल मौजूद रहा।अतिक्रमण को लेकर सिंचाई विभाग ने नहर पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी। जबकि विभाग के कार्यालय के सामने प्रगति नगर में बनी एक वर्षों पुरानी नहर पर एक कॉलोनाइजर ओर सीसी रोड का निर्माण कर नहर को जमीदोंज कर दिया। विभाग ने कॉलोनाइजर की शिकायत नहीं की। बताया जा रहा है कि कॉलोनाइजर सत्ताधारी दल से जुड़ा हुआ है। देखते है कि प्रशासन-शासन की करोड़ों रुपए की नहर को कैसे अतिक्रमण मुक्त कराता है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?