Posts

कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने दो आरोपियों को छ:-छ: माह के लिए किया जिलाबदर !

Image
देवास -  20 मार्च 2023 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी ऋषिराजसिंह उर्फ ऋषि पिता हरेन्‍द्रसिंह सेंधव उम्र 44 वर्ष निवासी टप्‍पा सुकल्‍या और एहमद पिता रहमान उम्र 33 साल निवासी ग्राम टाकलीखेड़ा थाना कन्‍नौद को छ:-छ: माह के लिए जिला बदर किया है।कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्‍व सीमाओं से बाहर चला जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेगा । इस खबर को पढ़े -  ग्राम रोजगार सहायक कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन !

ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव पंचायत में काम बंद कर 20 मार्च से 31 मार्च तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे, मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिया ज्ञापन।

Image
टोंक खुर्द- ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव महासंघ मप्र के नेतृत्व में दिनांक 20 मार्च से 31 मार्च तक चरणबद्ध हड़ताल पर पूरे प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव अपनी नियमितिकरण,वेतनवृद्धि,अनुग्रह सहायता,स्थानांतरण नीति सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का आगाज कर चुके है। इसी कड़ी में देवास जिले की सभी जनपद के साथ साथ जनपद पंचायत टोंक खुर्द के सभी सहायक सचिव भी सरकार द्वारा इनकी मांगे नही मांगे जाने से हड़ताल पर चले गए है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी टोंक खुर्द को ज्ञापन सौंपा और हड़ताल पर जाने का की सूचना दी। इनके हड़ताल पर जाने से ग्राम पंचायत में सभी कार्य प्रभावित होंगे,लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत में वर्तमान में लाडली बहना योजना का महत्वपूर्ण कार्य चल रहा हे,टोंक खुर्द- ग्राम रोजगार सहायक /सहायक सचिव महासंघ मप्र के नेतृत्व में दिनांक 20 मार्च से 31 मार्च तक चरणबद्ध हड़ताल पर पूरे प्रदेश के 23 हजार सहायक सचिव अपनी नियमितिकरण,वेतनवृद्धि,अनुग्रह सहायता,स्थानांतरण नीति सहित विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर जाने का आगाज कर चुके है। इसी कड़ी में देवास जिले की सभी जनपद के सा

बकाया जलकर की राशि संपत्तिकर के खातो मे समायोजित की जावेगी—आयुक्त !

Image
देवास - जलकर वसुली को लेकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने वार्डो मे जलकर वसुली कर रहे दल प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान उपयंत्री दिलीप मालवीय से वार्ड मे निरीक्षण के दौरान वसुली की जानकारी ली जिसमे उपयंत्री श्री मालवीय ने जिन जलकर उपभोक्ताओ द्वारा अपने बकाया जलकर की राशि का भुगतान नही किया उनके नल कनेक्शन विच्छेद की जानकारी  आयुक्त को दी साथ ही विभिन्न वार्डो मे 15 से 20 नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही से अवगत भी कराया गया। आयुक्त ने जलकर वसुली के लिए 3 दल प्रथक से बनाये जाने के निर्देश उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती को दिये जिससे जलकर वसुली सख्ती से किये जाने के साथ ही लक्ष्य पूर्ति की जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि जिन बकाया जलकर उपभोक्ताओ द्वारा अपनी बकाया राशि जमा नही की जाती है तो उनकी बकाया जलकर की राशि उनके संपत्तिकर के खातो मे समायोजित की जावेगी। इस खबर को पढ़े -  लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण !

लाडली बहना योजना के सुविधा शिविरो का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण !

Image
देवास - शासन की महत्कांक्षी लाडली बहना योजना के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा लगाये गये सुविधा शिविरों का आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे जीडीसी कॉलेज, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड, विक्रमसभा पर आयुक्त द्वारा सुविधा शिविरो मे हितग्राही महिलाओ को उक्त योजना के लाभ हेतु दी जाने वाली समस्त जानकारी ड्युटीरत कर्मचारियो से ली गई तथा वार्ड स्थित शिविरो मे अधिक से अधिक हितग्राही महिलाओं को इसका लाभ मिले इस हेतु निर्देश सुविधा शिविर मे ड्युटीरत कर्मचारियो को दिये गये। आयुक्त ने बताया कि लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु वार्डवार सुविधा शिविर निगम द्वारा लगाये गये है। जिसमे आशा,आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ ही शिक्षको व निगम कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है जो सुविधा शिविरो मे आने वाली हितग्राही महिलाओ को समस्त जानकारी देकर ई—केवाईसी का कार्य किया जा रहा है तथा उन्हे बैंको मे खाता खुलवाने के साथ ही डीबीटी करवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इस खबर को पढ़े -  आयुक्त ने वसुली टीम का किया औचक निरीक्षण !

ग्राम रोजगार सहायक कलमबंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन !

Image
देवास।  मनरेगा ग्राम रोजगार सहायक/सहायक सचिव महासंघ मप्र के बैनर तले ग्राम रोजगार सहायक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चले गए है। प्रदेश संगठन के आव्हान पर प्रदेशभर के 23 हजार रोजगार सहायक 13 से 18 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर थे। मांगे नहीं जाने पर 31 मार्च तक कलमबंद हड़ताल पर जाने का फैसला लिया। हड़ताल का सूचना पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास को भी सौंपा। साथ ही रोजगार सहायकों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि रोजगार सहायकों को जिला संवर्ग सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितिकरण किया जाए। ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू की जाए। आदेश दिनांक 06/07/2013 के बिंदु क्रं. 6 के अनुसार निलम्बन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो। ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 5 लाख रूपए एवं अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। पीएफ का प्रावधान लागू किया जाए आदि मांगे शामिल है। रोजगार सहायकों ने शीघ्र मांगे पूरी किए जाने की मांग की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्

राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह में पत्रकार वारसी हुए सम्मानित !

Image
देवास।  मप्र मीडिया संघ एवं पत्रकार संघ खंडवा के तत्वाधान में स्व. हुकुमचंद यादव (पूर्व विधायक) मप्र केसरी की स्मृति में राज्य स्तरीय उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह खंडवा में आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेशभर के करीबन 200 से अधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया। समारोह में खंडवा नगर निगम महापौर अमृता यादव ने देवास प्रेस क्लब के संवरक्षक वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक श्याम शुक्ला जिला मप्र मीडिया संघ एवं जितेन्द्र चौधरी नगर अध्यक्ष मप्र मीडिया संघ के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस खबर को पढ़े -  चार्टड बस स्टैंड पार्किंग में लगी आग 2 कार जलकर खाक !

अ.भा. ब्राह्मण महासभा (सनातन) की महिला इकाई ने मनाया फाग महोत्सव !

Image
देवास।   अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) की महिला इकाई द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया। फाग महोत्सव में महिलाओं ने होलिका दहन, उसके पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए सूखे रंगों व फूलों से होली का पर्व मनाने की शपथ लेते हुए रंगारंग पर्व को यादगार बनाया। महासभा की महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर राधाकृष्ण के साथ नृत्य करते हुए फूल व गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा, प्रदेश महामंत्री गायत्री भटेले, सुशीला भटेले, प्रमिला शर्मा, लता शर्मा, सपना पाठक, निहारिका शर्मा, ज्योति चोरे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। उक्त जानकारी संभाग मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि पंड्या ने दी।   इस खबर को पढ़े -   सर्वोदय चौराहे पर शव रखकर किया ​​​​​​​चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात !