अ.भा. ब्राह्मण महासभा (सनातन) की महिला इकाई ने मनाया फाग महोत्सव !

देवास। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) की महिला इकाई द्वारा फाग महोत्सव मनाया गया। फाग महोत्सव में महिलाओं ने होलिका दहन, उसके पर्यावरणीय महत्व को समझते हुए सूखे रंगों व फूलों से होली का पर्व मनाने की शपथ लेते हुए रंगारंग पर्व को यादगार बनाया। महासभा की महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर राधाकृष्ण के साथ नृत्य करते हुए फूल व गुलाल से होली खेली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महासभा जिलाध्यक्ष रेखा शर्मा, प्रदेश महामंत्री गायत्री भटेले, सुशीला भटेले, प्रमिला शर्मा, लता शर्मा, सपना पाठक, निहारिका शर्मा, ज्योति चोरे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मातृशक्ति व बालिकाओं ने हिस्सा लिया। उक्त जानकारी संभाग मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि पंड्या ने दी।  


इस खबर को पढ़े - सर्वोदय चौराहे पर शव रखकर किया ​​​​​​​चक्काजाम, भारी पुलिस बल तैनात !



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन