Posts

देवास जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आदिवासी मत्स्योद्योग सहकारी संस्था पानकुआ के सदस्य हुए आर्थिक रूप से सक्षम !

Image
देवास - जिले में मत्‍स्‍य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हितग्राहियों का दिया जा रहा है। योजनाओं का लाभ लेकर नागरिक आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे है और लाभ कमा रहे है। मत्स्य विभाग द्वारा आदिवासी मत्स्योद्योग सहकारी संस्था को पांनकुआ में 10 वर्षीय मत्स्य पालन पट्टा दिया गया है। संस्‍थाद्वारा मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा हैं। समिति के 07 सदस्यो को मछुआ क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया हैं। जिसमें स्थानीय नर्मदा झाबुआ बैंक पुंजापुरा द्वारा स्वीकृत कर वितरित की गई है। इसे भी पढ़े -  पिताजी के मकान पर फर्जी रजिस्ट्री कर तोडफ़ोड़ की, एसपी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन !      किसान क्रेडिट कार्ड ऋण प्राप्त कर समिति द्वारा पानकुआ में मछली बीज संचय एवं मछली पकडने के नवीन जाल/औजार क्रय कर उन्नत तरिके से तालाब में अधिक से अधिक मछली आखेट कार्य करके मत्स्य विक्रय कर आर्थिक लाभ लिया जा रहा हैं। योजना से मत्स्य पालन कार्य करने में समिति सदस्‍यों को बहुत अधिक लाभ मिल रहा हैं। योजना के संचालन के समिति के सदस्‍य मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है। इसे भी पढ़

पिताजी के मकान पर फर्जी रजिस्ट्री कर तोडफ़ोड़ की, एसपी से मुलाकात कर सौंपा आवेदन !

Image
देवास।  पिताजी के मकान पर फर्जी रजिस्ट्री कर बार-बार प्रताडि़त किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत गंगानगर निवासी त्रिलोक जलोदिया ने बुधवार को एसपी सम्पत उपाध्याय से मुलाकात कर आवेदन सौंपकर की। साथ ही जिला कलेक्टर एवं थाना सिटी कोतवाली में भी कार्रवाही हेतु आवेदन दिया। शिकायतकर्ता त्रिलोक जलोदिया ने बताया कि मेरे स्व. पिताजी नंदुलाल जलोदिया के नाम से एक मकान मण्डी धर्मशाला के पीछे बिहारीगंज में स्थित है। जिस पर अनिल जलोदिया एवं उसकी पत्नी गीता जलोदिया ने नगर निगम से फर्जी दाखले के आधार पर हमारे मकान का रजिस्टार द्वारा स्वामित्व करवा लिया। इसे भी पढ़े -  तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन, ग्राम सुनवानिया एवं चंदाना में हुआ आयोजन ! जिसकी जानकारी मुझे नगर निगम में सम्पत्तिकर भरने के दौरान पता चली। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे पिताजी का 40 वर्ष पुराना मकान है। उक्त मकान का हमारे पास दाखिला, पट्टा व नामांतरण के दस्तावेज भी है। उसके बावजूद भी इन लोगों ने मकान पर फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। इसकी शिकायत विगत दिनों थाना सिटी कोतवाली एवं सीएम हैल्पलाईन पर भी दर्ज कराई गई, लेकिन संबंधितों द

तीन दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन, ग्राम सुनवानिया एवं चंदाना में हुआ आयोजन !

Image
देवास। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था दशमेश सोशल एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी और संस्था हार्टफुलनेस द्वारा गाँव-गाँव जाकर योग शिविर लगाये जा रहे है। संस्था अध्यक्ष संमीत सिंह खनुजा ने बताया कि संस्था सदस्य ग्राम पंचायत सुनवानिया के आयुर्वेदिक चिकित्सालय व ग्राम पंचायत चंदाना में पिछले तीन दिवसीय योग शिविर का बुधवार को समापन हुआ। इसे भी पढ़े -  देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार ! शिविर में ग्राम वासियों ने ध्यान, योग, प्रार्थना, स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी प्राप्तकर अपने जीवन को एक स्वस्थ रूप से जीने के बारे में जाना। साथ ही योग और ध्यान  करने का प्रण भी लिया। आने वाले समय में क्षिप्रा सेक्टर के के ग्रामो में शिविर लगाया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. सुभाषचंद्र भार्गव, कांतिलाल चौधरी, पपीता जोशी, राजेश बराना, राज सामरे, राहुल चौहान, दीपक विश्वकर्मा का सहयोग रहा। इसे भी पढ़े -  मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए मलेरिया रथ को कलेक्टर गुप्ता ने हरी झण्डी देकर किया रवाना ! इसे भी पढ़े -  मोबाइल नेटवर्क नही होने से परेशान ग्रामीण, ज

देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार !

Image
हर चौराहे पर सजी मांस की दुकान, नगर निगम अधिकारियों की बेरुखी से शाकाहारी जनता परेशान ! देवास।   माँ चामुण्डा की पावन नगरी देवो की भूमि देवास में बीच बाजार में खुलेआम अवैध मांस का कारोबार फल फुल रहा है।  शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से मुलाकात कर बताया कि देवास शहर को माँ चामुंडा की नगरी कहा जाता है। यह देवनगरी होकर अनेकों देवालयों से सुसज्जित है। यहां मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी, मां अन्नपूर्णा, मां केला देवी, अष्टभुजा माता, मां पिपलेश्वरी, महाकाली सहित खेड़ापति हनुमान, सोमेश्वर, बिलावली महाकाल, पिपलेश्वर महादेव, वेंकटेश्वर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, अष्टविनायक मंदिर नागदा के स्वयंभू गणेश मंदिर के साथ अहिंसा परमो धर्म का मार्ग दिखाने वाले महावीर भगवान के आदेश्वर मंदिर, शंखेश्वर मंदिर जैसे अनेकों धार्मिक स्थलों से परिपूर्ण है। इस धार्मिक नगरी में रहने वालो की आस्था के साथ नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की बेरुखी के चलते खिलवाड़ हो रहा है और आम जनता के मौलिक अधिकारों का हनन-शोषण किया जा रहा है। इसे भी पढ़े -  नागरिकों को मिली ऑनलाईन 24 घंटे में नक्शा पास की सौ

मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए मलेरिया रथ को कलेक्टर गुप्ता ने हरी झण्डी देकर किया रवाना !

Image
कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में मलेरिया निरोधक माह के संबंध में अंर्तविभागीय बैठक आयोजित! मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता लाने के लिये जिले भर में घूमेगा मलेरिया रथ ! देवास - मलेरिया रोग के प्रति जन-जागरूकता लाने, इसके फैलाव को रोकने और जांच तथा उपचार की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में समस्त जिला प्रमुखों की अंर्तविभागीय समन्वय बैठक में आयोजित हुई। कलेक्टर गुप्ता सभी विभागों को समन्‍वय कर बरसात शुरू होने के पहले कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसे भी पढ़े -   जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश !          बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे ने वाहक जनित रोगों की रोकथाम में सभी विभागों की महत्ती जिम्मेदारी को पावर पाईंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया। डॉ. रश्मि दुबे ने बताया कि समस्त वाहक जनित बीमारियों का कारक मच्छर है, जो बारिश के दिनों में तैजी से प्रजनन करता है और कई प्रकार की बीमारियां फैलाता है। इन मच्छरों की रोकथाम करना अकेले जिला मलेरिया कार्यालय के लिये असंभव है। अतः इसमें सभी विभागो

कुशल बनो योग्य बनो, उज्जवल भविष्य का सपना साकार करो ! Be efficient, be capable, make the dream of a bright future come true!

Image
देवास।   वातावरण निर्माण किसी भी कार्य योजना की सार्थकता में  महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है। इसमें नारे लेखन एक प्रमुख विधा है। समाज में नारों के माध्यम से चेतना का प्रचार जल्दी पैदा होता है। व्यक्ति की संपूर्ण ताकत उन शब्दों से जुड़ जाते है, जिसे वह कहता है। प्रत्येक योजना और अभियान में नारे उसकी पहचान बन जाते हैं और उनका निर्माण जन समुदाय द्वारा ही होता है। जन शिक्षण देवास द्वारा जी 20 के तहत जनभागीदारी अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।  इसे भी पढ़े -  मोबाइल नेटवर्क नही होने से परेशान ग्रामीण, जनसुनवाई में दिया आवेदन ! जिसमें प्रशिक्षण केंद्र सिंगावदा में नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था। कौशल विकास-समाज विकास में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक सहभागिता की गयी प्रशिक्षण के द्वारा विचार-विमर्श कर अनेक नारों का लेखन किया। यह तमाम नारे लेखन उनकी अपनी कुशलता, बौद्धिक क्षमता और कौशल विकास के संबंध में उनका अपना दृष्टिकोण को दर्शाता है प्रशिक्षण के द्वारा जो प्रमुख नारे लिखे गए उसमें कुशल बनो, योग्य बनो। यदि युवा को रोजगार पाना, तो होग

मोबाइल नेटवर्क नही होने से परेशान ग्रामीण, जनसुनवाई में दिया आवेदन !

Image
देवास।   आज के आधुनिक दौर में सबसे ज्यादा उपयोग मोबाईल से होता है। मोबाइल जब चलेगा तब नेटवर्क अच्छा होगा। यदि नेटवर्क ही नही तो मोबाइल एक डब्बे के सामान हो जाएगा। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम बालोन का मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आया। जहां ग्राम बालोन के ग्रामीण जन मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशान होकर आवेदन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इसे भी पढ़े -  जनसुनवाई में आए सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को दिये निर्देश ! ग्रामीण व जिला योजना समिति सदस्य अखिलेश चौहान ने बताया कि टोंकखुर्द तहसील के ग्राम बालोन में आइडिया, जियो, एयरटेल किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नही मिलता। आज कल सब डिजिटल होने के कारण ग्रामीणजनों को काफी समस्या होती है। बच्चों की पढ़ाई, ऑनलाइन फार्म, ऑनलाइन पेयमेंट, लेन-देन, किसान, व्यापारी सब प्रभावित होता है। लोगों को अपनी छत पर या खुली जगह पर किसी से फोन पर बात करने के लिए जाना पड़ता है। यह समस्या काफी वर्षो से है। इसे भी पढ़े -  पति आए दिन कर रहा था प्रताड़ित, पत्नी ने जनसुनवाई में दिया आवेदन ! जिसका आज तक हल नही निकला। ग्रामीणजनों ने कलेक्ट