मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए मलेरिया रथ को कलेक्टर गुप्ता ने हरी झण्डी देकर किया रवाना !

  • कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में मलेरिया निरोधक माह के संबंध में अंर्तविभागीय बैठक आयोजित!
  • मलेरिया की रोकथाम और जनजागरूकता लाने के लिये जिले भर में घूमेगा मलेरिया रथ !


देवास - मलेरिया रोग के प्रति जन-जागरूकता लाने, इसके फैलाव को रोकने और जांच तथा उपचार की व्यवस्था के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में समस्त जिला प्रमुखों की अंर्तविभागीय समन्वय बैठक में आयोजित हुई। कलेक्टर गुप्ता सभी विभागों को समन्‍वय कर बरसात शुरू होने के पहले कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

         बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे ने वाहक जनित रोगों की रोकथाम में सभी विभागों की महत्ती जिम्मेदारी को पावर पाईंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया। डॉ. रश्मि दुबे ने बताया कि समस्त वाहक जनित बीमारियों का कारक मच्छर है, जो बारिश के दिनों में तैजी से प्रजनन करता है और कई प्रकार की बीमारियां फैलाता है। इन मच्छरों की रोकथाम करना अकेले जिला मलेरिया कार्यालय के लिये असंभव है। अतः इसमें सभी विभागों के मध्य आपसी समन्वय होना अतिआवश्यक है। जहां शहरी क्षेत्रों में नगर-निगम के माध्यम से फॉगिंग और कीटनाशकों का छिड़काव होता है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में यही कार्य नगर और ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जाता है।

इसे भी पढ़े -  मोबाइल नेटवर्क नही होने से परेशान ग्रामीण, जनसुनवाई में दिया आवेदन !

     डॉ रश्मि दुबे ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया,  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके भी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में वेक्टर लोड तो है लेकिन पैरासिटिक लोड नहीं होने से वर्तमान में मलेरिया और डेंगू के प्रकरण सामने नहीं आ रहे है। लेकिन आगामी समय में हमे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़े -  पति आए दिन कर रहा था प्रताड़ित, पत्नी ने जनसुनवाई में दिया आवेदन !

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा ने बताया कि मलेरिया मच्छर के कांटने से होने वाला वाहक जनित रोग है। जिसका फैलाव बारिश के दिनों में अधिक तेजी से होता है।


         सी.एम.एच.ओं. डॉ. एम.पी.शर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी मलेरिया माह जून-2023 में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी श्रंखला में आज रथ के उद्घाटन के साथ ही अन्य गतिविधियां भी होंगी। जिनमें शिक्षण संस्थाओं में भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, गांव चौपालों में नुक्कड़ नाटक और नौटंकी की प्रस्तुति होगी। इनके द्वारा वाहन जनित रोगों की रोकथाम के लिये सार्थक संदेश प्रसारित किये जाएंगे। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव में नारे लेखन किया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  जन साहस, चाइल्ड लाइन व विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त रुप से बाल श्रम निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



कलेक्टर गुप्ता ने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना !

     कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ जिले में मलेरिया माह-जून-2023 के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की औपचारिक शुरूआत हुई। इस दौरान बताया गया कि मलेरिया रथ संपूर्ण देवास शहर और सभी विकासखण्डों में भ्रमण करके वाहक जनित रोगों जैसे मलेरिय, डेंगू, चिकुनगुनिया, फाईलेरिया, हाईड्रोसील, लिम्फेडिमा आदि के संबंध में जनजागरूकता निर्मित करेगा। रथ के साथ समस्त विकासखण्डों में स्थानीय मलेरिया निरीक्षक और लैब टेक्नीशियन भी होंगे जो बुखार के रोगी की पहचान कर किट के माध्यम से मलेरिया की जांच भी करेंगे।
     इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम.पी.शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रश्मि दुबे, जिला मलेरिया कार्यालय के समस्त मलेरिया निरीक्षक, सर्वेलेन्स निरीक्षक और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?