Posts

कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समित बैठक आयोजित !

Image
स्‍व रोजगार योजनाओं से संबंधी विभाग युवाओं को योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दे! देवास जिले में दिव्‍यांगजनों को उनकी रूचि के अनुसार स्‍व रोजगार कोर्स की ट्रेनिंग दें ! PMKVY4.0 में शार्ट टर्म कोर्स देवास, टोंकखुर्द और हाटपीपल्‍या आईटीआई में किये जायेंगे शुरू ! मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में देवास जिले की 114 इंडस्ट्री/प्रतिष्ठानों ने अब तक पंजीयन कराया ! जिले के युवा योजना का लाभ लेने के लिए https://mmsky.mp.gov.in पर करें पंजीयन ! देवास -  जिला कौशल समित बैठक कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी श्री मंगल रेकवार, आईटीआई प्राचार्य अशोक कुमार रावल, संबंधित विभाग के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि और इण्‍डस्‍ट्री सनफार्मा, आयशर और कमिंश के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसे भी पढ़े -  देवभूमि पर बीच बाजार में खुलेआम चल रहा अवैध मांस का कारोबार !      बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा जिले में स्‍व रोजगार योजनाओं से संबंधी सभी विभाग आपस में समन्‍वय स्‍थापित कर युवाओं को स्‍व रोजगार योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जिले के गांवों में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन !

Image
  देवास।  भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन के अंतर्गत बुधवार को आवास योजना के मकान बनाने एवं मूलभूत सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भीम आर्मी प्रमुख, आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद एवं प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार शहीद किशन लाल बागरी की स्मृति मे भीम आर्मी द्वारा चलाये जा रहे मिशन  पक्का मकान हमारा अधिकार, हमें पक्का मकान चाहिए को लेकर दूसरे चरण में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम प्रथम चरण मे एकत्रित किये गए डाटा के साथ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।  इसे भी पढ़े -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, शिक्षा का नया सत्र जून में होगा शुरू ! जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने बताया कि प्रथम चरण मे पूरे संपूर्ण जिले के गांव-गांव जाकर भीम आर्मी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कच्चे मकान एवं आवास विहीन परिवारों व अन्य जनसमस्याओं के साथ जिन्हें योजनाओं का लाभ नही मिला आदि सभी जानकारी एकत्रित की थी। इस दौरान सम्पूर्ण जिले मे जिले के प्रत्येक गांवों में कई घोर अनियमित्ता पायी गयी। कहीं पात्र लोग पक्के मकान की

11केवी लाइन डाले जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, कार्य नही रुका तो जबरन रोकेंगे कार्य !

Image
पूर्व में कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे चुके है ग्रामीण जन, फिर भी नही रूका कार्य देवास।   ग्राम मेढकीचक के ग्रामीणों ने बुधवार को 11केवी विद्युत लाइन डाले जाने का विरोध किया। पूर्व में भी विरोध किया था, लेकिन कार्य प्रगति पर है। ग्रामीण श्रवण सिंह ठाकुर ने बताया कि वार्ड क्रं. 11 मेंढकीचक में पहले से ही 11 केवी लाईन डली हुई है एवं उसके ऊपर एक ओर 11 केवी लाइन डाली जा रही है, जिसका हम विरोध करते है।  जहां पर यह लाइन डाली जा रही है वह रहवासी क्षेत्र है और लगभग सभी ग्रामीण जन इस रास्ते से होकर गुजरते है। लाईन के नीचे शासकीय माध्यमिक विद्यालय भी है।  इसे भी पढ़े -  शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, शिक्षा का नया सत्र जून में होगा शुरू ! यहां बच्चे पढऩे आते है और आसपास के बच्चे खेलते रहते है। हमारा क्षेत्र घनी आबादी वाला है। बारीश के दिनों में हर कभी आंधी, तूफान आता है, जिससे  लाईन के तार टूटने की संभावना बनी रहती है। जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा लगा रहता है। लाइट फाल्ट होने से आगजनी भी हो सकती है, जिससे जनहानि के साथ रहवासी क्षेत्र का नुकसान भी हो सकता है। कलेक्टर कार्यालय में भी

हायर सेकण्डरी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी देने का निर्णय !

Image
मंत्रि-परिषद के निर्णय से करीब 9 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी ई-स्कूटी ! ई-स्कूटी के लिए वर्ष 2023-24 के बजट में 135 करोड़ का प्रावधान ! अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आय सीमा अब 8 लाख ! "मध्यप्रदेश की सहकारिता नीति, 2023" का अनुमोदन ! मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय! देवास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये नवीन योजना अंतर्गत प्रदेश के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने का निर्णय लिया है। अगर एक से ज्यादा विद्यार्थियों के सर्वाधिक अंक है तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। जिन क्षेत्रों में ई-स्कूटी उपलब्ध नहीं है वहाँ पर स्कूटी प्रदाय की जाएगी। योजना से लगभग 9 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन के लिये 135 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को विद्यालयों तक

शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता, शिक्षा का नया सत्र जून में होगा शुरू !

Image
डीपीसी की उदासीनता के कारण नही हो रहा विद्यालयों का जीर्णोद्धार देवास।   जून माह में विद्यालयों का नया सत्र प्रारंभ होने वाला है। लेकिन डीपीसी की लापरवाही के कारण शासकीय स्कूलों की दशा वर्तमान में काफी दयनीय है। ऐसे में बच्चो की पढ़ाई कैसे होगी। विद्यालयो में व्याप्त समस्याओं को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने कई बार डीपीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक डीपीसी के द्वारा विद्यालयों का समस्याओं का निराकरण नही हो पाया। अग्रवाल ने बताया कि डीपीसी की उदासीनता, लापरवाही के कारण शहर के शासकीय विद्यालयों की हालत खस्ता है।  इसे भी पढ़े -  कलेक्टर गुप्ता ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण ! जवाहर नगर के शासकीय स्कूल में बच्चों के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था न होना, विकास नगर स्थित शास. प्राथ. विद्यालयो में बच्चों के बैठने तक की व्यवस्था नही है। कई विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल व पीने के पानी तक की समस्या है। उपरोक्त समस्याओं से कलेक्टर एवं डीपीसी के संज्ञान में है। उसके बावजूद भी विद्यालयों की दशा नही सुधर रही। नगर निगम से शिक्षा उपकर की राशि पर्याप्त मात्रा में उपलब्

कलेक्टर गुप्ता ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण !

Image
जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के मापदंड अनुरूप शीघ्र विकसित करें - कलेक्टर श्री गुप्ता जिला अस्पताल में विभिन्‍न वार्डो को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्‍थ करने के दिए निर्देश   देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, सीएमएचओ डॉ एम.पी.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ एस.के.खरे, आर.एम.ओ. डॉ. अजय पटेल, सहित अन्य चिकित्सक एवं स्‍टॉफ उपस्थित था। इसे भी पढ़े -  युवती ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप !       कलेक्टर गुप्ता ने जिला चिकित्सालय परिसर में आजीविका फूड केंटिन का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत स्‍टॉफ से चर्चा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने केंटिग में आने वाले लोगों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, खाने के मेन्यू अनुसार रेटलिस्ट का डिस्प्ले करने, साफ-सफाई, पंखे की उचित व्यवस्था और मरीजों के परिजनों के रूकने की प्रथम तल पर व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डिप्

प्लाट मालिक ने पेड़ को शिफ्ट करने के लिए स्वयं दिया आवेदन, कहा जो भी खर्च होगा करेंगे वहन !

Image
देवास। नगर निगम के पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर पेडो की सुरक्षा हेतु आमजन में जागरूकता फैल रही है। इसका उदाहरण बुधवार को महापौर जनसुनवाई में भी देखने को मिला। यहां एक ऐसा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें हरेभरे पेड़ को शिफ्ट करने की मांग प्लाट मालिक ने स्वयं की। प्लाट मालिक ने शिफ्टिंग में होने वाले खर्च को वहन करने की बात भी आवेदन में कही। नगर निगम में जनसुनवाई के दौरान कई आवेदन प्राप्त हुए। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल भी जनसुनवाई में उपस्थित रहे। उन्होंने भी आवेदकों की समस्या सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया। पेड़ को बचाने का यह आवेदन में रुक्मणि रघुवंशी ने दिया है।  इसे भी पढ़े -  नागरिकों को मिली ऑनलाईन 24 घंटे में नक्शा पास की सौगात - विधायक श्रीमंत पवार ! रुक्मणि ने बताया कि हमारा प्लाट आनंद बाग में है। महापौर जी ने स्वयं 23 मई को पुत्र अखिलेश को भवन अनुज्ञा का प्रमाण पत्र दिया था। हमारे प्लाट के आगे नाले के पास इमली का पेड़ है। यह पेड़ हमारे प्लाट के सीमांकन मे