कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्यक्षता में जिला कौशल समित बैठक आयोजित !

  • स्‍व रोजगार योजनाओं से संबंधी विभाग युवाओं को योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दे!
  • देवास जिले में दिव्‍यांगजनों को उनकी रूचि के अनुसार स्‍व रोजगार कोर्स की ट्रेनिंग दें !
  • PMKVY4.0 में शार्ट टर्म कोर्स देवास, टोंकखुर्द और हाटपीपल्‍या आईटीआई में किये जायेंगे शुरू !
  • मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में देवास जिले की 114 इंडस्ट्री/प्रतिष्ठानों ने अब तक पंजीयन कराया !
  • जिले के युवा योजना का लाभ लेने के लिए https://mmsky.mp.gov.in पर करें पंजीयन !

देवास - जिला कौशल समित बैठक कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारी श्री मंगल रेकवार, आईटीआई प्राचार्य अशोक कुमार रावल, संबंधित विभाग के अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि और इण्‍डस्‍ट्री सनफार्मा, आयशर और कमिंश के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


     बैठक में कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा जिले में स्‍व रोजगार योजनाओं से संबंधी सभी विभाग आपस में समन्‍वय स्‍थापित कर युवाओं को स्‍व रोजगार योजनाओं की जानकारी देकर योजनाओं का लाभ दें। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना की समीक्षा की। बैठक में बताया गया मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओं योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन कार्य जारी है। देवास जिले की 114 इंडस्ट्री/प्रतिष्ठानों ने अब तक पंजीयन कराया है। काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा। जिले के युवा योजना का लाभ लेने के लिए https://mmsky.mp.gov.in पर पंजीयन करें। योजना में प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सीखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी। एक अगस्त से युवा, कार्य आरंभ कर देंगे। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।



     कलेक्‍टर गुप्‍ता कहा कि आईटीआई में चल रहे कोर्सो के अलावा नये शार्ट टर्म कोर्स भी शुरू किये जाये। इण्‍डस्‍ट्री की मांग अनुसार युवाओं को ट्रेंड करें। निजी संस्‍थानों को प्रधानमंत्री कौशल केन्‍द्र खोलने के लिए प्रेरित करें। देवास जिले के दिव्‍यांगजनों को उनकी रूचि के अनुसार स्‍व रोजगार कोर्स की ट्रेनिंग दें।   

     कलेक्‍टर गुप्‍ता कहा कि उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि समय-समय पर युवाओं को नियुक्‍त करने के लिए वैकेंसी निकाले। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में (PMKVY 4.0) में शार्ट टर्म कोर्स देवास, टोंकखुर्द और हाटपीपल्‍या आईटीआई में शुरू किये जायेंगे। फाइनेंशियल लिट‍रेसी कैम्‍प शासकीय कॉलेजों में आयोजित करें। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के युवाओं को नेशनल केरियर स्किल सेंटर स्‍कीम में ट्रेनिंग दे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?