Posts

देवास पेंशन अदायगी आदेश पीपीओ प्रदान कर कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान

Image
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए 30 अधिकारी-कर्मचारियों का समारोह आयोजित कर स्वागत सम्मान किया   भारत सागर न्यूज/देवास।  पीपीओ आदेश प्रदान करते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए 30 अधिकारी-कर्मचारियों का समारोह आयोजित कर स्वागत सम्मान किया। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती निरूपमा पालीवाल ने बताया कि कलेक्टर सभागृह में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिलेभर के सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर गुप्ता ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में जानकारी लेकर स्वस्थ रहने की कामना करते हुए सभी का शाल-श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। एपीओ मदन मोहन विश्वकर्मा, जिला पेंशन एसोसिएशन अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, मनीष कोशल, एपीओ योगेश कुशवाह, हेमंत मीणा, प्रेम कुमार अचालिया आदि ने सहयोग कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदाय कर सम्मानित किया। इसे भी पढे -  अपार जनसमूह अपने हाथों से कर रहा है देववासिनी की महाआरतीयां                       पेंशनर्स एसो. अध्यक्ष सोलंकी ने भी सम्मानित करते हुए सभी उपस्थित पेंशनर

खाद्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार की जा रही है जांच, सैंपल लेकर की जा रही है कार्रवाई

Image
दो दिवस में चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर 58 नमूनों की जाँच की गई  भारत सागर न्यूज/देवास - आयुक्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के आदेशानुसार जिले में खाद्य सामग्री प्रतिष्ठानों से नमूने लिए जा रहे हैं तथा सैंपल को जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। इसी के तहत देवास जिले में दो दिनों में चलित खाद्य प्रयोगशाला एवं खाद्य सुरक्षा व औषधी प्रशासन की टीम द्वारा 58 खाद्य सामग्री के नमूने लिए। इसे भी पढ़ें -  अपार जनसमूह अपने हाथों से कर रहा है देववासिनी की महाआरतीयां अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन श्रीमती निर्मला सोमकुंवर ने बताया कि आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के संभागीय चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा मौके पर देवास जिले में नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही एवं मिलावट की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान निरंतर किया जा रहा है।  इसे भी पढ़ें -  जिले में दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ, अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा विटामिन-ए

जिले में दस्तक अभियान द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ, अभियान में 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को दिया जाएगा विटामिन-ए अनुपूरण

Image
जिले में दस्तक अभियान द्वितीय चरण 28 फरवरी 2024 तक होगा आयोजित भारत सागर न्यूज/देवास - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुलता उइके ने बताया कि प्रदेश में बाल मृत्यु प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से दस्तक अभियान संचालित किया जाता है। शासन कि विस्तृत दिशानिर्देशानुसार देवास जिले में भी दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारम्भ 30 जनवरी मंगलवार से किया गया। इसे भी पढे -  युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम पर युवा संवाद का आयोजन                      सीएमएचओ डॉ उइके ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशन में दस्तक अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार 30 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में अभियान का शुभारंभ किया गया। देवास जिला मुख्यालय पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शहरी नोडल अधिकारी डॉ. एम.एस.गोसर द्वारा विटामिन-ए की खुराक पीलाकर और ओ.आर.एस देकर दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर, मेडिकल ऑफिसर डॉ. आयुष आचार्य, जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर, डीसीएम ओप्रकाश मालवीय, बीईई

युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम पर युवा संवाद का आयोजन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - नेहरू युवा केन्द्र देवास, अमलतास नसिंग कॉलेज एवं एडवांस इन्फरर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज श्रीमती संगीता तिवारी, विशेष अतिथि श्रीमती रत्ना शर्मा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमलतास कॉलेज, सविता बांगरे एचओडी, मुकेश राठौर, इम्तियाज खान (एआईएमएस) नशामुक्ति केन्द्र के संचालक प्रकाश राठौर उपस्थित थे। इसे भी पढे -  उत्कृष्ट कार्यों के लिए विकास अधिकारी पवार का सम्मान किया कार्यक्रम में नर्सिग कालेज की प्राचार्य श्रीमती संगीता तिवारी ने एड्स की बात सबके साथ विषय पर कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसमें टीवी और एड्स के संबंध में मुकेश राठौर एवं इम्तियाज खान (एआईएमएस) ने जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की। श्रीमती रत्ना शर्मा ने एड्स जागरूकता एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की।                                                         इस अवसर पर युवाओं से संवाद एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें युवाओं द्वारा एड्स और टीवी से संबंधित अपनी जिज

मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को देवास का दौरा किया

Image
आरडीएसएस के ग्रिडों का निर्माण समय पर पूर्ण किया जाए  बिजली कंपनी के एमडी अमित तोमर ने देवास में की समीक्षा.... भारत सागर न्यूज/देवास - मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने मंगलवार को देवास का दौरा किया। उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के प्रमुख बिजली अधिकारियों एवं रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत जिले में बनने वाले ग्रिडों के कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा भी की। इसमें बताया गया कि जिले के राबड़िया और खूंटखेड़ा में आरडीएसएस के तहत 33/11 केवी के 5 एवीए क्षमता के ग्रिड बनकर तैयार हो चुके है, इनसे बिजली प्रदाय भी जारी है। तोमर ने अन्य चार ग्रिड गोदना, सिवड़िया, देवला, शेरगुन में ग्रिड के निर्माण समय पर करने के लिए संबंधित एजेंसी के पदाधिकारियों को दिए।  इसे भी पढे -  कलेक्टर कार्यालय देवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस, शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि                         आरडीएसएस के तहत ग्रिडों के शत प्रतिशत कार्य होने से जिले की बिजली वितरण क्षमता में 30 मैगावाट का विस्तार हो ज

कलेक्टर कार्यालय देवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस, शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहीद दिवस 30 जनवरी  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस और शहीदों की स्मृति में कलेक्टर कार्यालय के परिसर में शहीद दिवस मनाया गया।  इसे भी पढे -  कचरा संग्रहण वाहन ड्रायवरों व हेल्परों को वेतन नही मिलने पर महापौर से की शिकायत, महापौर ने आयुक्त से चर्चा कर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये                  इस अवसर पर प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टकर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  नगर निगम मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेद्य संकल्प की शपथ दिलाई इसे भी पढे -  पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे पार्षद कैलाश सिंह ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के आकस्मिक निधन पर सांत्वना देने....

कचरा संग्रहण वाहन ड्रायवरों व हेल्परों को वेतन नही मिलने पर महापौर से की शिकायत, महापौर ने आयुक्त से चर्चा कर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। शहर के 45 ही वार्डो मे कचरा संग्रहण की गाडीयों से गीला, सुखा कचरा एकत्रित किया जाता है। जिसमे दिन के साथ साथ दूसरी पाली मे भी कचरा संग्रहण किया जाता है। साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रो मे रात्रिकालीन समय मे कचरा संग्रहण किया जाता है। इस हेतु कचरा संग्रहण वाहनों पर ड्रायवर एवं  हेल्परों की आवश्यकता को देखते हुए निगम द्वारा निविदा के माध्यम से वाहनों पर ड्रायवर एवं हेल्परों की व्यवस्था की जाती है। इस हेतु वाहनों पर ड्रायवरों व हेल्परों की व्यवस्था के लिए आमंत्रित निविदा मे तुलसीयान सिक्योरिटी प्रायवेट लिमिटेड इन्दौर द्वारा भाग लेकर कार्य प्रारंभ किया। जिसमे कचरा संग्रहण वाहनों पर एवं आवश्यकता अनुसार अन्य आवश्यक वाहनों पर कार्य करने हेतु ठेकेदार(तुलसीयान) द्वारा ड्रायवर एवं हेल्पर टेण्डर स्वीकृत दर पर दिये गये। इसे भी पढे -  नगर निगम मे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मद्य निषेद्य संकल्प की शपथ दिलाई                                   ठेकेदार के द्वारा वाहनों पर दिये गये ड्रायवरों एवं हेल्परों द्वारा उनकों उनके कार्य का वेतन विगत माह से नही दिये जाने की शिकायत ड्रायवरों एवं