देवास पेंशन अदायगी आदेश पीपीओ प्रदान कर कलेक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों का किया सम्मान

  • कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए 30 अधिकारी-कर्मचारियों का समारोह आयोजित कर स्वागत सम्मान किया


 

भारत सागर न्यूज/देवास। पीपीओ आदेश प्रदान करते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने सेवानिवृत्त हुए 30 अधिकारी-कर्मचारियों का समारोह आयोजित कर स्वागत सम्मान किया। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती निरूपमा पालीवाल ने बताया कि कलेक्टर सभागृह में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिलेभर के सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। कलेक्टर गुप्ता ने सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उनके द्वारा किए कार्यो के बारे में जानकारी लेकर स्वस्थ रहने की कामना करते हुए सभी का शाल-श्रीफल भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। एपीओ मदन मोहन विश्वकर्मा, जिला पेंशन एसोसिएशन अध्यक्ष गंगा सिंह सोलंकी, मनीष कोशल, एपीओ योगेश कुशवाह, हेमंत मीणा, प्रेम कुमार अचालिया आदि ने सहयोग कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदाय कर सम्मानित किया।


                      पेंशनर्स एसो. अध्यक्ष सोलंकी ने भी सम्मानित करते हुए सभी उपस्थित पेंशनरों को संबोंधित किया। कृषि विभाग के शिवम राव, शिक्षा विभाग से श्रीमती सुनिता एवं विश्वकर्मा अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हुए। समारोह में जितेन्द्र सिंह चावडा, अनंतलाल देवडा, मांगीलाल चौधरी, विजय कुमार श्रीवास्तव, मुकाम सिंह सिसौदिया, श्रीमती डॉ. आर.के. शर्मा, सुगन सोनिया, सौरम बाई मालवीय, श्रीराम सोलंकी, दशरथ बंजारे, चिंतामण पटेल, दिनेश कुमार तिवारी, हरिकिशोर शर्मा आदि अन्य सेवानिवृत्त हुए विभागों के कर्मचारियों को



कलेक्टर ने सम्मानित करते हुए कहा कि संभाग आयुक्त उज्जैन के निर्देशानुसार पेंशनरों के लंबित पेंशन प्रकरण निर्धारण के प्रकरणों के लिए दिनांक 31 जनवरी और 1 फरवरी विशेष शिविर लंबित पेंशन प्रकरण हेतु चामुण्डा काम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर स्थित जिला पेंशन कार्यालय में सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने प्रकरण लेकर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रकरणों के निराकरण कराए। अंत में आभार मदन मोहन विश्वकर्मा ने माना।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?