युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम पर युवा संवाद का आयोजन





भारत सागर न्यूज/देवास - नेहरू युवा केन्द्र देवास, अमलतास नसिंग कॉलेज एवं एडवांस इन्फरर्मेशन मैनेजमेंट सोसायटी के सहयोग से युवा एच.आई.वी. एड्स जागरूकता एवं रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज श्रीमती संगीता तिवारी, विशेष अतिथि श्रीमती रत्ना शर्मा मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमलतास कॉलेज, सविता बांगरे एचओडी, मुकेश राठौर, इम्तियाज खान (एआईएमएस) नशामुक्ति केन्द्र के संचालक प्रकाश राठौर उपस्थित थे।


कार्यक्रम में नर्सिग कालेज की प्राचार्य श्रीमती संगीता तिवारी ने एड्स की बात सबके साथ विषय पर कार्यक्रम की शुरूआत की, जिसमें टीवी और एड्स के संबंध में मुकेश राठौर एवं इम्तियाज खान (एआईएमएस) ने जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की। श्रीमती रत्ना शर्मा ने एड्स जागरूकता एवं बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की।  



                                    

                 इस अवसर पर युवाओं से संवाद एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमें युवाओं द्वारा एड्स और टीवी से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया इसके अलावा युवाओं से एड्स और इसके प्रचार प्रसार के कारणों से संबधित प्रश्नमंच का आयोजन किया जिसमें सही उत्तर देने वाले सुयश बाघे, मीना पाटीदार, पूनम राठौर, ओर संदीप जायसवाल को पुरूस्कृत किया गया।



             सभी युवाओं को माय भारत के बैच लगाये गये। कार्यक्रम का संचालन सैयद सादिक अली ने किया एवं आभार कार्यक्रम पर्यवेक्षक अनिल जैन ने माना। अंत में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी ने दो मिनिट का मौन धारण किया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?