Posts

कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा

Image
महेंद्र सिंह सोलंकी ने भरा नामांकन भारत सागर न्यूज़/सीहोर। कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा। इस अवसर पर मंत्री इन्दर सिंह परमार , विधायक अरुण भीमवत एवं बहादुरसिंह मुकाती उपस्थित रहे।

नहीं रहे अहिंसा और भूदान सिद्धान्तों के कर्मयोगी धीरूभाई मेहता

Image
  भारत सागर न्यूज़। 88 साल की उम्र में गांधी विचारक, चार्टर्ड अकाउंटेंट और सामाजिक जगत में सात दशकों से सक्रिय श्री धीरू भाई मेहता का देहांत हो गया। गांधी-विनोबा विचार के संस्थानों के संरक्षक रहे श्री धीरू भाई मेहता ने सोमवार सुबह मुम्बई के नामदेव अस्पताल में अंतिम सांस ली। श्री मेहता की कल तबीयत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डाक्टरों के अथक परिश्रम के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। श्री धीरूभाई मेहता को विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण और श्रीमती सुशीला नय्यर जैसे महात्मा गांधी के उत्साही अनुयायियों के निकट संपर्क में रहने का सौभाग्य मिला। धीरूभाई मेहता पत्रकारिता के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे, उनके 200 से अधिक आलेख पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल- द स्टीलमैन ऑफ इंडिया पर एक पुस्तक भी शामिल है। श्री धीरूभाई किसी भी राजनीतिक दल के प्रति पूर्वाग्रह के बिना सरकार और उसकी नीतियों के साथ-साथ विपक्ष के भी कट्टर आलोचक रहे, लेकिन दृढ़ता से इस बात की वकालत करते रहे कि गांधीवादी दर्शन भारत के विकास के लिए आदर्श मार्ग है। वे गुजराती समाचार पत्र जन्मभूमि स

पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रॉंग रूम का किया निरीक्षण

Image
                  भारत सागर न्यूज़/सीहोर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री जी. विजय कुमार (आईपीएस) ने जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह तथा एसपी श्री मयंक अवस्थी से विस्तार से जानकारी ली।         इस दौरान पुलिस प्रेक्षक श्री कुमार ने ईवीएम वितरण, ईवीएम वापसी, सीसीटीवी, कन्ट्रोल रूम, बेरीकेडिंग, पार्किंग, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अभिकर्ताओं के लिए व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने चुनाव आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सभी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, एएसपी श्री गीतेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री नितिल टाले, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, एसडीएम श्री जमील खान, पॉलिटेनिक कॉलेज के प्राचार्य श्री पंकज जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।   

सामग्री वितरण और मतदान के दिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दुरूस्‍त रखें

Image
जिला पंचायत श्री प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित जिले में अधिक से अधिक स्‍वीप गतिविधियों का आयोजन करें - सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति खातेगांव विधानसभा में 28 अप्रैल से 02 मई तक होगा होम वोटिंग कार्य       भारत सागर न्यूज़/देवास । सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रवीण प्रजापति सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।      बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने पेय जल व्‍यवस्‍था की समीक्षा कर निर्देश दिये कि ग्रीष्‍म ऋतु को ध्‍यान में रखते हुए जिले के सभी ग्रामों में पेयजल की उपलब्‍धता की समूचित व्‍यवस्‍था

व्यय प्रेक्षकों ने ली जप्ती से संबंधित अधिकारियों की बैठक

Image
  भारत सागर न्यूज़/इंदौर। रेसीडेंसी कोठी इंदौर में आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती अलका गौतम और श्रीमती मट्टा पदमा ने जप्ती संबंधी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित होना चाहिए। बैठक में पुलिस, आबकारी, एयरपोर्ट एवं कस्टम विभाग द्वारा जप्ती संबंधी की जा रही कार्रवाई एवं क्रियाविधि से प्रेक्षकगणों को अवगत कराया गया। बैठक में नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने अभ्यर्थियों द्वारा चुनावी व्यय के संबंध में निगरानी व्यवस्था की जानकारी दी।           बैठक में अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी, जिले के सभी एसडीएम, आयकर, जीएसटी, पुलिस, वाणिज्यिककर, नारकोटिक्स, आबकारी, वन, परिवहन, रेल्वे, पोस्ट ऑफिस, लीड बैंक मैनेजर, एयरपोर्ट, कस्टम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

केंद्रीय जेल में बंदियों के आधार कार्ड बनवाये गये

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपेश तिवारी तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कपिल भारद्वाज के निर्देशन में केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में बंदियों के हितार्थ विधिक साक्षरता शिविर एवं जेल निरीक्षण एवं दो दिवसीय निःशुल्क आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। आधार कार्ड शिविर का आयोजन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय में किया गया। उक्त शिविर में श्री चन्द्रेश मण्डलोई के द्वारा बंदियों की समस्याएं सुनी जाकर उनका निराकरण किया गया और बंदियों को बताया गया कि यदि कोई बंदी अपनी पैरवी या अपील करने में अक्षम है तो प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता दिलाया जाएगा। बंदियों के विधिक अधिकारों की जानकारी भी दी जाकर जेल का निरीक्षण किया गया और ऐसे बंदियों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये जिन्हें सजा हो जाने के उपरांत भी उनकी अपीलें वरिष्ठ न्यायालय में नहीं की गई है। उनके द्वारा बंदियों को प्ली बार्गेनिंग एवं लोक अदालत के माध्यम से भी प्रकरणों के निराकरण कराने की सलाह द

सुश्री धामेश्वरी दीदी के आध्यात्मिक प्रवचन 25 अप्रैल से 5 मई तक

Image
 - श्री राधागोविंद धाम, गणेश मंदिर परिसर राजाराम नगर में होगा आयोजन भारत सागर न्यूज़/देवास । जगदगुरूत्तम कृपालु महाराज की प्रचारिका धामेश्वरी दीदी का श्री वृंदावन धाम से देवास शहर में आगमन होने जा रहा है। 25 अप्रैल से 5 मई तक प्रतिदिन शाम को 7:30 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक दीदी के आध्यात्मिक प्रवचन एवं रसमय संकीर्तन का लाभ नगरवासियों को मिलेगा। 11 दिवसीय प्रवचन श्रृंखला में वेद, शास्त्र पुराण, रामायण, भागवत गीता आदि ग्रंथों के गूढ़ जटिल सिद्धांत को अत्यंत सरल हिंदी भाषा में समझने का अवसर प्राप्त होगा। मानव जीवन को ईश्वर प्राप्ति का स्वर्ण अवसर क्यों माना गया है? हमें आनंद की इच्छा क्यों है? हमें दुःख क्यों मिलते हैं? हमें वास्तविक आनंद कैसे मिल सकता है? भगवदकृपा का रहस्य क्या है? संसारिक सुखों का अनुभव करने पर भी हमें संतुष्टि क्यों नही होती? वेदानुसार ईश्वर प्राप्ति के मार्ग क्या हैं? गुरु की क्या आवश्यकता है और सद्‌गुरू को कैसे पहचानें? भगवान् का ध्यान करने की वास्तविक विधि क्या है? जैसे प्रश्नों का वैदिक सिद्धांतों से निराकरण किया जाएगा। सभी नगरवासियों से अनुरोध किया गया है, कि राजार