सामग्री वितरण और मतदान के दिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दुरूस्‍त रखें

  • जिला पंचायत श्री प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
  • जिले में अधिक से अधिक स्‍वीप गतिविधियों का आयोजन करें - सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति
  • खातेगांव विधानसभा में 28 अप्रैल से 02 मई तक होगा होम वोटिंग कार्य


     

भारत सागर न्यूज़/देवास। सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री प्रवीण प्रजापति सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

     बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने पेय जल व्‍यवस्‍था की समीक्षा कर निर्देश दिये कि ग्रीष्‍म ऋतु को ध्‍यान में रखते हुए जिले के सभी ग्रामों में पेयजल की उपलब्‍धता की समूचित व्‍यवस्‍था करें। पीएचई विभाग को निर्देश दिये कि असफल बोरवेल की जानकारी दें।



     सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी ली। संबंधित एसडीएम को मॉनिटरिंग के निर्देश दिये। जिले में निर्माणाधीन आंगनवाडी केन्‍द्रों की समीक्षा कर समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने प्रयास पुस्‍तक वितरण की जानकारी ली। उपार्जन कार्य की समीक्षा कर भुगतान के संबंध में निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि जिले में पूर्ण नल जल योजनाओं का संचालन स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के माध्‍यम से करायें।  



     सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में सामग्री वितरण और मतदान के दिन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं दुरूस्‍त रखें। जिले के ऐसे कर्मचारी जो अन्‍य संसदीय क्षेत्र के मतदाता है, उनकी जानकारी निर्धारित प्रारूप में विभाग प्रमुख आज ही निर्वाचन कार्यालय को दें। खातेगांव विधानसभा में 28 अप्रैल से 02 मई तक होम वोटिंग का कार्य किया जायेगा। होम वोटिंग के संबंध में सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते कर लें। देवास, सोनकच्‍छ, बागली, हाटपीपल्‍या के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारियों को 23 अप्रैल और खातेगांव विधानसभा के लिए नियुक्‍त सेक्‍टर अधिकारियों को 25 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

     सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति ने कहा लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले में अधिक से अधिक स्‍वीप गतिविधियों का आयोजन करें। मतदान के लिए जिले के नागरिकों को जागरूक करें। जिले में आदर्श मतदान केन्‍द्रों का चयन कर लें। मतदान केन्‍द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करें। मतदान दलों का रूट चार्ट तैयार कर लें। जिले में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित हों, इसका ध्यान रखें। सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करें।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?