Posts

बोरवेल खुला मिला तो खैर नहीं, जिले में एक ग्रामीण पर दर्ज हुई पहली FIR

Image
बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। भारत सागर न्यूज़/सीहोर/ रायसिंह मालवीय 7828750941। बोरवेल खुला छोड़ देने पर आए दिन हो रही दुघर्टनाओं को लेकर तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहने के कारण अब दोषी लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। खुला बोरवेल छोडऩे पर जिले में ग्राम जमुनिया के एक ग्रामीण पर एफआईआर दर्ज कराई गई।  सीहोर तहसील के ग्राम जमुनिया तालाब निवासी रामसिंह पिता तेज सिंह का बोरवेल खुला पाए जाने पर मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर ग्राम जमुनिया तालाब की पटवारी रीना त्यागी की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दर्ज की गई है।  हल्का पटवारी ग्राम जमुनिया द्वारा 19 अप्रैल को पंचायत सचिव, चौकीदार तथा अन्य ग्राम वासियों के समक्ष निरीक्षण करने पर रामसिंह का बोरवेल खुला पाया गया। हल्का पटवारी द्वारा पुन: 24 अप्रैल को निरीक्षण किया गया जिसमें रामसिंह द्वारा बोरवेल को पन्नी से ढका गया था, जो कि अत्यंत खतरनाक तथा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती। बोरवेल को नियमानुसार पूर्णत: बंद नहीं करना तथा खुला रखना कलेक्टर एवं जिला दंड

निजी अस्पताल द्वारा गलत उपचार किए जाने की शिकायत कलेक्टर से की

Image
अस्पताल के समस्त दस्तावेजों की जांच कर लापरवाही पूर्वक उपचार करने के लिये सख्त कार्यवाही की मांग भारत सागर न्यूज़/देवास । एक निजी अस्पताल द्वारा व्यक्ति का गलत इलाज किए जाने का मामला सामने आया है। जिसमें उपचारत व्यक्ति अब जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रहा है। मामला जिले की सोनकच्छ तहसील का है। जिसकी शिकायत मुखर्जी नगर निवासी अजय सेंधव ने कलेक्टर से करते हुए कार्यवाही की मांग की है। सेंधव ने शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि 11 अप्रैल को मैंने अपने जीजाजी योगेन्द्र सिंह निवासी दौलतपुर को अपेंडिक्स की बीमारी के चलते श्री श्याम अस्पताल सोनकच्छ में भर्ती किया था। उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अपेंडिक्स का ऑपरेशन कर उपचार किया गया, जिसमें अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती गई। ऑपरेशन के बाद से ही मेरे जीजाजी का स्वास्थ्य खराब होने लगा।  संभवत: उक्त अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा उपचार में लापरवाही के कारण गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया गया, जिसके कारण मेरे जीजाजी और गंभीर बीमार हो गए। जब डॉक्टर को हमने लापरवाही से उपचार करने के लिये अवगत कराया, तो डॉक्टर ने उन्हें किसी अन्य अस्पताल में रैफर

सीएम राइज स्कूल देवास का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97% एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96% रहा

Image
विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की भारत सागर न्यूज/देवास - सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल देवास ने सीएम राइज योजना के मिशन विजन मूल्य के मापदंडो पर खरा उतरते हुए कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। विद्यालय में विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा जीव वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 10वीं में कुल दर्ज़ 105 विद्यार्थियों में से 94 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जबकि कक्षा 12 वी में दर्ज 133 विद्यार्थियों में से 115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. कक्षा 10वीं में इशिका यादव, यशस्वी सेठी, चेताली सिसोदिया, वंशिका प्रजापति,निखिल मावर, माही चौहान, जतिन परमार, वाणी मालवीय, मयंक, कोमल असवाल, सुनीता भालके,

कलेक्टर गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं में उत्‍तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

Image
प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर दी बधाई भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्‍ता ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने प्रदेश में रैंक प्राप्‍त करने पर छात्रों को कलेक्‍टर कार्यालय में मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिसिंह भारती, डीपीसी श्री प्रदीप जैन सहित अन्‍य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे। उल्‍लेखनीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। देवास जिले में 10वीं का परीक्षा परिणाम 59.99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 60.53 प्रतिशत रहा। देवास जिले में कक्षा 10वीं में 21 हजार 779 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 13 हजार 065 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए।  देवास जिले में कक्षा 12वीं में 16 हजार 831 विद्यार्थी शामिल हुए। जिसमें 10 हजार 187 विद्यार्थी उत्‍तीर्ण हुए। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय देवास की 10वीं की छात्

कलेक्‍टर गुप्‍ता ने की गेहूं, चना और सरसों उपार्जन कार्य की समीक्षा

Image
जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से ली जानकारी जिले में अभी तक 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं खरीदा अब तक किसानों के खातों में 228 करोड़ रूपये का किया भुगतान, शेष भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक       भारत सागर न्यूज़/देवास । जिले में गेहूं, चना और सरसों का उपार्जन कार्य किया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने उपार्जन कार्य के संबंध में कलेक्‍टर कक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों बैठक ली। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने जिले में किये जा रहे उपार्जन की समीक्षा कर जिले में अब तक कितना उपार्जन एवं किसानों को भुगतान हुआ इस संबंध में जानकारी ली।      बैठक में बताया गया कि जिले में उपार्जन के लिए 136 उपार्जन केन्‍द्र बनाये गये है। अभी तक जिले में 22 हजार 284 किसानों से 01 लाख 63 हजार मीट्रीक टन से अधिक गेहूं की खरीदी की गई है। जिले के किसानों को 228 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। शेष किसानों के भुगतान की कार्यवाही 05 मई तक पूर्ण हो जायेगी। जिले में सप्‍ताह में सातों दिन उपार्जन कार्य किया जा रहा ह

विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने की

Image
समयावधी मे निराकरण किये जाने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश भारत सागर न्यूज़/देवास । विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा 24 अप्रेल बुधवार को निगम बैठक हॉल मे बैठक आहूत कर की गई। बैठक मे बिन्दुवार बीमा रोड निर्माण, वार्डो मे स्थित नाला नाली निर्माण, खुले चैम्बरों, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही बीमा रोड निर्माण, बडा नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संबंधित इंजिनियर से जानकारी ली, खुले चैम्बरों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण, अस्थाई अतिक्रमणों एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही के निर्देशों के साथ ही व्यवसाय हेतु नई दुकानों के व्यवसायकों को लायसेंस दिये जाने, बिना लायसेंस व्यवसाय करने पर व्यवसायकों पर चालानी कार्यवाही करने, शहर मे स्थित नलकूप, बौरवेल, ट्युबवेलों की जानकारी के साथ खुले नलकूपों, ट्युबवेलो मे ट्युबवेल केप लगाने के संबंध मे भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार आयुक्त ने राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से शत प्रतिशत वसुली के साथ बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर की राशि की सख्ती से वसुली करने

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा आज नामांकन दाखिल करेंगे

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए क्षेत्र देवास - शाजापुर से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी रामप्रसाद दुजावरा आज 25 अप्रेल को देवास बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी को नमन कर रैली के रूप मे शाजापुर पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे।  इसे भी पढे -  कलेक्टर कार्यालय शाजापुर में देवास लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी की उपस्थिति में किया नामांकन जमा रैली सुबह 10:30 बजे बाबा साहेब को माल्यार्पण प्रारंभ होगी जो दोपहर 12 बजे शाजापुर कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहाँ भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी (कां) के समर्थको के साथ  नामांकन दाखिल करेंगे। भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी ने अधिक से अधिक संख्या मे नामांकन रैली मे सामिल होकर सफल बनाये। इसे भी पढे -  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत