विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त ने की

  • समयावधी मे निराकरण किये जाने के संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश



भारत सागर न्यूज़/देवास। विभागीय समयावधी पत्रो की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा 24 अप्रेल बुधवार को निगम बैठक हॉल मे बैठक आहूत कर की गई। बैठक मे बिन्दुवार बीमा रोड निर्माण, वार्डो मे स्थित नाला नाली निर्माण, खुले चैम्बरों, अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की समीक्षा के साथ ही बीमा रोड निर्माण, बडा नाला निर्माण की गुणवत्ता को लेकर संबंधित इंजिनियर से जानकारी ली, खुले चैम्बरों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही एवं निराकरण, अस्थाई अतिक्रमणों एवं गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही के निर्देशों के साथ ही व्यवसाय हेतु नई दुकानों के व्यवसायकों को लायसेंस दिये जाने, बिना लायसेंस व्यवसाय करने पर व्यवसायकों पर चालानी कार्यवाही करने, शहर मे स्थित नलकूप, बौरवेल, ट्युबवेलों की जानकारी के साथ खुले नलकूपों, ट्युबवेलो मे ट्युबवेल केप लगाने के संबंध मे भी समीक्षा की गई। इसी प्रकार आयुक्त ने राजस्व वसुली को लेकर चर्चा की जिसमें औद्योगिक क्षेत्र से शत प्रतिशत वसुली के साथ बकायादारों से संपत्तिकर, जलकर की राशि की सख्ती से वसुली करने पर चर्चा की। शहर मे आवारा स्वानो (कुत्तों) को पकडने की कार्यवाही करने के निर्देशों के साथ ही समयावधि मे किये जाने वाले कार्यो के दिये निर्देश का पालन प्रतिवेदन भी आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के माध्यम से दिये जाने हेतु कहा। आयुक्त ने समयावधी के पत्रों मे किये जाने वाले कार्यो, शिकायतों को समयावधी मे करने के सख्ती से निर्देश दिये। इसी प्रकार सफाई वयवस्था को लेकर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड को सफाई व्यवस्था पर फोकस करते हुए दोनो समय वार्डो मे सतत मानिटरिंग करने के साथ सफाई कार्यो मे अनुपस्थित सफाई मित्रों के वेतन काटने के निर्देश भी दिये। मल्हार स्मृति गार्डन मे पुराने ओपन जीम जो खराब होने पर निकाल लिये गये हैं उनके स्थान पर नये ओपन जीम की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। आयुक्त ने आगामी आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत मे संपत्तिकर व जलकर के बडे बकायादारों से शत प्रतिशत वसुली के निर्देश दिये साथ ही औद्योगिक क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्र से संपत्तिकर वसुली का लक्ष्य 3 करोड निर्धारित किया। जिसमे वार्ड 1 से 45 मे राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक व औद्योगिक क्षेत्र मे संपत्तिकर वसुली राजस्व अधिकारी संजय चौधरी को सख्ती से वसुली किये जाने के निर्देश दिये।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?