22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी कल्याण परिषद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

देवास। 22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी कल्याण परिषद खेलकूद कबड्डी/तीरंदाजी का समापन सरस्वती श्शिु मंदिर मुखर्जी नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ सांसद जी.एस. डामोर रहे। अध्यक्षता संस्कृत विश्वविद्यालय के कुल सचिव एस.एल. सोलंकी ने की। मुख्य वक्ता प्रणी बोगडे क्षेत्रीय संगठन मंत्री वनवासी कल्याण परिषद, एस.आर.कनासिया तहसीलदार घटिया, रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष म.प्र.पा.पु.नि., कैलाश चंद्रावत संघ चालक देवास विभाग, विष्णु वर्मा सर राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी रहे। मुख्य अतिथि श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन का मूल्य अनुशासन है। शासन वही करता है जिसमेंं अनुशासन है। आपने जीवन की कई घटनाओं का जिक्र किया। श्री सोलंकी ने कहा कि हम आज धन्य हुए कि वंचितजनों को इस प्रकार का माध्यम वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम से मिला जो कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करता है। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ तथा आयोजकों को साधुवाद देता हूं। प्रवीण बोगडे ने देेवास के मध्यप्रांत की प्रतियोगिता संपन्न होने पर सभी सहयोगियों, आयोजकों, खिलाडियों एवं निर्णायकों का अभिनंदन किया। वनवासी कल्याण परिषद का उद्देश्य कि वनवासी क्षेत्र में रहने वाले बालक बालिकाओं को अलग अलग विधाओं के माध्यम से मुख्य धारा से जोडऩा है। निशानेबाज लिम्बाराम नागालेण्ड की छाबिया जो कि सेना में पोस्टर गर्ल के रूप में  प्रख्यात हुई ।


परिणाम - कबड्डी बालक वर्ग में होशंगाबाद प्रथम, बैतुल द्वितीय तथा बुरहानपुर तृतीय स्थान पर रहा।
कबड्डी बालिका वर्ग में देवास प्रथम, धार द्वितीय स्थान पर रहा।
तीरंदाजी बालिका सब जूनियर में धार प्रथम तथा सीहोर द्वितीय रहा। बालिका जूनियर वर्ग में सीहोर प्रथम तथा धार दूसरे स्थान पर रहा। बालक जूनियर में झाबुआ प्रथम तथा बड़वानी द्वितीय रहा। सब जूनियर बालक में अलीराजपुर प्रथम तथा खण्डवा द्वितीय स्थान पर रहा।
संपूर्ण प्रतियोगित संरक्षक लक्ष्मीनारायण बावने प्रांत संगठन मंत्री वनवासी कल्याण परिषद म.प्र.के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
उक्त टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जो आगामी दिसम्बर माह में कानपुर उ.प्र. में संपन्न होगी उनमें भाग लेगी। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र गर्ग सह संगठन मंत्री मालवा प्रांत ने किया तथा आभार पुरूषोत्तम गौराने जिलाध्यक्ष ने माना। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?