22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ


देवास। 22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएससी मुखर्जी नगर में सासंद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में मैदान पूजन के साथ हुआ। सांसद सोलंकी नेे कहा कि वास्तविक भारत का चित्रण यहीं देखने को मिलता है, यही हमारा भारत है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि यहां आप सब के दर्शन प्राप्त हुए मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ साथ ही आप अपना खेल कौशल को सीखा एवं अपनी विधा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश व राष्ट्र को गौरवांवित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने की। क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महती भूूूमिका निभाने वाले एन.आय.एस. कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी विष्णु वर्मा सर एवं राष्ट्रीय खिलाडी सुमित्रा जमरा का सम्मान सांसद  द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रामचरण पटेल, गणेश कुशवाह, चंदर मेढा का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम गौराने ने दी।
प्रतियोगिता के परिणाम -


                 बालक वर्ग कबड्डी में होशंगाबाद 35, धार 23, होशंगाबाद 21 अंकों से विजयी हुआ। इंदौर 45, नीमच 4, इंदौर 41 अंको से विजयी हुआ। हरदा 36, बडवानी 19 हरदा 17 अंकों से विजयी हुआ। श्योरपुर 14, देवास 35 देवास 21 अंकों से विजय हुआ। खण्डवा 29 खरगोन 21 खंडवा 8 अंकों से विजयी रहा। बुरहानपुर 32 अलीराजपुर 31 बुरहानपुर 1 अंक से विजयी हुआ। रायसेन 3 बैतुल 33 बेतुल 30 अंकों से विजयी रहा। झाबुआ 32, सीहोर 1 झाबुआ 31 अंकों से विजयी रहा। देवास 30 रतलाम 22 देवास 8 अंकों से विजयी रहा। खंडवा 13, बुरहानपुर 20 बुरहानपुर 21 अंकों से विजयी रहा। बैतुल एवं झाबुआ के मुकाबले में बेतुुल विजयी रहा। होशंगाबाद 33, इंदौर 12 होशंगाबाद 21 अंकों से विजयी रहा। हरदा 17, देवास 20 देवास 3 अंकों से विजयी रहा। होशंगाबाद 27, देवास 10 होशंगाबाद 17 अंकों से विजयी रहा।


बालिका वर्ग कबड्डी में देवास 33, होशंगाबाद 5 देवास 28 अंकों से विजयी रहा। बडवानी 8, धार 31 धार 26 अंकों से विजयी रहा।



आज 3 नवम्बर को प्रात: 9 बजे फायनल मुकाबला बालक वर्ग में होशंगाबाद व बेतुल के बीच खेला जाएगा वहीं बालिका वर्ग में देवास का मुकाबला धार के बीच होगा। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?