खेड़ा कासोंन में पौषण पाठ शाला का हुआ आयोजन


खेड़ाकसोन में महिला बाल विकास विभाग  परियोजना के निर्देश में सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कसोन स्कूल में पो षण पाठशाला का आयोजन किया। इसमें सभी छात्र छात्राओं को क्लिंटन फाउंडेशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  द्वारा संतुलित आहार, एनीमिया, कुपोषण, स्वच्छता, प्रोटीन, विटामिन, वसा आदि की  जानकारी बताएं जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने बताया कि डिवोशन पाठशाला में भोजन की अन्य गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। भोजन से प्राप्त अन्य विटामिन तत्वों के बारे में जानकारी देकर कुपोषण से केसे बचा जा सकता है। इस बारे में विस्तार से समझाया गया बताया गया कि शरीर में असंतुलित आहार से कुपोषण होता है इसलिए हमे समय-समय पर कितना संतुलित आहार लिया जाना चाहिए, इसके चलते हैं सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने पूरी भोजन को चेक करा हुआ. कुपोषण  को दूर करने में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छोटे-छोटे कार्यों से कुपोषण मिटाने के गुरु  बताया गया  जिसमें बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिन के चरण को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई हेड वास डायरिया से बचाव साफ सफाई स्वच्छता का पालन एनीमिया के उपचार एवं बचाओ पर जानकारी देते हुए  कुपोषण मुक्त करने के लिए सहयोग करने के लिए  अपील की गई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को यह चीज अवगत करवाएं के अच्छा भोजन मिलना चाहिए मीनू के हिसाब से चेतावनी दी इसके चलते कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण सिंह परिहार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता. कौशल्या बैरागी. अलका राठौड़ अर्चना परिहार मधु कुंवर आदि कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थी जिसमें सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने आदि कार्यकर्ता को भी कहा कि आप अपना काम अच्छे से करें और सारी चीजें की जानकारी रखें और अपना काम फास्ट करें।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?