लुटे गए पैसों का एक हिस्सा कर दिया साँवरियां मंदिर में दान, नकली पुलिस बन कर 55 लाख की लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 07 आरोपी गिरफ्तार, 02 फरार

देवास। दिनांक 23 . 10 . 2019 को फरियादी अनिल कुमार पिता लालचन्द्र सोनी निवासी टिकरिया टोला जिला सतना ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 19 . 10 . 2019 को लगभग प्रात 8 . 00बजे सतना इन्दौर चाटर्ड बस को देवास में भोपाल बायपास चौराहे पर रोककर पुलिस वाला बनकर रूपयो से भरे बेग सहित मुझे गाडी से उताकर कार मे बैठाकर उज्जैन ले गये और वहां से डरा धमकाकर रूपयों का बेग जबरन छीनकर मुझे इन्दौर की बस में बैठा दिया उक्त रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा पर अपराध 374 / 19 धारा 419 , 365 , 392 , 395 , 120बी , 34 भादिव का अपराध कायम विवेचना लिया गया प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री किरण कुमार शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन योगेन्द्रसिंह सिसौदिया , थाना प्रभारी बरोठा ओ . पी . अहीर एवं थाना प्रभारी नाहर दरवाजा संतोष बाघेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई साथ ही अज्ञात आरोपीगणों पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10000 / - नगद ईनाम की घोषणा की गई । उक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास करते एवं उज्जैन तक के सीसीटीवी फूटेज देखते हुए एक आर्टिगा कार एम . एच . 12पीजेड 4765 संदिग्ध पाई गई जिसके मालिक की जानकारी लेते उक्त वाहन पोपट डेडगे निवासी नादेड गांव पूणे के नाम पर होना पाई गई । गठित टीम द्वारा पूणे जाकर उक्त वाहन चालकभावाराम निवासी सिरोही व विलास माने निवासी पूणे सहित पूछताछ हेतु लाये । जिन्होने पूछताछ में महेन्द्र निवासी सिरोही राजस्थान के द्वारा सतना इन्दौर चार्टड बस में सीट न० 10 पर अनिल सोनी निवासी सतना के रूपयों से भरा बैग लेकर दिनांक 18 . 10 . 19को रवाना होने की सूचना देना बताया । विलास माने द्वारा अपने साथी हरीश वर्मा निवसी नई दिल्ली के बताने पर उज्जैन में नरेश तोमर से संपर्क किया जिसने सरबजोत उर्फ सोनू सरदार से मेधदूत होटल में मिलवाया बाद में सोनू द्वारा मनदीप राठौर व नीलेश से मिलवाया जिनके द्वारा उक्त आर्टिगा कार से दिनांक 19 . 10 . 19 को नकली पुलिस बनकर एवं अपने रिश्तेदार देवास के योगेश राठौर जो कि नगर निगम में कार्य करता है । उसका मेनपेक सेट लेकर वारदात को अंजाम दिया गया । विलास माने एवं भावाराम की बताई जानकारी के आधार पर टीम द्वारा मनदीप , योगेश , सोनू सरदार , नीलेश व नरेश तोमर को गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से प्रकरण में लूटे गये मश्रुका 55 लाख में से 34 लाख नगद एवं 4 . 5 लाख रूपये जो कि मनदीप के खाते में है । कुल 38 . 50 बरामद किये गयोउपरोक्त के अलावा आरोपीगणों द्वारा लगभग 7 . 5 लाख रूपये सावरिया सेठ मंदिर राजस्थान मे दान करना बताया है । साथ ही एक आर्टिगा कारएम . एच . 12 पीजेड 4765 कीमती 08 लाख व एक मेनपेक सेट तथा घटना में प्रयुक्त 06 मोबाईल जप्त किये गये ।



ऐसे दिया वारदात को अंजाम


आरोपीगणों द्वारा नकली पुलिस बनकर मेनपेक सेट लेकर फरियादी अनिल सोनी को चाटर्ड बस मे से रूपये के बेग सहित उतारकर बेग छीनकर वारदात को अंजाम दिया गया । जप्त मश्रुका : - 34 लाख नगद , 4 . 50 मनदीप के खाते में , आर्टिगा कार , एक मेनपेक सेट , 06नग मोबाईल संभावना है कि आरोपीगणों द्वारा इस प्रकार की और भी वारदाते की गई होगी । जिसकी जांच की जा रही है ।


सराहनीय कार्य : - उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन  योगेन्द्रसिंह सिसौदिया , थाना प्रभारी बरोठा ओ . पी . अहीर , थाना प्रभारी नाहर दरवाजा संतोष बाघेला , आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी , आरक्षक मुकेश सोलंकी , आरक्षक यशंवत , आरक्षक जितेन्द्र पटेल , आरक्षक धर्मराज , आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर , आरक्षक सचिन चौहान , आरक्षक प्रदीप शर्मा , आरक्षक राजेन्द्र शर्मा , आरक्षक भगवती प्रसाद , आरक्षक नीतेश द्विवेदी एवं आरक्षक लखन योगी का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा उदघोषित ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जावेगा ।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?