मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दूसरे दिन वृहद महिला सभा का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित


     देवास। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की कड़ी में द्वितीय दिवस आज शनिवार  को मल्हार स्मृति मंदिर स्थित सभागृह में महिलाओं से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर (वृहद महिला सभा) का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांख्यिकी अधिकारी अर्चना टोकेकर  उपस्थित थी।



      जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, महिलाओं हेतु पारंपरिक वेशभूषा सजावट सम्बन्धित प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, हस्तशिल्प, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता, पोष्टिक व्यंजन, प्रदर्शनी एवं लोकगायन आदिम जाति छात्रावास की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। साथ ही महिला विषयों से सम्बन्धित जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद, दहेज़ प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि से सम्बन्धित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की गतिविधियों में महिलाओं ने उत्साह पूर्वक बढ़चढ़ कर भागीदारी की।


    जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में पदस्थ  महिला अधिकारियों  की कार्यक्रम में निर्णायक के रूप मे उपस्थित रही एवं कार्यक्रम में आयोजित समस्त गतिविधियों में नायक की भूमिका में उपस्थित रहे। इनके माध्यम से समस्त गतिविधियों में पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला कार्यालय एवं परियोजना देवास शहरी, ग्रामीण, दक्षिण के समस्त सदस्यों को बधाई दी। कायर्क्रम का संचालन रुकैया क़ाज़ी(पर्यवेक्षक) ने किया गया


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?