सड़क का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर, धूल के गुब्बार उडऩे से लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

 नागु वर्मा , उज्जैन

मो - 8817298143

घोंसला / आगर / उज्जैन।  घोंसला आगर उज्जैन  सड़क का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर होकर गहरे गड्डे हो गए ह जिससे दिनभर धूल के गुब्बार उडऩे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नगरवासी खांसी एवं एलर्जी जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है, सड़क का रूका हुआ निर्माण कार्य राहगीरों के साथ-साथ अब सड़क के आस-पास दुकानदार सहित वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का कारण बन गया है। यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।


उल्लेखनीय है विद्युत मंडल से लगाकर मंडी गेट तक का हिस्सा नही बनाया गया था सिर्फ  मुरम मिली हुई गिट्टी डाली गई थी जो कि लंबा समय बीत जाने के कारण पूरी तरह से उखड़ गई है और अब वह धूल बनकर लोगों की परेशानी का कारण बन रही है इतना ही नहीं सड़क की उखड़ी हुई गिट्टी वाहनों से उचटकर लोगों के घरों एवं दुकानों के अंदर भी उचट रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। हालत यह है कि प्रतिदिन ही दोपहिया वाहन सड़क पर फिसलकर चालकों को चोटिल कर रहे हंै। व्यापारी प्रेम रघुवंशी गोपाल बाघेला राहुल वाघेला विशाल शर्मा राकेश मीणा प्रकाश उपाध्याय राजू वर्मा पवन राठौड़ राकेश राठौड़ हेमंत कुमरावत अल्पेश नामदेव किशोर परमार हरि कुमरावत रवि परमार निर्मल वर्मा रघुनाथ डाबी धर्मेंद्र भी व समस्त व्यापारीगण का कहना है कि सड़क पर दिनभर धूल उड़ती रहती है बिना चेहरेे पर कपड़ा बांधे और आंखों पर चश्मा पहनना पड़ता है।


 

छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते कि कोई अप्रिय घटना न घट जाए। इतना ही नहीं उड़ती हुई धूल के कारण दुकानों में रखा हुआ सामान भी पूरी तरह से धूल में मिल जाता है और खाने में भी धूल भर जाती है 24 घंटे से ही वाहनों की आवाजाही के साथ धूल उडऩा शुरू हो जाती है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन के जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं जिसका खामियाजा नगरवासियों को उठाना पड़ रहा और लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं लोगों ने जल्दी सड़क सही कराने की मांग की है, अगर प्रशासन व अधिकारियों ने हमारी ग्राम वासियों की बात नहीं सुनी तो हम सभी ग्रामीण जन व व्यापारी गण 25 तारीख तक रोड का सुधार नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण जन 26 तारीख को व्यापारी गणों के साथ मिलकर रोड सभी मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे इसकी जवाबदारी समस्त प्रशासन की ही रहेगी हम ग्रामीण द्वारा  पेपर के माध्यम से हम ग्रामीण जन अधिकारी को यह चीज अवगत करा रहे हैं कि हमारी समस्या का समाधान करें वरना इसकी जवाबदारी प्रशासन व एमपीआरडीसी के अधिकारी की रहेगी.

 

समस्त वा व्यापारीगण -  व्यापारी प्रेम रघुवंशी गोपाल बाघेला राहुल वाघेला विशाल शर्मा राकेश मीणा प्रकाश उपाध्याय राजू वर्मा पवन राठौड़ राकेश राठौड़ हेमंत कुमरावत अल्पेश नामदेव किशोर परमार हरि कुमरावत रवि परमार निर्मल वर्मा रघुनाथ डाबी धर्मेंद्र  व समस्त व्यापारी गण ..

 

 एमपीआरडीसी के अधिकारी से बात की है उन्होंने प्रपोजल भेज दिया है दो महीने का बताया है है बाकी कल जो भी रिपेयरिंग का काम शीघ्र ही चालू कर देंगे

- अभिलाष मिश्रा , एसडीएम महिदपुर 

 

 एमपीआरडीसी के अधिकारी अशोक शर्मा से रोड के मामले में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मैं थोड़ी देर से बात करता हूं ऑफिस जाकर इसके बाद उन्होंने फोन नहीं उठाया करीब चार-पांच बार लगातार फोन लगाया.

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?