शारीरिक दक्षता के परीक्षण हेतु दौड काआयोजन

आत्म विश्वास बढाने व सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन



सीहोर।  पी. जी. कालेज मैदान मे आर्मी भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परिक्षण हेतु दौड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवास भोपाल कॉरिडोर के सी. एस.आर.मैनेजर उमा शंकर पांडेय व खेल प्रशिक्षक प्रभात मेवाडा (गोलु सर) ने श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव जी के मार्गदर्शन व याता यात प्रभारी देव नारायण पान्डेय एवं शशिकांत शर्मा के संरक्षण मे किया गया। उमा शंकर पान्डेय ने युवाओ को संबोधित करते हुवे बताया की आज आप की आर्मी भर्ती पूर्व शारीरिक दक्षता की परीक्षा के साथ गलतीयो मे सुधार के साथ सिख लेने का समय है आप सभी बुरे ब्यसनो से बचे व अपने लक्ष्य पर धयान केन्द्रित कर सफल होवे। याता यात प्रभारी ने बिना बिमा व् बिना लायसेंस वाहन का उपयोग न करेने के साथ सड़क पर सांकेतिक निशान के हिसाब से बरती जाने वाली सावधानी के साथ हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों की सपथ दिलवाई। याता यात नियम विशेषज्ञ शशिकांत शर्मा व मैजिक बस पी. सी मधुसूदन बडोलिया, कैलाश राठौर ने दुर्घटना के प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा के साथ बचाव के उपाय सुझाए व उपस्थित लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की । कम्पनी प्रबंधन के परियोजना संचालक आशीष थिटे ,महाप्रबंधक  किरण बाबू ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य सी. एस. आर. के माध्यम से खेल,दौड और प्रतियोगिता आयोजित कर, युवाओ को पुरस्कृत कर  सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सचेत कर जागरूकता लाना है ताकि देश मे प्रतिभावो की रक्षा किया जा सके  इस मौके पर उपेन्दर परमार, दुश्यन्त छोकर, शैलेन्द्र चौहान, संजय वर्मा, आरती व् सभी सम्माननीय  उपस्थिति थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?