20 वर्ष तक माफियाओं ने किया कब्जा, भूमाफिया कहते थे जेसीबी बुलाकर जिंदा गाड़ देंगे, प्रशासन ने बुलवाई जेसीबी फिर हुआ क्या ? 


देवास। शहर के एक छोर पर कालुखेड़ी निवासी विक्रमसिंह सिसौदिया की लगभग 8.5 बीघा जमीन सरदार गैंग के सलीम, हाफिज आदि लोगों ने लगभग 20 वर्षों से कब्जा कर रखी थी जिसके लिए विक्रमसिंह ने कोर्ट तक के दरवाजे खटखटाये और वहां से केस भी जीत गये। बावजूद माफियाओं के हौंसलें इतने बुलंद थे कि उन्होंने कब्जा नही छोड़ा। विक्रमसिंह ने कई विभागों और पुलिस प्रशासन के चक्कर भी लगायें लेकिन उन्हें उनका अधिकार न मिल सका। माफियाओं ने उक्त जमीन पर कब्जा कर पोल्ट्र फार्म डाल रखा था । साथ ही इस स्थान पर वे कई अवैध कार्य भी करते थे। हालांकि पुलिस ने इन माफियाओं को लिस्टेड गुण्डा बताया है। लेकिन ये कब से लिस्ट में है यह नही बताया। किसान विक्रमसिंह अपनी जमीन पाकर बहुत खुश हुए और उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद किया। 


पुलिस ढूंढ रही सरदार गैंग के गुण्डों को 
सरदार ग्रुप के माफियाओं के पहले ही कई अपराध पंजीकृत हैं वहीं इन पर विभिन्न धाराओं पर केस दर्ज होने से जिलाबदर और रासुका जैसी कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है। साथ ही किसान की जमीन हथियाने पर भी पुलिस ने पहले ही अपराध पंजीकृत किया जा चुका है। अब पुलिस इन अपराधियों की धरपकड़ में सक्रिय हो गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बतायें जा रहे हैं। साथ किसान को इन लोगों से सुरक्षा मुहैया कराने के भी संबंधित थाना को निर्देशित किया गया है। 


संयुक्त कार्यवाही में गिराया पोल्ट्री फार्म का ढांचा 
करीब 4 बजे एसडीमएम अरविंद चौहान, सीएसपी अनिल राठौर, डीएसपी किरण शर्मा थाना प्रभारी बीएनपी तारेश सोनी,  थाना सिविल लाइन फोर्स आदि मौके पर पहुंच गये। साथ बुलडोजर के माध्यम से अवैध कब्जा की गई जमीन पर बने पोल्ट्री फार्म को ध्वस्त किया। इसके कुछ समय बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। 


पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने किया लोगों से माफियाओं की जानकारी देने का आग्रह 
पुलिस अधीक्षक ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार विक्रमसिंह की सहायता पुलिस और प्रशासन ने की है उसी प्रकार किसी भी प्रकार के माफिया को बक्शा नही जायेगा। आम जनता को परेशान करने वाले की अब खैर नही है। उन्होंने जनता से आग्रह भी किया कि यदि कोई माफिया अथवा गुण्डा किसी आम नागरिक को परेशान करता है तो नागरिक हमें उस माफिया की शिकायत हमें करें, हम उन कार्यवाही करेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?