अनुष्का ने जीता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज एशिया कप, बिजवाड चौराहे पर स्वागत


अनिल उपाध्याय
खातेगांव/देवास
अंतरराष्ट्रीय बॉल बेडमिंटन इंडो नेपाल कि टेस्ट सिरिज एशिया कप 2019,20,मे भारत की टीम मे शामिल होकर एक छोटे से क्षेत्र पानीगांव कि बेटी अनुष्का तिवारी पिता चन्द्रशेखर तिवारी ने सिरिज को 3-0 से जीत कर भारत का परचम लहराया यह सिरिज पूर्वी चंपारन मोतीहारी बिहार के तत्वधान में दिनांक 22 23 दिसंबर 2019 को थी अनुष्का तिवारी पहले भी तीन बार राष्ट्रीय स्तर बॉल बेडमिंटन तमिलनाडु, इम्फाल(,मणिपुर )व भिलाई (छत्तीसगढ़ )खेल चुकी हैं इस अवसर पर मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन संघ फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक सीरिय, महासचिव योगेश बघेल ,तथा जिला बाँँल बैडमिंटन संघ के सचिव रंजीत गौड़ ,अध्यक्ष चंद्रशेखर मालवीय, व मध्य प्रदेश बाँँल बैडमिंटन जिला देवास के सचिव योगेश जाट ,द्वारा अनुष्का को बधाई दी गई इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सिरिज एशिया कप जीत कर अपने गांव बिजवाड पानीगाँव पहुंची अनुष्का तिवारी बिजवाड चौराहे पर सरपंच विक्रम सिंह गौड़ रामभरोस जयसवाल जीवन परिहार अखिलेश पंचोली पत्रकार दीपक शर्मा उमेश पंचोली दीपक पंचोली निलेश चौधरी गोपाल अग्रवाल दीपक बडोनिया दिलीप सुराणा दिलीप जायसवाल गंगा प्रसाद वर्मा विवेक तिवारी गौरव पाटीदार गोविंद गर्ग सहित क्षेत्र वासियों ने आतिशबाजी कर मुंह मीठा करा कर बधाई व शुभकामनाएं दी इस विषय पर जब मीडिया ने अनुष्का से चर्चा की अनुष्का तिवारी ने बताया कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मैं एक छोटे से गांव से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से टीम में शामिल होकर खेली और जीत हासिल की हमने वहां पर अपने भारत का नाम रोशन किया


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?