जयदुर्गा भजन मण्डल ने रातभर भजन-कीर्तन कर की नववर्ष की अगवानी


देवास। जयदुर्गा भजन मण्डल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नववर्ष की शुभ बेला पर ग्राम मेंढकीचक में संस्थापक भेरूलाल पटेल व उनके सहयोगी भजन प्रेमियो द्वारा भजन-कीर्तन रात्रि 8 से प्रात: 4 बजे तक किया गया। कार्यक्रम में देवास शहर एवं आसपास के प्रसिद्ध भजन गायको ने हिस्सा लिया। भजन कीर्तन के दौरान भोजन, नाश्ता एवं चाय की व्यवस्था ठा. बापूसिंह, हटेसिंह सहित अन्य सदस्यो का रहता है। मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचतालाब, नागपुर, मजदूर, कुदाना, एनाबाद, सिंगावदा, अंबामोडिय़ा सहित दूर-दूर से भजन गायक कार्यक्रम में आकर प्रस्तुति देते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर सुभाष शर्मा व मप्रलि संघ के प्रांताध्यक्ष एसएस राजपूत ने आए हुए कलाकारो को प्रमाण पत्र व सरस्वती चित्र देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य वादन पं. राधेश्याम बैरागी, बलराम बैरागी, हरिशंकर राठौड़, छतरसिंह राठौड़ हार्मोनियम वादक रहे व वादन के मुख्य उस्ताद सुभाषचंद्र जोशी सहित अन्य कलाकार वादको द्वारा अति उत्कृष्ट कला कि प्रस्तुति दी। भजन कीर्तन में मुख्य भजन गायक भेरूलाल सुभाष जोशी, राधेश्याम गुरू, बलराम गुरू, मदनलाल, पुंजीराज जी, प्रभुलाल पटेल, संतोष पटेल, रमेश पटेल, संतोष राठौर आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी। 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?