जिला अस्पताल में तीन माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की सेवाए प्रारंभ 





देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि जिला अस्पताल में विगत तीन माह से बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं मरीजो को उपलब्ध नही हो पा रही थी। 1 जनवरी 2020, बुधवार से अस्पताल की नई सोनोग्राफी मशीन की सेवाएं पुन: प्रारंभ हो गई। जिला अस्पताल में सोनो लॉजिस्ट डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि मशीन चालू होने के बाद बुधवार दोपहर तक करीब 10 मरीजो की जाँच हो चुकी है। मरीजो को मशीन शुरू होने की जानकारी नही होने से अभी तक इतने ही मरीज अस्पताल जाँच कराने के लिए आए थे। जैसे-जैसे मशीन शुरू होने की जानकारी मरीजो को लगेगी। वैसे-वैसे मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी होने लगेगी। डॉ. चौहान ने बताया कि हम मरीजो को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैय्या करा सके, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। हमारी ओर से मरीजो को जाँच में किसी प्रकार की समस्याए नही होगी। समिति के विनोदसिंह गौड़ एवं अनुप दुबे ने बताया कि मशीन चालू होने से जिला अस्पताल में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज जाँच से लाभांवित होंगे। नववर्ष में नई सोनोग्राफी मशीन शुरू होने पर समिति के विजयसिंह तंवर, रफीक पठान, सुभाष वर्मा पह., छोटू बारोड़, सुनीलसिंह ठाकुर आदि ने नागरिको की ओर से जिला प्रशासन एवं जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार माना व बधाई दी।  




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?