प्रभारी मंत्री शर्मा ने नगर परिषद खिरकिया के विकास कार्यो का किया लोकार्पण




खिरकिया:- प्रदेश के जनसम्पर्क, विधि विधायी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी, विमानन, धामिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री पी.सी. शर्मा नगर परिषद खिरकिया के पाँच साल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित विकास कार्यो के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर खिरकिया शहर में स्टेडियम एवं बस स्टेण्ड बनाने की मांग पर मंत्री शर्मा ने कहा कि वे शासन स्तर से खिरकिया में स्टेडियम एवं बस स्टेण्ड निर्माण के लिये स्वीकृति दिलवायेंगे। उन्होने कलेक्टर एस. विश्वनाथन एवं एसडीएम व्ही.पी. यादव को दोनों निर्माण कार्यो के लिये जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री शर्मा ने प्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में 12 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा विजन डाक्युमेन्ट जारी किया गया है, जिसमें 2025 तक प्रदेश के विकास की सम्पूर्ण योजना बताई गई है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से अनेक उद्योगपति प्रदेश में अपने उद्योग लगाने के लिये तैयार हुए है। इन उद्योगों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा विकास की गति बढ़ेगी। उन्होने कहा कि खिरकिया में किस तरह के उद्योग लगाये जा सकते है, इस संबंध में जिला प्रशासन प्रस्ताव तैयार करें। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि खिरकिया शहर में जितने विकास कार्य पिछले चार साल में नहीं हो पाये वे विगत एक साल में हुए है। उन्होने शहर वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नया साल 2020 पहले से भी बेहतर होगा। प्रभारी मंत्री शर्मा ने नगर परिषद के पाँच वर्ष पूर्ण होने पर नगर परिषद अध्यक्ष यशोदा दुर्गादास पाटिल के कार्यकाल की प्रशंसा की। 

 इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  शर्मा सहित अन्य अतिथियों द्वारा नगर परिषद खिरकिया द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में कराये गये लगभग 9 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?