खालवा विकासखंड के दूरस्थ वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे


खालवा:- खालवा विकासखंड के दूरस्थ वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि ये शिविर 5 फरवरी बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में, 8 फरवरी शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आषापुर, 9 फरवरी रविवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र गुलाई में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में कैंसर, मधुमेह, हाईपरटेंषन, लेप्रोसी, ट्यूबर क्लोसिस की स्क्रीनिंग, एच.आई.व्ही. जांच एवं एस.टी.आई. कॉउंसलिंग एवं दवा वितरण, कुपोषण एवं गंभीर कुपोषण अंतर्निहित चिकित्सकीय कारणों जैसे सेरिब्रल पाल्से , ईपिलेप्सी , कॉर्डिनेट डिसीज एवं कंजानाइटल डिसिस , बाल्यकालीन क्षय रोग की पहचान एवं आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित बीमारियों का चिन्हांकन, उपचार एवं रेफर किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. नितिन कपूर, डॉ शैलेन्द्र कटारिया, शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ राकेष खेडे़, आरबीएसके डॉ. शैलेन्द्र राठौर व डॉ. शीतल शर्मा, एन.आर.सी. खालवा व रोशनी की पोषक प्रशिक्षक, एसटीआई कन्हैयालाल भालेराव, आई.सी.टी.सी. सलाहकार जितेन्द्र प्रजापति, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एल.एस. नरवरिया, एम.एस. श्रीवास्तव, जे.एन.मीणा तथा संबंधित स्वास्थ्य संस्थओं के महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता व सुपरवाईजर अपनी सेवायें देगे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?