कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की अपील



खंडवा:- कोरोना वायरस प्राणघातक है जो कि चीन में तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में भी इस बीमारी के आने का खतरा है। विश्व  स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से कुछ सावधानियां बरते को कहा है। किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ कोल्डडिंक्स आइस क्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचे।  स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को साबुन या गरम पानी से धोये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने नागरिकों को समझाइष दी है कि खाँसते व छींकते समय नाक और मुहँ पर रूमाल रखे। उन्होंने अपील की है कि संभावित संक्रमित रोगी के सम्पर्क में न आये, उससे हाथ न मिलाये तथा गले भी न लगाये। 

  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुकाम, लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होना है इस प्रकार लक्षण होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर समपर्क करें। उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस से आवश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। सभी निजी नर्सिंग होम और सभी विकासखंड अधिकारियों कोरोना वायरस के प्रति सतर्क और आवष्यक सुविधा उपलब्ध कराने को कहां गया है। सभी बीएमओ को अपनी-अपने क्षेत्र की स्वास्थ्य संस्थाओ में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्टॉफ को कोरोना वायरस की जानकारी दी गई और सकर्त रहने को कहा गया है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?