अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर


देवास।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर संस्था फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं जुजित्सु  संघ मध्य प्रदेश द्वारा न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल आवास नगर देवास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के  उपलक्ष्य में बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट सिहान विजेंद्रखरसोदिया , प्रेम परमार रोहिणी कलम, रश्मि कलम, सुरेश खरे, वैदेही शर्मा ,रेणुका कलम, अनिकेत चौधरी, ऋषभ त्रिवेदी, पूर्णिमा पवार, द्वारा बालिकाओ एवं महिलाओं को आत्मरक्षा तमक विधा जु-जित्सु खेल की टेक्निक सिखाते हुए खाली हाथ अपनी रक्षा करना ,सिक्स सेंस ,देखने का नजरिया, गुड टच बैड टच ,एवं क्लिप पेन कॉपी कंपास मोबाइल बैग दुपट्टा आदि वस्तुओं को किस प्रकार से हथियार बनाकर उपयोग किया जा सकता है इस बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य  अतिथि राजेश  बंसल  मुख्य महाप्रबंधक बैंक नोट प्रेस देवास एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक सिंह संचालक न्यू एरा हाई सेकेंडरी स्कूल देवास विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच एवं सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट सिहान विजेंद्र खरसोदिया विशेष अतिथि प्राचार्य  मिथुन विश्वास एवं सह संचालक  सुनील वाजपेई  कमल चौहान महासचिव श्रम कल्याण केंद्र निधि समिति प्रेम परमार आदि के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में 250 महिला एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन आयोन चक्रवर्ती द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार अविनाश भारती खेल शिक्षक न्यू एरा हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा माना गया।  सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप के बाद संस्था फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया द्वारा स्पोर्ट्स प्रमोशन इवेंट द्वारा कबड्डी खेल का भी आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल की बालिकाऐ  चैंपियन बनी वहीं बालक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर मुखर्जी नगर के खिलाड़ी चैंपियन बने। 



 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?