ग्रामीण सड़कों पर ठेकेदार कर रहे घटिया काम ! निर्माण के बाद ही फटने लगी सड़कें

राहुल परमार, देवास।


वैसे तो ग्रामीण विकास देश उन्नति की रीढ़ माना जाता है। लेकिन विकास निर्माण को मजबुत करने में जिन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है वो ही इस रीढ़ को तोड़ने में लगे हैं। हम बात कर रहे हैं उज्जैन रोड़ से लगे ग्राम पंचायत क्षेत्र नागूखेड़ी की । यहां उज्जैन रोड़ से मुंगावदा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण इन्दौर के एक ठेकेदार राजेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था। उक्त सड़क में रोड़ निर्माण किया जा रहा है या पैचवर्क किया जा रहा है। यह या तो ठेकेदार जानता है या फिर मध्यप्रदेश ग्राम सड़क योजना विभाग । लाखो रुपयों की  लागत से निर्मित इस सड़क पर ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा किये निर्माण पर गंभीर आरोप लगाए है।  



मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई इस सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार घटिया निर्माण करने के गंभीर आरोप लगाये गए हैं। सड़क उज्जैन रोड़ से प्रारंभ होते ही अच्छी दिखाई देती है लेकिन थोड़ी दूरी तय करने के बाद रोड़ अपनी पुरानी स्थिति में आ जाता है। रोड़ से कुछ दूरी के बाद नवनिर्मित डामरीकृत सड़क पैचवर्क में परिवर्तित हो जाती है । ऐसे में यह समझ पाना अत्यंत ही कठिन है कि रोड़ का नवनिर्माण हो रहा है या फिर रोड़ पर पैचवर्क चल रहा है। 
रोड़ के गांव तक पंहुचने तक तीन पुलिया भी रास्ते में आती हैं। उक्त तीनों पुल पुराने होकर कमजोर भी हैं। निर्माणकर्ता ठेकेदार ने उक्त तीनों पुलों के दोनों ओर दीवारें बनाकर नवीन रुप दे दिया है। यहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त तीनों पुलों को नया बताकर ठेकेदार ने अधिकारियों से सांठगांठ करके भ्रष्टाचार किया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की है। 


निर्माण के कुछ माह में ही फटने लगा सीमेंट का रोड़ 
इस रोड़ के अतिरिक्त ग्राम मुंगावदा में भी एक सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण हाल ही में हुआ है। जिसके सोल्डर रोड़ से अलग होने की स्थिति में हैं। रोड़ में कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं जबकि रोड़ निर्माण को कुछ ही समय हुआ है। इससे स्पष्ट है कि रोड़ निर्माण की गुणवत्ता ठेकेदार द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि समय रहते इस समस्या का हल नही निकाला गया तो वे उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। 



मनोज चौधरी की विधानसभा का है मामला, लोक निर्माण मंत्री भी इसी जिले से 
विधानसभा चुनाव में हाटपिपल्या से नेवरी के मध्य एक मार्ग ने चुनाव के समीकरण बदल दिए थे। क्या विधायक मनोज चौधरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले इस घटिया निर्माण के विरुध्द एक्शन लेंगे ? यहां तक प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा भी देवास जिले की विधानसभा सोनकच्छ से ही विधायक हैं। जब सरकार के मंत्रियों की करीबी विधानसभाओं में ही विकास के यह हालात हैं तो अन्य क्षेत्रों में सरकार से जनता क्या अपेक्षा करेगी ? 
इस संबंध में जब मध्यप्रदेश ग्राम सड़क योजना के अधिकारी दुबे से बात करना चाही तो उन्होंने फोन पर कहा कि वे अभी बाहर हैं। सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति स्पष्ट करेंगे। वहीं संबंधित ठेकेदार ने फोन उठाना उचित नही समझा। 


और भी कई क्षेत्रों में ठेकेदार कर रहे हैं निर्माण कार्य
उक्त ग्राम पंचायत के अलावा भी जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में उक्त ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। क्या अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के घटिया निर्माण किये जा रहे है ? इस विषय में एक बात तो स्पष्ट है कि यदि ठेकेदार इस प्रकार के घटिया निर्माण कर रहे हैं तो इसमें विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण संलीप्तता हो सकती है। आखिर किन कारणों से विभाग के इंजिनियर और अधिकारी ग्रामीण विकास में घटिया निर्माण का बड़ा भ्रष्टाचार होने दे रहे हैं? 


 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?