अखिल भारतीय बलाई महासंघ इकाई  ने नगर में स्वच्छता मित्रों को बांटे मास्क और धूप से बचने को गमछे

अखिल भारतीय बलाई महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मनोज परमार के निर्देश पर हाटपीपल्या इकाई ने आज दूसरे चरण में सफाई मित्रो को मास्क और गमछे प्रदान किए



जंहा मनोज परमार इंदौर में प्रतिदिन हजारों श्रमिकों को रोज अन्नदान कर रहे हैं वही उनके निर्देश पर देशभर में बलाई महासंघ द्वारा इस संकट की घड़ी में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर, गमछे आदि वितिरित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत सी एम ओ साहब मोहम्मद अशफाक खान जिन्होंने इस महामारी से हाटपीपल्या को उबारने में अथक प्रयास किए। विजय धूलिये इंजीनियर साहब,दिलीप धुर्वे जमादार,संजय सराठे, पप्पू दरबार पानी प्रभारी,सुरेंद्र पटेल स्वच्छता प्रभारीआदि उपस्थित रहें।
दूसरे चरण का नेतृत्व परमानंद पिपलोदिया , डॉ सत्येंद्र सौलंकी नानुखेड़ा तहसील उपाध्यक्ष,सपना मालवीय अखिल भारतीय बलाई महासंघ तहसील अध्यक्ष ने किया।अशोक पांचाल तहसील अध्यक्ष,सचिन सरकार नगर उपाध्यक्ष,संतोष मालवीय, जीवन सीटोला शिक्षक, गोविंद सोनेर शिक्षक, राजेश चक्रवर्ती शिक्षक,गब्बर सिंह चौहान,विष्णु मालवीय, निकिता मालवीय, पवन मालवीय, राधेश्याम परमार,आदि उपस्थित रहें। आभार मनोज मालवीय युवा जिला उपाध्यक्ष ने माना।


------------------------------------------------------------------


For Latest Updates Join Our Whatsapp Group 


https://chat.whatsapp.com/BZAuWqrHfhIIdQXKWBqhFS


--------------------------------------------------------------------



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?